दूरदर्शन और आकाशवाणी के दर्शकों में एक सौ प्रतिशत की रिकार्ड वृद्धि; इसके कार्यक्रमों को देखने और सुनने वालों में पाकिस्तान का दूसरा स्‍थान है attacknews.in

नईदिल्ली  03 जनवरी । वर्ष 2020 में प्रसार भारती के डिजिटल चैनलों दूरदर्शन और आकाशवाणी दर्शकों में सौ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई और छह अरब मिनट तक इसे देखा गया।इस दौरान एक अरब से अधिक डिजिटल दृश्य और छह अरब डिजिटल मिनट से अधिक का प्रसारण हुआ है।

दिलचस्प बात यह है कि साल 2020 में घरेलू श्रोताओं और दर्शकों के अलावा आकाशवाणी और दूरदर्शन के कार्यक्रमों को देखने और सुनने वालों में पाकिस्तान का दूसरा स्‍थान है और संयुक्‍त राज्‍य अमरीका भी इसके आसपास है।

प्रसार भारती के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि वर्ष 2020 के दौरान, न्यूजऑनएयर ऐप के साथ 25 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं को जोड़ा गया, जिसमें लाइव रेडियो स्ट्रीमिंग के साथ 30 करोड़ से अधिक दर्शक दर्ज किए गए।

एक बयान में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया है कि 2020 के दौरान न्यूज ऑन एयर ऐप से 25 लाख से अधिक उद्योगकर्ता जुड़े और सर्वाधिक लोकप्रिय दो सौ से अधिक सीधे रेडियो प्रसारणों में तीस करोड़ से अधिक सुझाव मिले। डीडी स्पोर्ट्स और आकाशवाणी स्पोर्ट्स ने इस दौरान सीधे डिजिटल प्रसारण किये हैं। प्रसार भारती अभिलेखागार और डीडी किसान शीर्ष 10 कार्यक्रमों में बने हुए हैं। पूर्वोत्तर भारत के समाचारों में डिजिटल श्रोताओं की अच्‍छी-खासी संख्‍या के साथ आकाशवाणी की पूर्वोत्‍तर सेवा भी दस प्रमुख कार्यक्रमों में बनी हुई है और इसमें एक लाख से अधिक डिजिटल दर्शक हो गये हैं।

दिलचस्प बात यह है कि दो हजार बीस में घरेलू श्रोताओं और दर्शकों के अलावा आकाशवाणी और दूरदर्शन के कार्यक्रमों को देखने और सुनने वालों में पाकिस्तान का दूसरा स्‍थान है और संयुक्‍त राज्‍य अमरीका भी इसके आसपास है।

2020 के दौरान स्कूली छात्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत, गणतंत्र दिवस परेड 2020 और डीडी नेशनल अभिलेखागार से शकुंतला देवी का 1970 के दशक का दुर्लभ वीडियो सबसे लोकप्रिय रहे हैं। संस्कृत भाषा के लिए समर्पित एक प्रसार भारती यू ट्यूब चैनल दो हजार बीस में शुरू किया गया था जिसमें दर्शकों की सुविधा के लिए रेडियो और टीवी कार्यक्रमों को डीडी-एआईआर राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के अंतर्गत संस्कृत में तैयार किया जा रहा है। मन की बात यूट्यूब चैनल और ट्विटर हैंडल ने 2020 में तेजी से वृद्धि हुई है। मन की बात अपडेट ट्विटर हैंडल को अब 67 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। यू ट्यूब चैनल में मन की बात के विभिन्न एपिसोड क्षेत्रीय भाषा में उपलब्‍ध हैं। विभिन्न भारतीय भाषाओं में लगभग 15 सौ रेडियो नाटक आकाशवाणी दूरदर्शन के नेटवर्क पर उपलब्‍ध है जिन्‍हें अब डिजीटल बनाकर यू ट्यूब पर अपलोड किया जा रहा है।