बारां 04 जून ।राजस्थान के बारां जिले के कवाई थाना क्षेत्र में कुंआरे युवक से मोटी रकम लेकर फर्जी शादी करवाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास करते हुये फर्जी दुल्हन सहित एक महिला एवं दो व्यक्तियों को गिरफतार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों मंें गिरोह का सरगना जोधराज धाकड़ एवं अन्य सहयोगी नजमा, नन्दकिशोर एवं फर्जी दुल्हन नीलू उर्फ रानी है।
आरोपियों ने परिवादी डेढ़ लाख रूपये तय करके नीलू उर्फ रानी की शादी परिवादी से करवायी।
दो दिन रहने के बाद नीलू उर्फ रानी ने अपने पति रामनिवासी मेघवाल को चाय के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर उसके बेहोश होने के बाद फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुए विजय स्वर्णकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन में सोजीलाल वृताधिकारी वृत अटरू के नेतृत्व में पुलिस एवं तकनीकी टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं मुखबीर की सूचना पर गिरोह के सरगना जोधराज धाकड एवं अन्य सहयोगी नजमा, नन्दकिशोर एवं फर्जी दुल्हन नीलू उर्फ रानी को गिरफतार कर लिया गया।
गिरफतार मुल्जिमान से अनुसंधान किया गया तो गिरोह के मुखिया जोधराज, नजमा एवं सहयोगी नन्दकिशोर धाकड़ द्वारा लोगो को शादी का लालच देकर उनसे मोटी रकम वसूल कर उनकी शादी करवाते थे।
फिर योजनाबद्व तरीके से शादी की गई फर्जी दुल्हन को एक-दो दिन बाद वापस भगाने की योजना बनाकर सुसराल से भगा देते थे।