चंडीगढ़, 18 मार्च। देश में अक्तूबर, 2020 से किसानों का आंदोलन शुरू होने के बाद से सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से राज्य में हथियारों की आपूर्ति बढ़ने को गम्भीरता से लेते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है “ मेरे होते कोई खालिस्तानी या पाकिस्तानी आतंकवाद से राज्य की शांति भंग नहीं सकेगा“।
श्री सिंह ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने इस गम्भीर मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और उनसे सीमा पर तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों को सीमा पार से आने वाले ड्रोन को मारने के आदेश देने तथा इस सम्बंध में आवश्यक हथियार एवं उपकरण मुहैया कराने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि राज्य में हालांकि इस समय खालिस्तानी सैल हालांकि सक्रिय नहीं हैं लेकिन इन्हें सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से हथियार पहुंचाये जा रहे हैं ताकि राज्य में अशांति पैदा की जा सके। उन्होंने कहा ऐसे किसी भी प्रयास की कमर तोड़ दी जाएगी।