Home / राष्ट्रीय / राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने वसीयत में लिखा था माधवराव सिंधिया मुखाग्नि नहीं दे और लिया था महल में रहने का किराया Attack News
विजयाराजे सिंधिया

राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने वसीयत में लिखा था माधवराव सिंधिया मुखाग्नि नहीं दे और लिया था महल में रहने का किराया Attack News

ग्वालियर 22 मार्च। आपातकाल के बाद ग्वालियर के माधवराव सिंधिया की अपनी मां विजयाराजे से मतभेद सार्वजनिक हो गए थे। इसके बाद उन्हें अपने 400 कमरे वाले शानदार जयविलास पैलेस में किराएदार बनकर रहना पड़ा। माधवराव से उनकी मां इतनी ज्यादा नाराज थीं कि उन्होंने वसीयत तक में लिख दिया था कि उनका बेटा मुखाग्नि नहीं देगा।

बात उस वक्त की है जब राजमाता विजयाराजे सिंधिया के संबंध अपने इकलौते बेटे और कांग्रेस नेता रहे माधवराव से काफी खराब थे।

राजमाता माधवराव से बेहद खफा थीं। उनकी नाराजगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि उन्होंने अपनी वसीयत में यह तक लिख दिया था कि मेरा बेटा मेरा अंतिम संस्कार नहीं करेगा।

उन्होंने 1985 में अपने हाथ से लिखी वसीयत में लिखा था कि माधवराव सिंधिया मेरे अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हों। हालांकि 2000 में जब राजमाता का निधन हुआ, तो मुखाग्नि माधवराव सिंधिया ने ही दी थी।

मां-बेटे में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता बढ़ने लगी थी और पारिवारिक रिश्ते खत्म होने लग गए थे। इसी के चलते विजयाराजे ने ग्वालियर के जयविलास पैलेस में रहने के लिए लिए अपने ही बेटे माधवराव से किराया भी मांगा था। हालांकि एक रुपए प्रति माह का यह किराया प्रतीकात्मक रूप से लगाया गया था और मां-बेटे के बीच रिश्ते बिगड़ते चले गए।

विजयाराजे की वसीयत के हिसाब से उन्होंने अपनी बेटियों को काफी जेवरात और अन्य बेशकीमती वस्तुएं दी थीं।अपने बेटे से इतनी खफा थी कि उन्होंने अपने राजनीतिक सलाहकार और बेहद विश्वस्त संभाजीराव आंग्रे को विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट का अध्यक्ष बना दिया, मां से नाराजगी की वजह से माधवराव को पारिवारिक संपत्ति में बेहद कम दौलत मिली।

विजयाराजे पहले कांग्रेस में थीं, लेकिन इंदिरा गांधी ने जब राजघरानों को खत्म कर दिया और उनकी संपत्तियों को सरकारी घोषित कर दिया तो उनकी इंदिरा गांधी से ठन गई थी। इसके बाद वे जनसंघ में शामिल हो गई।

उनके बेटे माधवराव सिंधिया भी उस वक्त जनसंघ में शामिल हो गए थे, लेकिन वे कुछ समय ही रहे। बाद में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इससे विजयाराजे अपने बेटे से नाराज हो गई थी।

जयविलास पैलेस 1874 में बनाया गया था। 400 कमरे वाला यह महल पूरी तरह व्हाइट है और यह 12 लाख वर्ग फीट में बना है। इस पैलेस का महत्वपूर्ण हिस्सा है दरबार हॉल। जयविलास पैलेस में रॉयल दरबार की छत से 140 सालों से 3500किलो के दो झूमर लटके हुए हैं। दुनिया के सबसे बड़ झूमरों में शामिल इस झूमर को बेल्जियम के कारीगरों ने बनाया था। इन झूमरों को छत पर टांगने से पहले इंजीनियरों ने छत पर 10 हाथी चढ़ाकर देखे थे कि छत वजन सह पाती है या नहीं।

सिंधिया राजवंश के शासक जयाजीराव 8 साल की उम्र में ग्वालियर के महाराज बने थे। बड़े होने पर जब इंग्लैंड के शासक प्रिंस एडवर्ड का भारत आना हुआ तो जयाजी महाराज ने उन्हें ग्वालियर आमंत्रित किया।उनके स्वागत के लिए ही उन्होंने जयविलास पैलेस के निर्माण की योजना बनाई। उन्होंने एक फ्रांसीसी आर्किटेक्ट मिशेल फिलोस को नियुक्त किया और उसने 1874 में विशालकाय जयविलास पैलेस का निर्माण किया।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए