श्रीनगर 29 फरवरी । दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को दूसरे दिन भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का आतंकवादियों के घरों पर छापामारी अभियान जारी रहा।
जांच एजेंसी ने कथित रूप से जैश ए मोहम्मद (जेईएम) के लिए काम करने वाले आदिल अहमद डार को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पिछले वर्ष 14 फरवरी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस पर आरडीएक्स से भरे वाहन से टक्कर मारी थी जिसमें 40 जवान शहीद हो गये थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने पुलवामा जिले के बकरीपोरा तथा हाजीबल में आतंकवादियों के घरों पर छापे मारे। एनआईए अधिकारियों ने शुक्रवार को जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी शकीर बशीर माग्रे को गिरफ्तार किया था।
माग्रे गत वर्ष अवंतीपोरा में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ जवानों के वाहन से आरडीएक्स लदी कार को टकराने वाले आतंकवादी आदिल अहमद डार की सहायता का आरोपी है। शकीर हाजीबल काकपोरा का निवासी है और इसने पुलवामा में कथित तौर पर आतंकवादियों को आश्रय तथा अन्य सहायता मुहैया करायी थी।
उल्लेखनीय है कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि इस हमले में शामिल सभी आतंकवादियों को अलग-अलग मुठभेड़ों में मार दिया गया है।
एनआईए ने इस मामले को अपने हाथ में लेने के बाद से घाटी में छापे मार कर कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।