इस्लामाबाद, 25 जून । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की आतंकवादियों के प्रति प्रेम की कलई गुरुवार को उस समय खुल गई जब उन्होंने दुनियाभर में खूंखार आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को राष्ट्रीय असेम्बली में ‘शहीद’ करार दिया।
इस बयान के बाद श्री खान विपक्ष के निशाने पर आ गये और उन्हें ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा’ बताया गया।