भोपाल, 14 फरवरी । रेल प्रशासन ने यात्रियों को अच्छी सुविधा देने की दिशा में वाराणसी और इंदौर के बीच द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों ने आज बताया कि बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए गाड़ी संख्या 82401-82402 वाराणसी-इंदौर-वाराणसी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 82401 वाराणसी-इंदौर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 20 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को एवं गाड़ी संख्या 82402 इंदौर-वाराणसी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 21 फरवरी से प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से वाया वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर होकर चलाने का निर्णय लिया गया है।
काशी महांकाल एक्सप्रेस का समय – सुबह 10:55 पर इंदौर से होगी रवाना:
20 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन से काशी महाकाल एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है, बनारस से इंदौर के बीच चलने वाली ये ट्रेन तीन ज्योर्तिलिंगों महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर और काशी विश्वनाथ के दर्शन कराएगी.ये ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी।
इसमें मिलेंगी सारी सुविधाएं:
तीन ज्योर्तिलिंगों के दर्शन कराने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस सर्व सुविधायुक्त होगी.एसी कोचों से लैस एक्सप्रेस में वाईफाई की सुविधा रहेगी,वहीं सारे कोच में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं,यात्रियों को पेंट्रीकार में पसंद का खाना भी मिलेगा यानि शिवभक्तों की पसंद का इस ट्रेन में पूरा ध्यान रखा जाएगा,अगर ट्रेन लेट हुई तो यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा,एक घंटा लेट होने पर 100 रूपए और उससे ज्यादा देर होने पर 250 रूपए मुआवजे के रूप में यात्रियों को दिए जाएंगे. एक्सप्रेस में स्लीपर कोच के साथ ही चेयर कार भी तैयार किए गए हैं।
कब,कहां पहुंचेगी-निर्धारित समय:
काशी महाकाल एक्सप्रेस हफ्ते में तीन दिन चलेगी,
ये सुबह 10.55 बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे उज्जैन पहुंचेगी,दोपहर 3.05 बजे संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ भोपाल होते हुए शाम 5.08 बजे बीना और 7.48 बजे झांसी पहुंचने का समय तय है,रात 11.35बजे कानपुर सेंट्रल के रास्ते 2.25 बजे प्रयागराज होते हुए सुबह 5 बजे वाराणसी पहुंचेगी, वाराणसी से ट्रेन दोपहर 3.15 बजे चलकर 5.30बजे प्रयागराज होते हुए रात 8.50बजे कानपुर सेंट्रल, 12.42बजे झांसी, सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर बीना, 5.25 पर बैरागढ़ स्टेशन के रास्ते सुबह 8 बजे उज्जैन होते हुए 9 बजकर 40 मिनट पर इंदौर जक्शन पहुंच जाएगी।
केंद्रीय रेल मंत्री ने किया ट्वीट:
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लोगों को ज्योर्तिलिंगो के दर्शन की सौगात की जानकारी दी।रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा रेलवे भगवान शिव के तीन ज्योर्तिलिंगों-ओंकारेश्वर,महाकालेश्वर,काशी विश्वनाथ को कनेक्ट करने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है.महाशिवरात्रि से ट्रेन शुरू हो रही है। सप्ताह में तीन दिन इंदौर से वाराणसी के बीच चलने वाली एसी ट्रेन में यात्रियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
प्रधानमंत्री 16 फरवरी को 3 ज्योतिर्लिंग तीर्थस्थलों- वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ने वाली महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे:
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी 2020 को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का एक दिवसीय दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री का श्री जगदगुरू विश्वाराध्य गुरूकुल के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में शामिल होने का भी कार्यक्रम है। वे श्री सिद्धांत शिखामणि ग्रंथ के 19 भाषाओं में अनुदित संस्करण तथा इस के मोबाईल ऐप का भी विमोचन करेंगे।
श्री नरेन्द्र मोदी इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसी आयोजन में वे पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट की पंच लोहा प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। यह देश में उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा है। 200 से अधिक शिल्पकारों ने एक वर्ष तक दिन रात काम करके इस प्रतिमा को पूरा किया है।
इस स्मारक केंद्र में पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और काल से संबंधित जानकारियां होंगी। ओड़िशा के लगभग 30 शिल्पकारों और दस्तकारों ने पिछले वर्ष के दौरान इस परियोजना पर कार्य किया है।
प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक समारोह में 30 से अधिक परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इऩ परियोजनाओं में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 430 बिस्तर का सुपर स्पेशिएलिटी सरकारी अस्पताल तथा बीएचयू में ही 70 बिस्तर वाला मनोरोग चिकित्सा अस्पताल शामिल हैं।
प्रधानमंत्री वीडियो लिंक के माध्यम से आईआरसीटीसी की महाकाल एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। यह ट्रेन 3 ज्योतिर्लिंग तीर्थस्थलों-वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ेगी यह देश में पहली ओवरनाइट प्राइवेट ट्रेन होगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ‘काशी एक रूप अनेक’ का उद्घाटन करेंगे। वे अमेरिका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सहित विश्व के विभिन्न देशों से आये हुए खरीदारों और दस्तकारों के साथ भी बातचीत करेंगे। ‘काशी एक रूप अनेक’ पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित होने वाला दो दिवसीय कार्यक्रम है। इसमें पूरे उत्तर प्रदेश के उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा।