आज श्रीनगर में आतंकवादियों ने कर दिया हमला,मुठभेड़ जारी,एक जवान शहीद Attack News

श्रीनगर 12 फरवरी। जम्मू- कश्मीर के श्रीनगर के कर्ण नगर इलाके में सीआरपीएफ के कैंप पर आज सुबह आतंकी हमले की साजिश नाकाम किये जाने के बाद से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.

अधिकारियों ने बताया कि शहर के बीचोंबीच इलाके में चल रही इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया.

सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया, “शिविर के संतरी ने सुबह करीब साढ़े चार बजे दो संदिग्ध लोगों को पीठ पर बैग लटकाए और एक-47 राइफल्स लिये हुए देखा. उसने दोनों को ललकारा और उन पर गोलियां चलायीं.”

प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी वहां से भागे और पास ही में निर्माणाधीन एक मकान में छुप गये. सीआरपीएफ ने इस भवन को घेर लिया है.

सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दो आतंकवादी हैं.

दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. सीआरपीएफ ने और सैनिकों को मौके पर भेजा है ताकि आतंकवादी वहां से फरार ना हो सकें.

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही जम्मू के सुंजवान इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर हमला कर दिया था जिसमें पांच सैनिकों सहित कुल छह लोग मारे गये थे.attacknews.in