श्रीनगर, 23 अक्तूबर । जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर में आज तीसरे दिन भी भारतीय सैन्य कर्मियों और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच रुक रुक कर गोलीबारी जारी रही, जिससे अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद रखने पड़े।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में भारत की ओर किसी के हताहत होने की कोई ताजा रिपोर्ट नहीं है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आज सुबह छह बजे तक गोलीबारी जारी रही।’’ शनिवार को कमलकोट क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों और गांवों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की, जिसमें सेना के एक पोर्टर की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गई थी।
उन्होंने कल इसी सेक्टर में एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया।
इसबीच, एहतियाती के तौर अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा के समीप छह स्कूलों को बंद कर दिया।
उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों को बंद किया गया है वह डोलंजा, मद्य, जबाला, कमान और साकी इलाके में स्थित है।