जयपुर, 02 सितम्बर ।राजस्थान में सीकर जिले के एक गांव में सांसी समुदाय की एक महिला और युवक को खांप पंचायत करके सबके सामने निर्वस्त्र करके नहाने की सजा देने से समाज के प्रबुद्ध वर्ग में रोष व्याप्त है।
सूत्रों ने आज बताया कि सांसी समाज की एक महिला एवं एक युवक के संबंधों का वीडियो वायरल होने पर समाज के पंच-पटेलों ने नेछवा के सोला गांव में खांप पंचायत कर सैकड़ों लोगों के सामने उन दोनों को निर्वस्त्र करके दूध से नहलाया। इसके बाद उन्हें समाज में शरीक होने की अनुमति दी गई। यही नहीं दोनों परिवारों को भी पंच-पटेलों ने प्रताड़ित किया। वहीं दोनों से 51 हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए।
जाति पंचायत के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज
राजस्थान के सीकर जिले में एक महिला को सार्वजनिक रूप से कथित तौर पर प्रतााड़ित करने के मामले में जाति पंचायत के 9—10 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है।
थानाधिकारी रामावतार ने बताया कि झुंझुनूं निवासी सवाईसिंह की ओर से इस बारे में मामला दर्ज कराया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अनुसार एक विवाहिता की फोटो जेठ के लड़के के मोबाइल पर पाये जाने के बाद इसे कथित तौर पर वायरल किये जाने के मामले में जाति पंचायत ने दोनों पक्षों पर 11—11 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया और विवाहिता को कथित रूप से प्रताड़ित किया गया।
उन्होंने बताया कि परिवादी ने इस बारे में मंगलवार को समाज की पंचायत में शामिल 9—10 लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाने तथा विवाहिता को कथित रूप से प्रताड़ित करने का एक मामला दर्ज कराया।
थानाधिकारी ने बताया कि नामजद लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 354, 384 और 509 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला के 164 के तहत बयान दर्ज कर लिये गये है। इस संबंध में नामजद लोगों से पूछताछ की जा रही है