भोपाल 9 नवम्बर। हमारे देश में ऐसे ऐसे नेता हुए हैं जिन्होंने अपने ऐशों आराम के लिए कभी पैसों की परवाह नहीं किया.ऐसे ही मध्यप्रदेश के एक मुख्यमंत्री का किस्सा हैं जिन्होंने रात में पहनने के लिए पायजामा लेने हवाई जहाज को 1600 किमी दूर भेज दिया.
कांग्रेस नेता प्रकाशचंद्र सेठी मध्यप्रदेश के कद्दावर नेताओं में से एक थे. उन्होंने चार साल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने के बाद केंद्र की राजनीति में चले गए.
उनकी छवि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि इंदिरा गाँधी ने अपनी सरकार में उन्हें गृह मंत्री का दायित्व दिया हुआ था.attacknews
उनके कार्यकाल के एक अफसर ने अपनी किताब में एक घटना का जिक्र किया. जिसके अनुसार कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद की शादी में शामिल होने के लिए प्रकाशचंद्र सेठी श्रीनगर गए.
उनका कार्यक्रम तय था कि जिस दिन जा रहे हैं उसी दिन शादी में शरीक होने के बाद शाम तक भोपाल वापस आ जाएंगे. वहां जाने के बाद सेठी को अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा. उन्हें वहां रात में रुकना पड़ा.
उन्होंने रात में रुकने का प्लान तो कर लिया लेकिन उन्हें याद आया कि रात में पहनने के लिए उनके पास पायजामा तो हैं ही नहीं.
उन्होंने तुरंत अपने कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी और तुरंत विमान को भोपाल पायजामा लेने के लिए भेज दिया. श्रीनगर से भोपाल लगभग 1600 किमी दूर है.
रात साढ़े नौ बजे तक विमान उनका पायजामा लेकर श्रीनगर पहुंचा तब जाकर उन्होंने उसे पहना फिर सोने चले गए.