Home / साहित्य / पुस्तक मेले में इस्लाम में महिलाओं के अधिकार बताने वाली किताबों की मांग अधिक Attack News
तीन तलाक़

पुस्तक मेले में इस्लाम में महिलाओं के अधिकार बताने वाली किताबों की मांग अधिक Attack News

नयी दिल्ली, 12 जनवरी ।, देश में तीन तलाक और मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को लेकर चल रही बहस की वजह से लोगों में इस्लाम में महिलाओं के अधिकारों को जानने की ललक बढ़ रही और लोग, विशेष तौर पर महिलाएं, यहां आयोजित विश्व पुस्तक मेले में इससे संबंधित किताबें खरीद रही हैं।

प्रगति मैदान में चल रहे 26 वें विश्व पुस्तक मेले में इस्लामी किताबों का प्रकाशन करने वाले कई प्रकाशक आए हैं। वे उर्दू भाषा के अलावा हिन्दी और अंग्रेजी में भी कई किताबों को लेकर आए हैं।

उनका कहना है कि सबसे ज्यादा इस्लाम में औरतों की स्थिति एवं अधिकारों का वर्णन करने वाली किताबें बिक रही हैं।attacknews.in

मरकज़ी मकतबा इस्लामी पब्लिशर्स के मेराज खालिद ने बताया कि ‘औरत और इस्लाम’ नाम की किताब सबसे ज्यादा बिक रही है जिसके अंग्रेजी संस्करण का नाम ‘वूमन राइट्स इन इस्लाम’ है।

उन्होंने बताया कि इस पुस्तक को खरीदने वालों में महिलाएं अधिक हैं और उनमें भी गैर मुस्लिम महिलाओं की संख्या ज्यादा है और वे इस पुस्तक का अंग्रेजी या हिन्दी संस्करण ले रही हैं।

वहीं इस्लामी बुक सर्विस लिमेटिड के नसीम अहमद ने बताया कि मेले में ‘पैगंबर की पत्नियां’, ‘पैगंबर की बेटियां’, ‘पति पत्नी के अधिकार’, ‘इस्लाम में पारिवारिक मूल्य’, ‘वूमन इन इस्लाम’ जैसी किताबें अधिक बिक रही हैं।attacknews.in

उन्होंने बताया कि इन किताबों में सबसे ज्यादा ‘वूमन इन इस्लाम’ बिक रही है और इसके खरीदारों में अधिकतर गैर मुस्लिम युवा हैं जो बड़ी तादाद में इस किताब को खरीद रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस किताब को मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए उन्होंने इसके हिंदी तर्जुमे का काम शुरू कर दिया है और कुछ दिनों में यह किताब हिन्दी में भी उपलब्ध होगी ।attacknews.in

इस स्टॉल पर किताब खरीद रहे तुषार ने बताया कि टीवी और अखबारों में सब अपनी अपनी बात करते हैं। कोई कहता है कि ‘‘महिलाओं को अधिकार है तो कोई कहता है अधिकार नहीं है। इतना कंफ्यूजन है कि कुछ समझ ही नहीं आता है कि कौन सही है। इसलिए यहां से किताबें खरीद रहे हैं ताकि सही स्थिति मालूम हो।’’ वहीं जावेद ने बताया कि उन्हें उर्दू नहीं आती है और इस्लाम में अधिकतर किताबें उर्दू में होती है। यहां कुछ प्रकाशक ‘‘हिन्दी और अंग्रेजी में पुस्तकें लेकर आए हैं जिन्हें हम खरीद रहे हैं ताकि थोड़ी दीनी जानकारी हो और लोगों के सवालों के जवाब दे सकें।’’ मेराज खालिद ने बताया कि इस्लाम में महिलाओं के मुकाम का वर्णन करने वाली पुस्तकों के अलावा जिहाद और आतंकवाद के बारे में लिखी किताबें भी पाठक ले रहे हैं। इनमें भी गैर मुस्लिमों की संख्या अधिक है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बालकवि बैरागी ने कहा’संग्राम यह घनघोर है,कुछ मैं लडूं कुछ तुम लड़ों’ और वह दुनिया से बिदा हो गये Attack News

नीमच 13 मई। हिन्दी कवि और लेखक बालकवि बैरागी ने हिंदी साहित्य मैं अपने नाम …

चीफ जस्टिस पत्रों का जवाब दे देते तो चारों जज प्रेस कांफ्रेंस करते ही नहीं Attack News

जयपुर 29 जनवरी । समानांतर साहित्य उत्सव के तीसरे दिन बिज्जी की बैठक मंच पर …

24 भाषाओं के रचनाकारों को साहित्य अकादमी पुरस्कार घोषित Attack News 

नई दिल्ली 21 दिसम्बर। हिंदी कवि व वरिष्ठ आलोचक रमेश कुंतल मेघ सहित 24 भाषाओं …

कवि प्रदीप ने ..ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में …! गीत भारत-चीन युद्ध के हीरो मेजर शैतान सिंह से प्रभावित होकर लिखा था Attack News 

मुंबई 10 दिसंबर । यूं तो भारतीय सिनेमा जगत में वीरों को श्रद्धांजलि देने के …

व्यंगकार सुशील सिद्धार्थ ने कहा: विचार के अभाव में लेखन की सार्थकता नहीं Attack News 

उज्जैन 19 नवम्बर| व्यंग्य में विचार महत्वपूर्ण होता है और विचार के अभाव में लेखन …