Home / अंतराष्ट्रीय / राम मंदिर : विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शिलान्यास का स्वागत किया,अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मना दीपोत्सव attacknews.in

राम मंदिर : विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शिलान्यास का स्वागत किया,अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मना दीपोत्सव attacknews.in

नयी दिल्ली, पांच अगस्त ।विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास का बुधवार को स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इससे राष्ट्रीय एकता एवं सामंजस्य का मार्ग प्रशस्त होगा।

विभिन्न नेताओं ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि देश और उन्नति करेगा तथा लोग भगवान राम के आदर्शों का पालन करेंगे।

उनकी प्रतिक्रियाएं तब सामने आ रही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिलान्यास के लिए अयोध्या में हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवील ने राम मंदिर के भूमि पूजन के मौके पर देशवासियों को बधाई दी।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और गरीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली!’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, आपस में हैं भाई-भाई! मेरा भारत महान, महान हमारा हिंदुस्तान।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे देश ने विविधता में एकता की दशकों पुरानी परंपरा हमेशा बनाए रखी है और हमें अपनी अंतिम सांस तक इसे बनाए रखना चाहिए।’’

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है और हम सभी इस क्षण की खुशी महसूस कर सकते हैं।

उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘भव्य राम मंदिर देश का भी मंदिर है। यह भारत के स्वाभिमान, आत्मसम्मान और हमारी आध्यात्मिक विरासत का भी जयगान है।’’

भूमि पूजन के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि त्याग, कर्तव्य, करुणा, उदारता, एकता, बंधुत्व, सद्भाव, सदाचार के रामबाण मूल्य जीवन पथ का रास्ता बनेंगे।’’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज भगवान राम के मूल्यों पर आधारित समानतावादी समाज बनाने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भगवान राम का हमारी संस्कृति और सभ्यता में विशिष्ट स्थान है। उनका जीवन हमें सभी के लिए सच, न्याय, समानता, करुणा और भाईचारे की महत्ता की सीख देता है। हमें भगवान राम के मूल्यों पर आधारित समतामूलक समाज बनाने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।’’

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी उम्मीद जताई कि वर्तमान एवं भविष्य की पीढ़ियां भी ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई तथा शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी।

भाजपा नेता सुरेश प्रभु ने इसे भारत के इतिहास में गौरवशाली क्षण बताया और कहा, ‘‘इस क्षण का साक्षी बनने के लिए हम सभी सौभाग्यशाली हैं।’’

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि भगवान राम सभी के लिए न्याय, सही आचरण, निष्पक्षता और दृढ़ता, नैतिक ईमानदारी तथा साहस के प्रतीक हैं।

अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिये भूमिपूजन पर लाेगों में जबरदस्त उत्साह

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज बुधवार को भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन संपन्न होने के बाद राम भक्तों ओर साधु संतों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। राम भक्तों ने कहा कि मंदिर-मस्जिद का विवाद खत्म हो गया है, अब अयोध्या के विकास की बात होगी।

देश के कोने कोने से आये राम भक्तों और साधू संतो में अत्यंत उत्साह देखने को मिला है और सबने एक स्वर में कहा कि आज 493 वर्षो बाद आम जनमानस का सपना पूरा हो रहा है। राम भक्तों ने कहा कि मंदिर-मस्जिद का विवाद खत्म हो गया है, अब राम की नगरी अयोध्या के विकास की बात होगी।

अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मना दीपोत्सव

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन से प्रफुल्लित उत्तर प्रदेश में बुधवार को दीपोत्सव मनाया गया।

अयोध्या,चित्रकूट,वाराणसी,प्रयागराज और कानपुर समेत राज्य के अधिसंख्य इलाकों में लोग दिन में टेलीविजन स्क्रीन से चिपके रहे जहां प्रधानमंत्री ऐतिहासिक कार्यक्रम में भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन कर रहे थे। इस दौरान सड़कों पर आमतौर पर सन्नाटा पसरा रहा और घर दफ्तर में लाेगबाग अपने ईष्टदेव के मंदिर का सपना साकार होते देख रहे थे।
इस बीच शाम को दीवाली मनाने की तैयारी भी जारी थी। सूर्यास्त होते ही मंदिरो,घर आंगन,छतों और चौराहों पर दीपों की अनुपम छटा छा गयी। दीपमाला की अनूठी कृति रामभक्तों की आस्था और भावना का इजहार कर रही थी।

बच्चों और युवाओं ने पटाखे फोडे और अनार जलाये। इस दौरान मंदिरो और घरों में सुंदरकांड का पाठ चलता रहा। कई मंदिरों में रामचरित मानस का अखंड पाठ चला जो आज मंदिर के भूमि पूजन के साथ सम्पन्न हो गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामलला के दरबार में साष्टांग प्रणाम किया तो जोश से लबरेज युवाओं ने जय श्रीराम के जयकारे लगाये। भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के पूजन से संबंधित तस्वीरे खूब वायरल हुयी। विशेषकर श्री मोदी के साष्टांग प्रणाम की तस्वीर को लोगों ने खूब सराहा और उनके संबोधन की तारीफ की।

राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित किये और आतिशबाजी जलायी। इस अवसर पर श्रीमती पटेल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

पौराणिक नगरी चित्रकूट के सभी मंदिरों मठों को दीपावली की तरह सजाया गया। तमाम सारे प्रतिष्ठानों घरों में घी के दिए भी जलाए गए। चित्रकूट में साधु-संतों और महंतों एवं यहां के निवासियों ने बेहद खुशी जताते हुए आज के दिन को ऐतिहासिक करार दिया है। लोगों ने कहा कि जिसका बरसों से इंतजार था आज वह समय हमारी आंखों के सामने आ गया है आज ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे कोई बड़ा खजाना मिल गया हो।

औरैया में घरों, मंदिरों में भजन, कीर्तन, पूजन अर्चन के साथ लोग सड़कों पर जयघोष करते हुए निकल आए। मिठाईयां बांटी और खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाइयां दीं। चहुंओर श्रद्धा, आस्था और भक्ति की त्रिवेणी बहती नजर आई। शहर में लोग राम पताकाएं लेकर निकल पड़े। सुभाष चौक पर जुटे हिंदूवादी संगठनों के युवाओं ने माहौल राम मय कर दिया।

शहर के संकट मोचन मंदिर, राम जानकी मंदिर, फफूंद के श्री महावीर धाम मंदिर, दिबियापुर के सीताराम मंदिर तथा सेहुद हनुमान मंदिर, अजीतमल के राम जानकी मंदिर, बिधूना के दुर्गा मंदिर व हनुमान मंदिर पर सुबह 10 बजे से ही भक्तों का जुटना शुरू हो गया था।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बनते- बिगड़ते भारत और नेपाल के संबंध फिर से हुए मजबूत attacknews.in

बनते- बिगड़ते भारत और नेपाल के संबंध फिर से हुए मजबूत

कनाडा और अमेरिका में भीषण गर्मी से सैकड़ों लोगों की मौत की आशंका, गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़े attacknews.in

कनाडा और अमेरिका में भीषण गर्मी से सैकड़ों लोगों की मौत की आशंका, गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़े

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे attacknews.in

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया