नई दिल्ली, तीन अक्टूबर । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैम्पियंस ऑफ अर्थ’ प्रदान किया।
मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पैरवी करने के लिए अग्रणी कार्यों तथा पर्यावरण कार्रवाई के लिये सहयोग के नए क्षेत्रों को प्रोत्साहन देने के लिए संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान दिया गया।
प्रधानमंत्री ने रविवार को राजकोट में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि स्वच्छता महात्मा गांधी के जीवन का महत्वपूर्ण आयाम था और राष्ट्रपिता संयुक्त राष्ट्र के हरित पुरस्कार के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार थे।attacknews.in