Home / आतंकवाद / श्रीलंका में आतंकवादी हमले में शामिल थे 7 आत्मघाती हमलावर, अब तक जगह- जगह से 87 जिंदा बमों की बरामदगी,मौतों का आंकड़ा 290 हुआ attacknews.in

श्रीलंका में आतंकवादी हमले में शामिल थे 7 आत्मघाती हमलावर, अब तक जगह- जगह से 87 जिंदा बमों की बरामदगी,मौतों का आंकड़ा 290 हुआ attacknews.in

कोलंबो, 22 अप्रैल । श्रीलंका के बास्तियन मावठा में एक निजी बस स्टैंड पर पेट्टाह पुलिस ने साेमवार को 87 बम बरामद किये।

पुलिस प्रवक्ता एस. पी. रुवन गुणाशेखर ने बताया कि पुलिस ने अपराह्न एक बजे के आस-पास बस स्टैंड पर 12 बम खोज निकाले थे। एक अन्य स्थान पर कूड़े के ढेर को साफ करने पर 75 बम बरामद हुए।

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर किए गए सिलसिलेवार बम धमाकों को सात आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया था।

सरकारी विश्लेषक विभाग ने सोमवार को यह दावा किया।

‘संडे टाइम्स’ ने सरकारी विश्लेषक विभाग के हवाले से कहा, ‘‘ शांगरी ला, सिनामोन ग्रैंड, किंग्सबरी होटलों और सेंट एंथनी गिरजाघर, पश्चिमी तटीय शहर नेगोम्बो के सेंट सेबेस्टियन गिरजाघर और बट्टिकलोवा के जियोन गिरजाघर में किए गए विस्फोट आत्मघाती हमले थे।’’

इन छह हमलों के कुछ घंटों बाद कोलंबो में एक और विस्फोट हुआ था।

वहीं पुलिस दल के कोलंबो उत्तरी उपगर ओरुगोदावट्टा में एक घर पर छापे मारने पहुंचने पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। इस आठवें धमाके में तीन पुलिस कर्मी भी मारे गए थे।

विभाग ने कहा, ‘‘ कुल सात आत्मघाती हमलावरों ने इन हमलों को अंजाम दिया।’’

गौरतलब है कि श्रीलंका में रविवार को गिरजाघरों तथा पांच सितारा होटलों में ईस्टर के मौके पर आत्मघाती हमलों सहित आठ बम धमाकों में कम से कम 290 लोगों की जान चली गई हैं और करीब 500 लोग घायल हुए हैं।

हमलों की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने इस सिलसिले में 24 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

इस बीच आई मीडिया खबरों के अनुसार एनटीजे (नेशनल तोहिद जमात) के अहम गिरजाघरों पर फिदायीन हमले करने की योजना बनाने की जानकारी मिली थी।

एनटीजे श्रीलंका का कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन है।

श्रीलंका में होटलों और गिरजाघरों को निशाना बनाकर रविवार को ईस्टर पर किए गए सिलसिलेवार विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है।

पुलिस प्रवक्ता रुवान गुणशेखर ने सोमवार को बताया कि विस्फोटों में 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कल रात तक 215 लोगों के मरने की सूचना थी।

सुबह सवा आठ बजे ईस्टर की विशेष प्रार्थनाओं के दौरान कोलंबो के संत एंथनी चर्च, नेगोम्बो शहर के संत सबैस्टियन चर्च और बाटिकालोआ शहर के एक अन्य चर्च में एक के बाद एक विस्फोट हुए।

वहीं पांच सितारा होटलों… शांग-री-ला, सिनेमन ग्रांड और किंग्सबरी में भी विस्फोट हुए। विस्फोट में घायल हुए विदेशियों और स्थानीय लोगों को कोलंबो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुणशेखर ने बताया कि विस्फोटों में अभी तक 290 लोगों की मौत हुई है जबकि 500 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में छह भारतीय भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि करीब एक दशक पहले देश में समाप्त हुए गृह युद्ध के बाद यह सबसे हिंसक घटना है।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …