नयी दिल्ली, 15 नवंबर । उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिये उठाये गये कदमों की जानकारी प्राप्त करने के लिये शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा, उप्र और दिल्ली मुख्य सचिवों को तलब किया है।
न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि वायु प्रदूषण कम करने के लिये प्रभावी कदम उठाने चाहिए और दिल्ली में प्रदूषण वाले 13 मुख्य स्थानों को प्रदूषकों से मुक्त किया जाना चाहिए।
शीर्ष अदालत ने सम-विषम योजना से दुपहिया और तिपहिया वाहनों सहित कतिपय वाहनों को छूट प्रदान करने पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा और कहा कि यह योजना लागू होने के बावजूद राजधानी मे प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है।
न्यायालय ने पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने मे कटौती किये जाने के बावजूद दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होने पर चिंता व्यक्त् की।
दिल्ली सरकार ने पीठ से कहा कि उसकी सम-विषम योजना प्रदूषण कम करने में मददगार हुयी है और इस क्षेत्र में प्रदूषण का मुख्य कारक पराली का जलाना है।
इस बीच, केन्द्र ने न्यायालय को सूचित किया कि वह दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लये ‘स्माग टावर’ लगाने की संभावना पर गौर कर रहा है।
ऑड-ईवन की अवधि बढ़ाने पर सोमवार को लिया जायेगा फैसला: केजरीवाल
इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी में ऑड-ईवन योजना को 15 नवंबर से आगे बढ़ाने के बारे में फैसला सोमवार को किया जायेगा।
श्री केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ऑड-इवन योजना को 15 नवंबर से आगे बढ़ाने पर विचार किया जायेगा और इस बारे में अंतिम निर्णय सोमवार को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में मौसम और हवा की स्थिति में बदलाव होगा जिससे प्रदूषण कम होने की उम्मीद है। यदि मौसम में सुधार होता है तो ऑड-ईवन योजना को 15 नवंबर से आगे नहीं बढ़ाया जायेगा क्योंकि इस व्यवस्था से लोगों को असुविधाएं होती हैं।
प्रदूषण : राज्यसभा सदस्यों के आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक वाहन
राजधानी दिल्ली में बढते प्रदूषण के मद्देनजर राज्यसभा ने अपने सदस्यों के आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं।
राज्यसभा सचिवालय की ओर से आज जारी वक्तव्य में कहा गया है कि महासचिव देश दीपक वर्मा ने संसद भवन परिसर में इन वाहनों को आज झंडी दिखाकर रवाना किया। सचिवालय ने इलेक्ट्रिक टाटा टिगोर कारें हाल ही में खरीदी हैं। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने भी बाद में इन वाहनों का निरीक्षण किया।