श्रीनगर, 12 मार्च। राष्ट्रीय जांच एजेंसी( एनआईए) ने आज यहां केंद्रीय कारागार पर छापा मारा और वहां से दो दर्जनसे अधिक मोबाइल फोन, जिहादी साहित्य, पाकस्तानी झंडा और डाटा हार्डवेयर जब्त किया। आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।
एनआईए की कम से कम20 टीमों ने इस उच्च सुरक्षा वाली जेल के बैरकों एवं खुली जगहों की तलाशी ली। इन टीमों की मदद के लिए एनएसजी के कमांडो एवं ड्रोन भी लगाये गये थे। जेल में कुछ अतिवांछित और दुर्दांत आतंकवादी भी हैं। उनमें कुछ पाकिस्तान के भी हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा में दो युवकों दानिश गुलाम लोन और सुहैल अहमद भट की गिरफ्तारी की जांच के सिलसिले में जेल परिसर की तलाशी की गयी।
इन दोनों युवकों ने दावा किया था कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल बद्र के नये रंगरुटों को हथियारों के प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है जिसकी पूरी साजिश श्रीनगर के केंद्रीय कारागार में रची गई।
तलाशी आज तड़के शुरु हुई और दोपहर तक चली। उस दौरान सभी बैरकों और खुली जगहों की सु- प्रशिक्षित टीमों द्वारा सघन तलाशी ली गयी । इस काम में मेटल डिटेक्टरों की भी मदद ली गयी।
प्रवक्ता के अनुसार तलाशी के दौरान25 मोबाइल फोन, कुछ सिमकार्ड, पांच सुरक्षित डिजिटल कार्ड, पांच पेन ड्राइव, एक आईपॉड अैर बड़ी संख्या में दस्तावेज एवं हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर, पाकिस्तानी झंडे, जिहादी साहित्य जैसी कई चीजें जब्त की गयी।
एनआईए श्रीनगर के एक अस्पताल से छह फरवरी को लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी मोहम्मद नावेद झट्ट के भाग जाने की भी जांच कर रही है।
प्रवक्ता के अनुसार आज एनआईए की टीमों के साथ मजिस्ट्रेट, गवाह और डॉक्टर भी थे।attacknews.in