बहराइच में नेपाल-भारत सीमा पर तस्कर सलीम दर्जी को गिरफ्तार कर दो करोड़ रूपये की 6 किलो चरस बरामद attacknews.in

बहराइच,15 जून । उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रुपैईडीहा में भारत-नेपाल सीमा पर मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से छह किलोग्राम चरस बरामद की,जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब 02 करोड़ रुपए आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि जिले में अपराध एवं अपराधियों की रोक थाम के सिलसिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत में एसएसबी की 42वी वाहनी कंपनी तथा थाना रुपईडीहा के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 652/14 से करीब 200 मीटर भारतीय क्षेत्र से नेपाल के बाके जिले के नदई गांव निवासी तस्कर सलीम दर्जी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से छह किलोग्राम चरस बरामद की

छह महीने में दस लाख यूजर्स के आंकड़े को छू चुका है ‘डिजीबाक्स’,यह देश का पहला स्वदेशी क्लाउड स्टोरेज सर्विस प्रदाता ऑनलाइन वर्क से जुड़े व्यक्तियों के लिए बेहतरीन स्टोरेज विकल्प प्रदान करता है attacknews.in

लखनऊ 15 जून । देश का पहला और एकमात्र स्वदेशी सार्वजनिक क्लाउड स्टोरेज डिजीबाक्स लोकप्रियता के नये आयाम स्थापित कर रहा है और लांच होने के पहले छह महीने में इसके दस लाख से अधिक यूजर्स हो चुके है।

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने पिछले साल दिसम्बर में इस प्लेटफार्म को लॉन्च किया था।

देश का पहला स्वदेशी क्लाउड स्टोरेज सर्विस प्रदाता ऑनलाइन वर्क से जुड़े व्यक्तियों के लिए बेहतरीन स्टोरेज विकल्प प्रदान करता है जो अपने व्यक्तिगत और कारोबार से जुड़े डेटा को स्टोर करना चाहते हैं।

डिजीबॉक्स की क्लाउड सर्विस को मात्र 30 रुपये प्रति महीने पर लिया जा सकता है।

इसमें यूज़र्स को पांच ट्रिलियन बाइट (टीबी) की स्टोरेज मिलती है जबकि अधिकतम 10 गीगा बाइट (जीबी) तक की फाइल को अपलोड किया जा सकता है।

इस प्लेटफार्म से जीमेल को भी कनेक्ट किया जा सका है।

इसके अलावा डिजिबॉक्स की मुफ्त सेवा में उपभोक्ता को 20 जीबी की स्टोरेज मिलेगी और अधिकतम 2 जीबी तक की फाइल को अपलोड करने का मौका मिलता है।

साथ ही 999 रुपये वाले प्लान में 50 टीबी तक की स्टोरेज मिलेगी और फाइल अपलोड करने की अधिकतम साइज 10 जीबी होगी।

अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि अपने ”स्वदेशी” दर्शन के अनुरूप, डिजीबॉक्स एंड्रॉइड, आईओएस और एक डेस्कटॉप संस्करण में भी उपलब्ध है जो आठ भारतीय भाषाओं में कार्य करता है।

डिजीबॉक्स ने देश भर में फैले 700 मिलियन भारतीय इंटरनेट उपभोक्ताओं की सहूलियतों के लिए अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी क्लाउड स्टोरेज सर्विस लॉन्च करने की भी योजना बनाई है।

एक अध्य्यन के मुताबिक 23 वर्ष की औसत आयु वाले भारतीय युवाओं के लिए मोबाइल से सेल्फी क्लिक करना और वीडियो बनाना अब रोज का काम है, ऐसे युवा एक दिन में कम से कम 7 बार सेल्फी क्लिक करते हैं।

त्योहारों और विशेष अवसरों पर यह संख्या 100 तक भी चली जाती है।

ऐसे में धड़ाधड़ फोटो और विडियो के चलते देश में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए स्टोरेज की समस्या आती है और ऐसे समय में भारत में मुफ्त या सस्ती स्टोरेज़ की मांग लगातार बढ़ रही है।

क्लाउड स्टोरेज सेवाओं के प्रमुख सर्विस प्रदाताओं में से एक डिजीबॉक्सएक्स एकमात्र ऐसा प्लेटफॉर्म है अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त स्टोरेज समाप्त करने के साथ, प्रति दिन महज 1 रूपए की दर से 100 जीबी की स्टोरेज और सभी यूजर्स के लिए 20 जीबी तक का मुफ्त स्टोरेज प्रदान करता है।

श्री अमिताभ कांत कहते है कि मात्र छह महीनों में 10 लाख लोगों की जिंदगी को छूना खासकर किसी बूट स्ट्रैप्ड फर्म के लिए, वाकई एक उल्लेखनीय उपलब्धि है । डिजीबॉक्स ने काफी अच्छी प्रगति की है और इस स्तर तक पहुंचने के लिए काफी सूझबूझ भरे कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ के हमारे संकल्प को पूरा करने के लिए ऐसी और अधिक घरेलू तकनीकों की आज के समय में आवश्यकता है। जैसे-जैसे वैश्विक तकनीक सीओएस मुफ्त में सार्वजनिक क्लाउड एक्सेस प्रदान करने में आनाकानी कर रही हैं वहीं डिजीबॉक्स अपने किफ़ायती मूल्य और मुफ्त स्टोरेज सुविधा के साथ देश और दुनिया के लिए क्लाउड स्टोरेज का एक बेहतरीन विकल्प देने को तैयार है।

डिजीबॉक्स के सीईओ अर्नब मित्रा ने एक मिलियन सब्सक्राइबर हासिल करने के अवसर पर कहा “ हम सब मिलकर अपने देश के लोगों के लिए एक डिजिटल स्टोरेज सुविधा का निर्माण करना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य आठ अन्य भारतीय भाषाओं में क्लाउड स्टोरेज सेवाओं के क्षेत्र में आसान, व्यापक और किफ़ायती समाधान प्रदान करना है। हमें विश्वास है कि हम इस साल के अंत तक दो मिलियन यूजर्स तक पहुंचेंगे। अन्य प्रमुख क्लाउड स्टोरेज प्रदाताओं द्वारा मुफ्त स्टोरेज को बंद करना हमारे लिए एक बड़ा अवसर है। ”

बहनजी की बहुजन समाज पार्टी के होने वाले हैं टुकड़े-टुकड़े,11 बागी विधायकों को एक ओर विधायक का साथ मिलने के बाद नई पार्टी का गठन होने जा रहा है attacknews.in

लखनऊ 15 जून ।अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बनते माहौल के बीच प्रदेश में राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है। इस बीच मायावती की बसपा बड़ी टूट की तरफ है। बागी विधायको ने नई पार्टी बनाने की तैयारी कर ली है। फिलहाल 11 विधायकों का साथ मिल चुका है। एक और विधायक मिलते ही नई पार्टी बन जाएगी। वहीं, बसपा के कुछ निलंबित विधायकों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की है जिससे उनके सपा में जाने को लेकर कयास शुरू हो गए।

पार्टी के बागी विधायक असलम राइनी के अनुसार बसपा के बागी विधायक नई पार्टी बनाएंगे।निष्कासित लालजी वर्मा नई पार्टी के नेता होंगे। नई पार्टी बनाने के लिए 12 विधायकों की जरूरत है।एक और विधायक का साथ मिलते ही नई पार्टी का ऐलान कर दिया जाएगा।

इससे पहले बसपा से बगावत करने वाले विधायकों ने मंगलवार की सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की तो विधायकों के सपा में जाने की चर्चा होने लगी। इनकी राह में दल बदल कानून का रोड़ा है। इसके लिए पहले विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपना पड़ेगा।

सपा के रणनीतिकार चाहते हैं कि विधान परिषद चुनाव से पहले किसी तरह की बाधा ना आए। संभावना है कि विधान परिषद चुनाव के बाद ही अगला कदम आगे बढ़ाएंगे। बसपा विधायकों का समर्थन मिलने के बाद समाजवादी पार्टी 3 विधान परिषद सदस्य आसानी से जिता लेगी।

मायावती ने अपने दो विधायकों राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को पिछले हफ्ते पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसी के बाद बागी विधायकों की गतिविधियां अचानक तेज हो गईं।

इन पर आरोप है कि पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे। दोनों ही बसपा सुप्रीमो मायावती के काफी करीबी थे। पिछले विधानसभा चुनावों के बाद से अब तक मायावती 11 एमएलए पार्टी से निकाल चुकी हैं।

मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी ऑफिस से दिनदहाड़े करोड़ों का सोना,नगदी लूट फरार 4 बदमाशों में से गिरफ्तार 2 से 22 किलो से अधिक साेना और ₹5 लाख बरामद attacknews.in

गंगानगर, 15 जून । राजस्थान में चुरु के कोतवाली थाना क्षेत्र में कल मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से दिनदहाड़े करोड़ों का सोना और नगद राशि लूट कर फरार हुए चार बदमाशों में से दो को हरियाणा के हिसार जिले में गिरफ्तार करके उनसे लूटे गये 22 किलो से अधिक साेना और पांच लाख रुपये बरामद कर लिये गये हैं।

चूरु के पुलिस अधीक्षक नारायणराम टोगस ने आज दोपहर प्रेस वार्ता में इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि लुटेरों से पिस्तौल, दो चाकू, चोरी के दो मोटरसाइकिल और वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गयी है।

चूरू जिला पुलिस के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है।

जिसमें करोड़ों की लूट करने वाले कुछ ही घंटों में पकड़े गए।

लूटे गए सोने की कीमत करीब 12 करोड रुपए आंकी जा रही है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को अपरान्ह करीब तीन बजे चूरू के रिलायंस मॉल एवं बाबा रामदेव मंदिर के नजदीक भीड़भाड़ वाले इलाके में मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर करोड़ों का सोना और नगद राशि लूट कर फरार होने वाले चार बदमाशों में से दो को कल देर शाम हरियाणा के हिसार से लगभग 50 किमी दूर सिरसाला चौक में काबू कर लिया गया।

श्री टोकस ने बताया कि उनकी शिनाख्त अनीश ठाकुर निवासी मोहाली (पंजाब) और शादाब निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

इनके पास से 22 किलो से अधिक मात्रा में लूटा हुआ सोना और पांच लाख रुपये की नकदी मिली है।

बदमाशों द्वारा वारदात में इस्तेमाल किए गए दो आधुनिक लोडेड पिस्तौल और दो चाकू बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि फरार हो जाने वालों में एनएसजी का एक बर्खास्त कमांडो रणजीत फौजी निवासी पटियाला (पंजाब) और उसका साथी अमजद निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)हैं।

इन चारों का संबंध एक अंतराज्यीय अपराधिक गिरोह से है।

इसका सरगना बर्खास्त एनएसजी कमांडो रणजीत सिंह है।

इन बदमाशों पर हत्या लूट डकैती के दो दर्जन से अधिक प्रकरण विभिन्न राज्यों के पुलिस थानों में दर्ज हैं।

पिछले वर्ष नवंबर और इस वर्ष मार्च में इस गिरोह ने 80 और 50 लाख की लूट एवं डकैती की थी।

रणजीत और अमजद की धरपकड़ के लिए राजस्थान पुलिस हरियाणा और पंजाब पुलिस से संपर्क बनाए हुए हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस को भी सतर्क किया गया है।

श्री टोकस ने बताया कि इस गिरोह का एक सदस्य लगभग दो महीने पहले ट्रक लेकर चूरु आया था।

उसे अचानक कुछ रुपयों की जरूरत पड़ी।

तब वह इस गोल्ड कंपनी के ऑफिस में सोने की अंगूठी बेचने अथवा गिरवी रखने के लिए गया था।

तभी उसने देख लिया था कि कंपनी के ऑफिस में कर्मचारी किस तरह काम करते हैं।

कहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और यहां सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं है।

तब से इस व्यक्ति के दिमाग में इस ऑफिस को लूटने की योजना बन रही थी।

उसी ने गिरोह के सरगना को इसके बारे में बताया।

सरगना रणजीतसिंह ने अंबाला में अपने इन तीन साथियों को इकट्ठा किया और लूट की योजना बनाई।

उन्होंने इस वारदात के खुलासे को राजस्थान-हरियाणा पुलिस के बेमिसाल अंतराज्यीय तालमेल उपलब्धि भरा परिणाम बताया।

उन्होंने बताया कि घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस को कुछ टेक्निकल ऐड मिल गए, जिससे बदमाशों की लोकेशन हिसार में प्रदर्शित हुई।

उन्होंने तुरंत ही हिसार के पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया।

लोकेशन के आसपास के सभी मार्गों और मुख्य स्थलों पर हरियाणा पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर दी गई।

चूरू पुलिस की टीम बदमाशों के पीछे लगी हुई थी।

देर शाम को बदमाशों की कार को सिरसला चौक के पास काबू कर लिया गया।

जहां दो पकड़े गए और दो फरार हो गए।

उन्होंने हिसार के पुलिस अधीक्षक की भी जमकर तारीफ की।

चूरू जिला पुलिस की भी मुक्त कंठ प्रशंसा करते हुए एसपी ने कहा कि यह चूरू पुलिस के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार राजस्थान पुलिस के महानिदेशक एमएल‌ लाठर ने हरियाणा पुलिस महानिदेशक से बात कर इन बदमाशों को काबू करने में दिए सहयोग के लिए आभार जताया।

उन्होंने हिसार पुलिस की सराहना की।

मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र को छोड़ शेष तीन प्रतिबंधित राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों की सीमाओं पर बसों का आवागमन प्रारंभ attacknews.in

भोपाल 15 जून ।परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण कारण बसों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित चार राज्यों में से महाराष्ट्र को छोड़कर राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों की सीमाओं पर बसों का आवागमन प्रारंभ कर दिया गया है। महाराष्ट्र की सीमा पर बसों का आवागमन फिलहाल 22 जून तक प्रतिबंधित रखा गया है।

मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इन राज्यों में आवागमन 15 जून तक के लिए प्रतिबंधित किया गया था। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर 3 राज्यों से प्रतिबंध हटा लिया गया है ।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के आधार पर 22 जून के बाद बसों के संचालन पर निर्णय लिया जा सकेगा।

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक

भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय मे मंत्रि-परिषद की बैठक हुई।

बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में प्रदेश में किसानों से उपार्जित 37 लाख 26 हजार मी.टन धान की मिलिंग के लिए राज्य में मिलिंग की गति में तेजी लाने के लिए तथा इस वर्ष की विशेष परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में मिलिंग की मान्य दर 50 रूपये प्रति क्विंटल के साथ अपग्रेडेशन राशि मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन एवं भारतीय खाद्य निगम को चावल परिदान के विभिन्न विकल्पों अनुसार केवल खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 मिलिंग के लिए 50 रूपये से 200 रूपये प्रति क्विंटल तक देने का निर्णय लिया गया। सीमावर्ती राज्य के जिलों से भी इच्छुक मिलर्स से उक्त शर्तों पर मिलिंग कराने का निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि निजी क्षेत्र में धान के उद्योग लगाने तथा इथेनाल बनाने के लिए नीति निर्धारित की जायेगी।

60 करोड़ रूपये राहत राशि वितरण का अनुमोदन

मंत्रि-परिषद ने राज्य शासन समन्वय में मंत्रि-परिषद निर्णय की प्रत्याशा में 26 अप्रैल 2021 को 6 लाख 9 हजार अनुमोदित शहरी पथ विक्रेताओं में से प्रत्येक पथ विक्रेता को कोविड-19 के दौरान आजीविका प्रभावित होने पर 1000 रूपये का अनुदान उपलब्ध कराने के मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये निर्णय का अनुसमर्थन किया। प्रदेश के 6 लाख 9 हजार पथ विक्रेताओं का यह अनुदान वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट से कार्यालय राहत आयुक्त द्वारा आवंटन आदेश 23 अप्रैल 2021 द्वारा संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास को 60 करोड़ रूपये बीसीओ कोड में अंतरित की गई राशि से आहरित किया गया।

विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी

मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के आदेश 17 दिसम्बर 2020 द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये निर्धारित दरों में प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं के लिये गृह ज्योति योजना में स्वीकृत सब्सिडी के अतिरिक्त विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों को दी गयी सब्सिडी के एवज में विद्युत वितरण कंपनियों को सब्सिडी देने के निर्णय का अनुमोदन किया गया।

‘विशेष त्यौहार अग्रिम योजना’ एवं ‘विशेष नगद पैकेज योजना’ का अनुसमर्थन

मंत्रि-परिषद द्वारा राज्य शासन के शासकीय सेवकों के लिए ‘विशेष त्यौहार अग्रिम योजना’ एवं ‘विशेष नगद पैकेज योजना’ के संबंध में मुख्यमंत्री के आदेश 28 नवम्बर 2020 एवं 14 दिसम्बर 2020 के अनुसमर्थन का निर्णय लिया गया।

जल्द आरंभ करें प्राथमिकता वाले कार्य:शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कल मंत्रि-परिषद के सदस्यों के साथ हुई चर्चा उपयोगी और सार्थक रही है। प्राथमिकता के सभी विषयों पर मंत्री समूहों का गठन कर दिया गया है। हमें तत्काल कार्य आरंभ करना है।

श्री चौहान मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभी मंत्री समूह इस सप्ताह अपनी बैठक कर लें। बैठक कर आगामी कार्य-योजना और अनुशंसाओं का निर्धारण कर लिया जाए। बैठकों के निष्कर्षों पर आगामी सोमवार को प्रस्तुतीकरण रखा जाएगा। सभी विषयों पर तत्काल कार्य आरंभ किया जाना है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित विषयों पर गठित समूहों की भी बैठक हो जाए तथा आगामी कार्य-योजना का निर्धारण कर जल्द प्रस्तुतीकरण सुनिश्चित किया जाये।

मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई।

कोरोना संक्रमण में मध्यप्रदेश देश में 27वें नंबर पर आया;कोरोना के 224 नए प्रकरण आए और पॉजिटिविटी दर 3% पर आ गई ,टीकाकरण के लिए महा-अभियान चलेगा attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण अब न्यूनतम स्तर पर है। देश के 28 राज्यों में संक्रमण की दृष्टि से मध्यप्रदेश 27वें स्थान पर आ गया है। यहाँ कोरोना के 224 नए प्रकरण आए हैं और पॉजिटिविटी दर 3% पर आ गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक टेस्टिंग अभियान निरंतर जारी रहे, जिससे एक भी संक्रमित व्यक्ति छुपा न रहे। कोरोना की तीसरी लहर से बचे रहने के लिए ‘एग्रेसिव टेस्टिंग’ जरूरी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच है। हर व्यक्ति कोरोना का टीका लगवाए, इसके लिए प्रदेश में टीकाकरण का महा-अभियान चलाया जाएगा, जिसकी शुरूआत एक जुलाई से होगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

3 हजार 610 एक्टिव प्रकरण

प्रदेश में कोरोना के 3 हजार 610 एक्टिव प्रकरण हैं। पिछले 24 घंटे में 528 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.4% है और रिकवरी रेट 98.4% है।

केवल भोपाल में एक प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी दर

प्रदेश के 50 जिलों में एक प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर है। इंदौर जिले में एक प्रतिशत साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर है। केवल भोपाल जिले में एक प्रतिशत से अधिक 1.4% साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर है।

15 जिलों में शून्य प्रकरण

प्रदेश के 15 जिलों अलीराजपुर, अशोकनगर, बालाघाट, भिंड, बुरहानपुर, गुना, खण्डवा, मंडला, नरसिंहपुर, नीमच, शिवपुरी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया और निवाड़ी जिलों में कोरोना का कोई भी नया प्रकरण नहीं आया है।

3 जिलों में ही 10 से अधिक नए प्रकरण

प्रदेश के 3 जिलों में 10 से अधिक कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। भोपाल में 83, इंदौर में 47 और जबलपुर में कोरोना के 14 नए प्रकरण आए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में प्रकरणों की संख्या अधिक होने पर यहाँ विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

पूरे जिले से लिए जाएँ सैम्पल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना की टेस्टिंग के लिए सैम्पल हर जिले के ग्रामीण एवं नगरीय सभी क्षेत्रों से लिए जाने चाहिए। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, बाजार, कॉलोनियों आदि से भी सेम्पल लिए जाने चाहिए। हमें अधिक से अधिक टेस्टिंग करना है और किसी धोखे में नहीं रहना है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने बताया कि भोपाल में सेम्पल लेने के लिए 100 दल कार्य कर रहे हैं, जो कि स्थान-स्थान से सेम्पल ले रहे हैं।

वैक्सीनेशन के लिए हम निकल पड़े हैं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना से हर व्यक्ति को बचाने के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक है। हम वैक्सीनेशन के लिए निकल पड़े हैं। वैक्सीन हमें तीसरी लहर से सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री, प्रभारी अधिकारी, सांसद, विधायक, समाजसेवी, समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्ति आदि सभी टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे स्वयं सड़कों पर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। आगामी एक से तीन जुलाई के बीच टीकाकरण के लिए महा-अभियान चलाया जाएगा।

ब्लैक फंगस के 969 एक्टिव प्रकरण

प्रदेश में ब्लैक फंगस के कुल 969 एक्टिव प्रकरण हैं। ब्लैक फंगस के मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। इलाज करने वाले सभी अस्पतालों में एम्फोटैरिसिन-बी इंजेक्शन सहित सभी दवाएँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

प्रदेश में 1696 मरीज अस्पतालों में

प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में वर्तमान में कोरोना के 1696 (47%) मरीज उपचाररत हैं। इनमें से 786 मरीज आई.सी.यू. बेड्स, 656 ऑक्सीजन बेड्स और 254 अन्य बेड्स पर हैं। सक्रिय प्रकरणों में से 1914 (53%) मरीज होम आयसोलेशन में हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइन:कर्फ्यू परिस्थिति आधार पर लगेगा,रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा,कार्यालयों में सौ प्रतिशत उपस्थिति रहेगी, ऑनलाईन क्लासेस चलेगी,सभी पूजा-स्थल खुलेंगें, दुकानें और निजी कार्यालय रात्रि 8 बजे तक खुलेंगें, सभी रेस्टोरेंट,क्लब रात्रि 10 बजे तक खुलेंगें attacknews.in

भोपाल 15 जून । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण की दर में कमी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में नवीन दिशा-निर्देश जिला कलेक्टर्स को दिये हैं।

उन्होंने कहा है कि इन्हें जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के समक्ष रखा जाये और कमेटी के परामर्श से जिला स्तर पर वहाँ की परिस्थिति के अनुसार लागू किया जाये। कोरोना कर्फ्यू के संबंध में कलेक्टर यथोचित आदेश जारी करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में आज समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन और मेले आदि, जिसमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहें। स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहें। ऑनलाईन क्लासेस चल सकेंगी। सभी धार्मिक और पूजा-स्थल खुल सकेंगे, किन्तु एक समय में छह से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे और उपस्थित जनों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना बंधनकारी होगा। सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निगम और मण्डल के कार्यालय अधिकारी और कर्मचारियों की सौ प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।

सभी प्रकार की दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और निजी कार्यालय प्रात: 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुल सकेंगे। शॉपिंग मॉल और जिम भी प्रात: 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुल सकेंगे। सभी सिनेमा-घर, थियेटर और स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे। सभी वृहद, मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य कर सकेंगे और निर्माण गतिविधियाँ सतत चल सकेंगी। जिम और फिटनेस सेंटर रात 8 बजे तक 50 प्रतिशत कैपेसिटी पर कोविड प्रोटोकाल की शर्त का पालन करते हुए खुल सकेंगे। सभी खेलकूद के स्टेडियम खुल सकेंगे, किन्तु खेल आयोजनों में दर्शक शामिल नहीं हो सकेंगे।

सभी रेस्टोरेंट एवं क्लब 50 प्रतिशत कैपेसिटी से रात्रि 10 बजे तक खुल सकेंगे। सभी होटल और लॉज पूर्ण क्षमता के अनुसार खुल सकेंगे। विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति की ही अनुमति दी जा सकेगी। इस प्रयोजन के लिये आयोजक को जिला प्रशासन को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन के पूर्व प्रदाय करना आवश्यक होगा। अधिकतम 10 लोगों के साथ ही अंतिम संस्कार की अनुमति दी जा सकेगी।

अनुमत्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। अंतर्राज्यीय और राज्यांतरिक माल एवं सर्विसेज आवागमन निर्बाध रहेगा। जिन ग्रामों में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 5 या 5 से अधिक है, उन्हें रेड जोन ग्राम के रूप में चिन्हांकित किया गया है। रेड जोन ग्रामों में और नगरीय क्षेत्रों के माइक्रो कन्टेनमेंट जोन व कन्टेनमेंट जोन में कोविड-19 संक्रमण के संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही गतिविधियाँ संचालित हो सकेंगी। पूरे प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा, जो शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। पूरे प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा।

प्रत्येक नागरिक कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें, इसके लिये व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिला प्रशासन कोविड-19 प्रोटोकाल का जिला में पालन सुनिश्चित करायेगा और इनका उल्लंघन करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। यह सभी दिशा-निर्देश 30 जून, 2021 तक प्रभावशील रहेंगे। दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

कोविड-19 प्रोटोकाल एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार-अनुशासन

मध्यप्रदेश के व्यक्तियों और वस्तुओं का अंतर राज्य एवं राज्यांतरिक आवागमन निर्बाध रूप से संचालित होगा। अंतर राज्य मार्गों पर राज्य की सीमा पर प्रदेश में प्रवेश कर रहे नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। दुकानों में गोले बनाकर ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। ‘नो मास्क-नो सर्विस’ अर्थात जिस ग्राहक ने फेस मास्क नहीं पहन रखा होगा, तो उसको दुकानदार द्वारा कोई सामान विक्रय नहीं किया जायेगा। दुकानदार स्वयं भी मास्क का उपयोग करेंगे। यदि कोई दुकानदार ‘नो मास्क-नो सर्विस’ प्रोटोकाल का उल्लंघन करता पाया जाता है तो दुकान को नियमानुसार सील करने की कार्यवाही की जा सकेगी।

अनुमत्य सामाजिक कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। हैण्डवॉश और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी और सभी शामिल व्यक्तियों को फेस मास्क लगाना होगा। इसे आयोजक द्वारा सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य होगा।

प्रत्येक नागरिक को फेस मास्क लगाना चाहिए, क्योंकि फेस मास्क पहनना एक आवश्यक निवारक उपाय है। आपस में सामाजिक दूरी बनाई जानी चाहिए, जिससे कि कोविड संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सके। सभी व्यक्ति को यह सलाह भी दी गई है कि वे किसी ऐसी सतह जो सार्वजनिक संपर्क में है, को छूने के उपरांत साबुन और पानी से हाथ धोएं या सेनेटाइजर का उपयोग करें।

कोरोना के दैनिक मामलों में कमी, 75 दिन बाद दर्ज किए गए करीब 60 हजार केस;देश में अब तक 25 करोड़ 90 लाख 44 हजार 072 लोगों का टीकाकरण attacknews.in

नयी दिल्ली 15 जून । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के 60,471 नये मामले दर्ज किए, जो पिछले 75 दिनों में सबसे कम हैं।

इस बीच सोमवार को 39 लाख 27 हजार 154 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 25 करोड़ 90 लाख 44 हजार 072 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 60,471 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 95 लाख 70 हजार 881 हो गया। इस दौरान एक लाख 17 हजार 525 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 59 हजार 980 कम होकर नौ लाख 33 हजार 378 रह गये हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 2726 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 77 हजार 031 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 3.09 फीसदी, रिकवरी दर 95.64 फीसदी और मृत्यु दर 1.28 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 8195 घटकर 150422 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 14732 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5654003 हो गयी है जबकि 1592 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 112696 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 9185 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 114248 रह गयी है तथा 16743 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2610368 हो गयी है जबकि 161 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11342 हो गयी है।

बिहार में बुझा रामविलास पासवान का चिराग; लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर पशुपति कुमार पारस की होने जा रही है ताजपोशी attacknews.in

नयी दिल्ली 15 जून । लोक जनशक्ति पार्टी में तेज राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच सांसद चिराग पासवान को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने के प्रयास तेज हो गए हैं ।

पार्टी के संसदीय दल के प्रमुख चुने जाने के बाद श्री पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस अपने सभी सांसद समर्थको के साथ आज पटना जाने की संभावना हैं ।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने श्री पारस को संसदीय दल के प्रमुख बनाने के सांसदों के प्रस्ताव को कल ही मंजूरी दे दी थी । लोजपा के छह सांसदों में से चार ने श्री पारस को संसदीय दल का प्रमुख बनाने का पत्र लिखा था ।

पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री पारस के साथ सांसद प्रिंस राज , चंदन सिंह, वीना देवी और महमूद अली कैसर पटना जायेंगे । लोजपा की वही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमे श्री पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिए जाने की संभावना है। श्री पारस को ही पार्टी का राष्टीय अध्यक्ष बनने के संकेत दिए गए हैं ।

श्री पारस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की है और उन्हें विकास पुरुष बताया है। उनका मानना है कि पार्टी के अधिकांश नेता और कार्यकर्ता श्री पासवान की कार्यशैली से नाराज है।

पार्टी तोड़ी नहीं बल्कि लोजपा के अस्तित्व को बचाने के लिए मजबूरी में लिया फैसला – पारस

इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में टूट के बाद स्व.रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस ने कहा कि उन्होंने पार्टी तोड़ी नहीं बल्कि उसके अस्तित्व को बचाने के लिए मजबूरी में 6 में से 5 सांसदों ने बड़ा फैसला लिया है।

श्री पारस ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रविवार को देर शाम लोजपा के 6 में से 5 सांसदों की बैठक हुई जिसमें उन्हें सर्वसम्मति से संसदीय दल का नेता चुना गया । इसके बाद सभी सांसद रात 8:30 बजे लोकसभा अध्यक्ष से मिले और उन्हें पत्र सौंपकर नए नेता चुने जाने के बारे में जानकारी दी ।

स्व.रामविलास पासवान के छोटे भाई ने कहा कि उन्होंने पार्टी तोड़ी नहीं बल्कि बचाई है । यह पार्टी के अस्तित्व को बचाने के लिए मजबूरी में लिया गया फैसला है ।

लोजपा नेता ने कहा,” हम तीनों (रामविलास पासवान, पशुपति कुमार पारस, रामचंद्र पासवान) भाइयों में बहुत प्रेम था यह पूरी दुनिया जानती है । 28 नवंबर 2000 में लोजपा का गठन बड़े भाई रामविलास पासवान ने किया था तब से पार्टी बहुत अच्छे ढंग से चल रही थी । कहीं किसी को कोई शिकवा शिकायत नहीं थी लेकिन मेरा दुर्भाग्य था कि मेरे बड़े भाई और छोटे भाई दोनों हमको छोड़कर चले गए। मैं अकेला रह गया। बहुत अकेला महसूस कर रहा हूं ।”

अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू:दक्षिण कश्मीर हिमालय पर्वत में स्थित पवित्र अमाननाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा पर अभी अंतिम निर्णय नहीं attacknews.in

श्रीनगर 14 जून । भले ही श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने अभी तक दक्षिण कश्मीर हिमालय पर्वत में स्थित पवित्र अमाननाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है लेकिन संबद्ध जिला प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

गंदेरबल की उपायुक्त (डीसी) कृतिका ज्योत्सना ने सोमवार को बालताल का दौरा किया और बालताल से पवित्र गुफा तक स्थापित व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया।

यह यात्रा हर साल 28 जून को सबसे करीबी मार्ग बालताल और पारंपरिक मार्ग पहलगाम से शुरू होती है।

इस वर्ष कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए एसएएसबी ने यात्रिओं एवं श्रद्धालुओं के पंजीकरण को स्थगित कर रखा है।

श्रद्धालुओं के लिए अभी पंजीकरण का काम फिर से नहीं शुरू किया गया है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दौरे के दौरान डीसी के साथ अतिरिक्त उपायुक्त फारूक अहमद बाबा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), कार्यकारी अभियंता जल शक्ति और अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी थे।

डीसी ने बालताल आधार शिविर से पवित्र गुफा तक की जा रही पेयजल, बिजली आपूर्ति, चिकित्सा सुविधाओं, ट्रैक पर बर्फ हटाने, जलाऊ लकड़ी की उपलब्धता आदि सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

बालताल आधार शिविर में सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक संख्या में अच्छी गुणवत्ता वाले शौचालय स्थापित करने, अच्छी तरह से बिछाए गए पथों के साथ कुशल जल निकासी प्रणाली और उचित स्वच्छता के अलावा उचित प्रकाश व्यवस्था के साथ पर्याप्त पार्किंग सुविधाओं के निर्माण करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने पवित्र गुफा और रास्ते में व्यवस्थाओं के निरीक्षण पर अधिकारियों को इस वर्ष की यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रयास करने पर जोर दिया।

मुख्तार अंसारी नहीं है किसी वकील के भरोसे; एम्बुलेंस मामले में बाराबंकी नहीं पहुंचा मुख्तार अंसारी,बांदा जेल से खुद ही बहस की attacknews.in

बाराबंकी,14 जून । एम्बुलेंस मामले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को आज प्रशासन सीजेएम की अदालत पर उपस्थित नहीं करा सका और उसने बांदा जिला जेल से ही खुद बहस की।

प्रभारी सीजेएम कमला पति ने वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में जाकर मामले की वर्चुअल सुनवाई की। सुनवाई के दौरान आरोपी मुख्तार अंसारी ने बांदा जिला जेल से ही अपने इस केस की खुद बहस की।

इस दौरान मुख्तार अंसारी के तर्क को प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कमलापति ने ध्यान पूर्वक सुनने के बाद मामले में अगली तिथि 28 जून नियत कर दी।

आरोपी मुख्तार अन्सारी ने सुनवाई के दौरान कहा कि उनपर कोई आरोप एम्बुलेंस के पंजीयन मामले में नही बनते।

क्या है मामला

गौरतलब है कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे वर्ष 2013 में एक एम्बुलेंस बाराबंकी एआरटीओ कार्यालय से पंजीकृत कराई गई थी। इस एम्बुलेंस का प्रयोग मुख्तार अंसारी द्वारा किया जा रहा था और पंजाब की रोपड जेल में बंद रहने के दौरान मुख्तार अंसारी इसी एम्बुलेंस से मोहाली अदालत में पेशी पर गया था। जिसके बाद ये एम्बुलेंस चर्चा में आई थी और बाराबंकी जिले के वढ41 अळ 7171 नम्बर से रजिस्टर्ड एम्बुलेंस को लेकर हड़कम्प मचा गया था।

बाराबंकी संभागीय परिवहन विभाग में जब इस एम्बुलेंस की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि इसका रिनिवल ही नहीं कराया गया था। बाद में जब इस एम्बुलेंस के कागजात खंगाले गए तो ये डॉ. अलका राय की फर्जी आईडी से पंजीकृत पाई गई। इस मामले में डॉ. अलका राय, डॉ. शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, मुजाहिद समेत कई के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा लिखाया गया था। बाद में छानबीन में मुख्तार अंसारी की संलिप्तता पाए जाने पर मुकदमें में धाराएं बढ़ाते हुए उनका नाम भी जोड़ा गया था।

भोजपुर में बैग व्यापारी इमरान खान हत्याकांड में दस लोगों को फांसी की सजा:₹10 लाख रंगदारी देने से इंकार करने पर दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया था attacknews.in

आरा, 14 जून । बिहार में भोजपुर जिले की सत्र अदालत ने सोमवार को चर्चित इमरान हत्याकांड में दस लोगों को फांसी की सजा सुनायी।

अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश (नवम) मनोज कुमार ने यहां मामले में सुनवाई के बाद चर्चित इमरान हत्याकांड में खुर्शीद कुरेशी, उनके भाई अब्दुल्लाह कुरेशी समेत 10 लोगों को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई। अदालत ने दोषियों पर एक लाख रूपये का अर्थ दंड भी लगाया।

गौरतलब है कि 06 दिसंबर 2018 को आरा चौक पर इमरान की हत्या हुई थी। इस मामले में (सेशन ट्रायल 117/2019) के मुख्य अभियुक्त खुर्शीद कुरेशी, अब्दुल्लाह कुरेशी, अहमद मियां, बबली मियां, राजू खान, अनवर खान उर्फ सलामिया, तौसीफ मियां तथा (209/19) के अभियुक्त शमशेर मियां ,फूलचंद्र मियां और गुडु मियां को सजा हुई है।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार के कोर्ट ने सभी आरोपितों को हत्या, आपराधिक षड़यंत्र आर्म्स एक्ट और रंगदारी के लिये भय पैदा करने में दोषी पाते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सजा-ए- मौत सुनाई है। 9 मार्च को ही सभी आरोपियों को दोषी पाया गया था।

मालूम हो कि छह दिसंबर 2018 को दिनदहाड़े शहर के धर्मन चौक स्थित शोभा मार्केट पर अंधाधुंध फार्यंरग की गई थी। उसमें दूध कटोरा निवासी बैग कारोबारी इमरान खान की मौत हो गई थी। इमरान के भाई अकील अहमद और एक बीएसएनएल कर्मी भी गोली लगने से जख्मी हो गए थे। उसे लेकर अकील अहमद के बयान पर टाउन थाना में खुर्शीद कुरैशी और उसके भाई सहित अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

उसमें कहा गया था कि उससे दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। पैसे देने से इंकार किया तो आरोपितों द्वारा उन पर अंधाधुंध गोली चलाई गई। जिसमें इमरान की मौत हो ग गई थी। जबकि ,उनके भाई अकील अहमद और एक कर्मी जख्मी हो गए थे।

सनद हो कि नौ मार्च को दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद नवम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने भादवि की धारा 387/34, 302/34, 307/34,120 (बी ) व 27 आम्र्स एक्ट तहत खुर्शीद कुरैशी उसके भाई अब्दुल्ला कुरैशी, नजीरगंज के राजू खान, रौजा मोहल्ला के अनवर कुरैशी, मिल्की मोहल्ला के अहमद मियां, खेताड़ी मोहल्ला के बब्ली मियां, तौशिफ आलम व फुरचन उर्फ फुचन मियां, रोजा के गुड्डू मियां व अबरपुल मुहल्ला शमशेर मियां को दोषी करार दिया था। जिन्हें सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फांसी की सजा सुना दी गई।

छह दिसंबर 2018 को घटना के दिन आरा शहर के काफी भीड़-भाड़ वाले धर्मन चौक के पास बैग और बेल्ट कारोबारी इमरान को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया गया था। उसे नजदीक से दर्जन भर गोलियां मारी गई थी। उस दौरान अंधाधुंध फार्यंरग की गई थी। जिसमें इमरान के भाई और बगल में काम कर रहे बीएसएनएल के एक कर्मी को भी गोली लग गई थी।

दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से पूरा शहर दहल उठा था। गोलियों की आवाज सुन लोग भाग गये थे। कुछ देर के बाद जब गोली बारी थमी, तब लोगों को इमरान के मारे जाने और दो लोगों गोली लगने की खबर मिली थी। उस घटना के बाद जबरदस्त बवाल भी मचा था।

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए आज फिर व्यापक टीकाकरण (वैक्सीनेशन) पर जोर देते हुए कहा कि एक जुलाई से तीन दिनों तक वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा।

श्री चौहान ने राजधानी भोपाल से लगभग 40 किलोमीटर दूर सीहोर जिला मुख्यालय के समीप एक रिसोर्ट में मंत्रियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों का टीकाकरण करने के लिए यह महाअभियान विशेष रूप से चलाया जाएगा। एक से तीन जुलाई तक चलने वाले इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए आपदा प्रबंधन समितियां पंचायत स्तर तक और अधिक सक्रिय रहें।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस समय हमारे सामने दोहरी चुनौती है। कोविड-काल में आप लोगों ने अपने प्रभार के जिलों में कोविड संक्रमण रोकने के लिए निरंतर कार्य किया है। उसी का परिणाम है कि जनता के सक्रिय सहयोग से मध्यप्रदेश ने कोरोना संक्रमण पर लगभग पूर्ण नियंत्रण पाया है। अब हमें अपनी पूरी ताकत इस बात के लिए लगा देनी है कि मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आए ही नहीं और अगर आती भी है तो उसका प्रभाव नगण्य रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के कारण जन-जीवन प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुआ है और विकास की गति रूक सी गई है। हमें जन-जीवन को सामान्य करना है और विकास को गति देनी है। आने वाले समय में स्वास्थ्य के साथ ही रोजगार, शिक्षा और सभी वर्गों का कल्याण हमारी प्राथमिकता रहेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के प्रदेश के जन-भागीदारी मॉडल की सर्वत्र सराहना हुई है। आने वाले समय में हमें न केवल कोरोना संक्रमण को प्रदेश में आने नहीं देना है, बल्कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप को गति देकर नए आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के सपने को पूरा करना है। मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज इछावर, सीहोर में मंत्रि-परिषद के सदस्यों के साथ अनौपचारिक बैठक में कोरोना नियंत्रण सहित विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-मंथन किया। मंथन में मंत्रि-परिषद के सभी सदस्य शामिल हुए।

तीसरी लहर को रोकने के लिए जागरूकता एवं सतर्कता आवश्यक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने, उसके प्रभाव को न्यूनतम करने के लिए पुख्ता रणनीति पर काम करना होगा। वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए अनुमान है कि अगले तीन या चार माह में तीसरी लहर आने की आशंका है। अनलॉक के परिणामस्वरूप गतिविधियों के बढ़ने और सावधानी का पालन नहीं करने से तीसरी लहर की संभावना बढ़ेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें जागरूक तथा लगातार सतर्क रहना होगा। कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करने, मास्क लगाने, दूरी बनाए रखने, भीड़ नहीं लगाने और बार-बार हाथ धोने के लिए लोगों को प्रेरित करना होगा। इसमें क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों की महत्वूपर्ण भूमिका है।

यह होगी भावी कोरोना नियंत्रण रणनीति

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए सभी जिलों में कोरोना टेस्ट जारी रहेंगे। प्रतिदिन 75 हजार से अधिक टेस्ट सुनिश्चित किए जाएँगे, ताकि किसी भी कोने में यदि कोई पॉजिटिव प्रकरण है, तो उसकी तत्काल पहचान की जा सके। टेस्ट रिपोर्ट एक दिन में आए, ऐसी व्यवस्था की गई है। जो भी व्यक्ति पॉजिटिव आएगा, उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी और पॉजिटिव व्यक्ति को होम आयसोलेशन में या कोविड केयर सेंटर में रखकर उपचार किया जाएगा। प्रदेश में किल-कोरोना अभियान जारी रहेगा। सर्दी, खाँसी, जुकाम से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति की पहचान करवाकर उसका नि:शुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।

तीसरी लहर के लिए व्यवस्थाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में तीसरी लहर का सामना करने के लिए आवश्यक अधो-संरचना तैयार की जा रही है और व्यवस्थाएँ बनाई जा रही हैं। स्वास्थ्य अधो-संरचना को सुदृढ़ करने के लिए गतिविधियाँ जारी हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था, बेड बढ़ाने, आईसीयू वार्ड निर्माण, पैरा-मेडिकल स्टाफ के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जहाँ एक या दो घरों में संक्रमण है वहाँ माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाकर संक्रमण को वहीं समाप्त किया जाए।

बच्चों के उपचार के लिए व्यवस्थाएँ

तीसरी लहर में बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। अत: बाल रोग विशेषज्ञों की उपलब्धता बढ़ाने, पैरा-मेडिकल स्टाफ को बच्चों के इलाज, टीकाकरण और अन्य प्रक्रियाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। बच्चों के लिए आई.सी.यू वार्ड, ऑक्सीजन बेड्स आदि बढ़ाने, पर्याप्त उपकरण, दवाओं और उपचार सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों में कार्य जारी हैं।

वातावरण निर्माण आवश्यक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीसरी लहर को रोकने में कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करना आवश्यक है। इसके लिए ग्राम, वार्ड स्तर पर वातावरण निर्माण करना होगा। स्थानीय भाषा में स्लोगन, नारों, आकर्षक वाक्यों का उपयोग किया जाए। बैनर, होर्डिंग्स, वॉल-पेंटिंग से लोगों को मास्क लगाने, दूरी बनाने आदि के लिए प्रेरित करें। वाइस मैसेज, वीडियो मैसेज के माध्यम से भी लोगों को प्रेरित करें। तीसरी लहर से बचाव में टीकाकरण भी बहुत प्रभावी है। सभी मंत्रीगण, सांसद, विधायक, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, कोरोना वॉलेंटियर, जन-अभियान परिषद और आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित सारा मैदानी अमला मिलकर टीकाकरण के लिए वातावरण बनाएँ, इसे अभियान का रूप दें। जन-जातीय क्षेत्रों में लघु वन उपज संघ और वन समितियों को भी अभियान में सम्मिलित किया जाए।

टीम वर्क से हुआ कोरोना पर नियंत्रण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण आपके सहयोग, परिश्रम और समर्पण के परिणाम-स्वरूप ही संभव हो पाया। आज कोरोना के मात्र 242 प्रकरण आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 0.3% है। यह सब टीम वर्क का परिणाम है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके लिए सभी मंत्रीगण को साधुवाद दिया।

आय के वैकल्पिक स्त्रोतों के लिए मंत्री-समूह

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। आय के अन्य स्त्रोत और वैकल्पिक व्यवस्था कर कमी पूरी की जाएगी। राजस्व का मितव्ययता से उपयोग किया जाएगा और बेहतर वसूली सुनिश्चित की जाएगी। इस दिशा में निरंतर प्रयास और बेहतर प्रबंधन से हम लक्ष्य के अनुरूप व्यवस्था जारी रखेंगे। आय के अन्य स्त्रोतों को चिन्हित करने और वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर प्राप्त सुझावों को संकलित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए मंत्री-समूह गठित किया जाएगा। मंत्री-समूह जून अंत तक अपनी रिपोर्ट देगा।

स्कूल और कॉलेज स्तर पर शिक्षा व्यवस्था

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस पर भी विचार करना है कि कोविड निर्मित परिस्थितियों में स्कूल और कॉलेज स्तर पर शिक्षा व्यवस्था कैसी होगी। इसमें तकनीक का किस सीमा तक और किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है। इन परिस्थितियों में और क्या नवाचार या पहल हो सकती हैं, यह भी सोचना होगा।

स्वास्थ्य एवं शिक्षा में सुधार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में नए उप, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और सी.एम. राइज स्कूल स्थापित किए जाने है। ये केन्द्र बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करेंगे और विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराएँगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों और स्कूलों की स्थापना में मानवीय दृष्टिकोण से काम लिया जाए। जिन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं और शालाओं की कमी है, वहाँ प्राथमिकता के आधार पर केन्द्र स्थापित किए जाएँ। सी.एम. राइज स्कूल में नई शिक्षा नीति के सभी प्रावधानों को लागू किया जाएगा।

सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीब, किसान, माताओं, बहनों और बच्चों के कल्याण की योजनाओं पर भी सुझाव आमंत्रित हैं। प्रदेश में विकास गतिविधियाँ और जन-कल्याण के कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे। इनके लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था करना होगी। आय के अन्य स्रोतों और वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में विचार करना होगा। गरीबों के कल्याण और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने पर विचार करना होगा।

एक माह में एक लाख युवाओं को रोजगार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में एक माह में एक लाख युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कार्य-योजना तैयार की जाएगी। इसके तहत केवल शासकीय नौकरियों में ही नहीं बल्कि युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जाएँगे। इसके तहत मनीओरिएंटेड कोर्सेज़, पशुपालन, डेयरी विकास, लोहारी, गार्डनिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभिन्न लघु एवं कुटीर उद्योगों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

तेज गति से टीकाकरण

प्रदेश में टीकाकरण गतिविधियों को विस्तार देने की आवश्यकता है। इसे प्रदेश में अभियान का रूप देकर रिकार्ड समय में पूर्ण करना है। वैक्सीनेशन सुरक्षा चक्र है। प्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान का अभिनव मॉडल प्रस्तुत करना है।

जुलाई से प्रारंभ होगा त्रि-दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में एक से 3 जुलाई के मध्य वैक्सीनेशन के लिए त्रि-दिवसीय महा अभियान प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा मैं, मंत्री-मंडल के सभी सदस्य, कोरोना वॉलिंटियर्स, क्राइसिस कमेटी के सदस्य, सड़क पर उतरकर जनता से अपील करेंगे कि वैक्सीनेशन अवश्य कराएँ। इसके लिए होर्डिंग्स, बैनर्स, वॉल पेंटिंग, वीडियो स्पाट्स आदि के माध्यम से वैक्सीनेशन का व्यापक भरपूर प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेट हो सकें।

अब थैले में दिया जाएगा उचित मूल्य दुकान से राशन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों को नि:शुल्क राशन प्रदाय किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा नि:शुल्क राशन प्रदाय नवम्बर माह तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अब उचित मूल्य दुकान से राशन थैले में दिया जाएगा। थैले पर टीकाकरण और अन्य योजनाओं के संबंध में संदेश भी अंकित होंगे।

जारी रहेगा सिलसिला

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंत्री-मंडल की पिछली बैठक 5 जनवरी को कोलार डैम पर हुई थी, जिसमें यह तय हुआ था कि हर छ: महीने में इस प्रकार की अनौपचारिक बैठक होगी, परंतु कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो पाया। आगे सिलसिला जारी रहेगा।

बैठक का प्रारंभ वंदे-मातरम के गान के साथ हुआ। कोरोना संक्रमण में दिवंगत व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रखा गया।

शिवराज सीहोर में अपने मंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक के लिए पहुंचे

इससे पहले मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले में स्थित एक रिसाेर्ट में अपने मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने पहुंचे, जिसमें कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के अलावा अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी।

श्री चौहान ने बैठक के लिए रिसाेर्ट पहुंचने के पहले यहां मीडिया से कहा कि बैठक (अनौपचारिक मंत्रिपरिषद) में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर चर्चा होगी। कोरोना के बाद आर्थिक गतिविधियां कैसे बढ़ायी जाएं, इस पर भी मंथन किया जाएगा। राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुदृढ़ीकरण और नवाचार पर भी मंथन होगा।

श्री चौहान ने कहा कि विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की प्रगति और राजस्व बढ़ाने जैसे मुद्दों पर भी गहन विचार विमर्श किया जाएगा। रोजगार बढ़ाने के मुद्दे पर भी मुख्य रूप से मंथन होगा।

श्री चौहान ने कहा कि इस तरह की बैठकें पहले भी होती रही हैं। संक्षेप में कहा जाए तो बैठक में प्रदेश के विकास, प्रगति और समृद्धि से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर मुक्त चिंतन और मनन होगा।

सुबह 11 बजे तक रिसोर्ट में मुख्यमंत्री और अधिकांश मंत्री पहुंच चुके थे।

राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मंंत्रिपरिषद की पहली बैठक हाल में ही हुयी थी, जिसमें सभी मंत्री भौतिक रूप से मौजूद रहे थे। इसके पहले पिछले दो माह के दौरान कैबिनेट की बैठक वर्चुअल तरीके से हाे रही थीं।

धनबाद में मां समेत सौतेले पिता और भाई को हथियार से छलनी करके खुद ने कर ली आत्महत्या, हमेशा सौतेलेपन का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सका attacknews.in

धनबाद, 14 जून । झारखंड में धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने परिवार के तीन लोगों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि गांधी नगर में मुन्ना सिंह के मकान में मुन्ना यादव किराये पर रहकर पास के ईश्वर साव की मिक्चर फैक्ट्री में काम करता था।

लोगों ने रविवार की देर रात देखा कि दरवाजे से घर के बाहर खून आ रहा है, इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस को मुन्ना यादव, मीना यादव और रोहित यादव का शव खून से लथपथ कमरे में नीचे पड़ा हुआ मिला, जबकि राहुल यादव का शव बेड पर पड़ा हुआ था।
सूत्रो ने बताया कि मीना यादव ने दूसरी शादी मुन्ना यादव से की थी। राहुल यादव मीना के पहले पति का बेटा था, जबकि रोहित मीना का बेटा था।

बताया जा रहा है कि राहुल का किसी बात को लेकर सौतले पिता, भाई और मां से विवाद चल रहा था, जिस कारण राहुल ने अपने सौतेले पिता मुन्ना और सौतले भाई रोहित और मां मीना की धारदार हथियार से हत्या कर दी और उसके बाद खुद गला रेतकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।