ग्वालियर 30 अक्टूबर । कमलाराजा अस्पताल में एक इंजेक्शन की वजह से 50 से ज्यादा महिलाओं की जान पर बन आयी। इन प्रसूताओं को रविवार की रात अस्पताल में इंजेक्शन लगाया गया था। जिसके बाद एकाएक महिलाओं की तबियत बिगड़ती चली गयी।
बता दें कि एम्पीसिलीन इंजेक्शन लगने के बाद कुछ महिलाओं को तेज बुखार और तेज सर दर्द होने लगा। जिनमें 5 महिलाओं को आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसके बाद अस्पताल में मौजूद प्रसूताओं के अटेंडरों ने जमकर हंगामा कर दिया। आनन-फानन में कंपू थाना पुलिस और अस्पताल अधीक्षक मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला साथ ही गंभीर महिलाओं को आईसीयू में शिफ्ट करवाया।
दरअसल, कमलाराजा अस्पताल में रात के वक्त पोस्ट ऑपरेटिव, वार्ड में भर्ती प्रसूताओं को ‘एमपी सिलन’ एंटी बायोटिक इंजेक्शन लगाया गया था। जिसके बाद महिलाओं को तेज बुखार और सिर दर्द होने लगा। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। आनन-फानन में अस्पताल अधीक्षक मौके पर पहुंचे और महिलाओं को आईसीयू में शिफ्ट करवाया।
वहीं अस्पताल की इस लापरवाही पर अडेंटरों में काफी गुस्सा है, उनके मुताबिक प्रसूताओं को गलत इंजेक्शन लगाया गया है। वहीं अस्पताल अधीक्षक ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है। बहरहाल अभी भी वार्ड में भर्ती महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है।