नरसिंहपुर(मध्यप्रदेश)/रायपुर( छत्तीसगढ़) 27 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में जनसम्पर्क विभाग के सहायक संचालक डा. छेदीलाल तिवारी एवं पत्रकार जियाउल हसन का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया।
डा.तिवारी जनसम्पर्क विभाग में सहायक संचालक थे,और राजधानी मे पदस्थ थे।वह बहुत विनम्र और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे।उन्हे कोरोना से संक्रमित होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
राजधानी के एक सांध्य समाचार पत्र से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार जियाउल हसन भी कोरोना से संक्रमित थे,उनका भी इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसम्पर्क विभाग के सहायक संचालक डॉ. छेदीलाल तिवारी एवं पत्रकार जियाउल हसन के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
उन्होने डॉ.तिवारी एवं जियाउल हसन के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
कोरोना संक्रमित एसडीएम श्री पटेल का निधन
इधर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील अनुभाग के अनुविभागीय एवं राजस्व अधिकारी राजेन्द्र पटेल के निधन पर कलेक्टर भरत यादव ने शोक व्यक्त किया है।
कलेक्टर श्री यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे, और परिजनों को यह दुख सहन करने का संबल प्रदान करें।
पूर्व सांसद करुणा शुक्ला का कोरोना संक्रमण से निधन
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला का सोमवार देर रात यहां निधन हो गया।
सुश्री शुक्ला कुछ दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित हो गई थी और यहां एक निजी अस्पताल में वह भर्ती थी, जहां देर रात उनका निधन हो गया।
समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष रही सुश्री शुक्ला भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रही। वह 2013 में कांग्रेस में शामिल हो गई थी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुश्री शुक्ला के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।
श्री बघेल ने ट्वीट में कहा, “मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं। निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया। राजनीति से इतर उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे और उनका सतत आशीर्वाद मुझे मिलता रहा। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति।”