कराची,18 सितम्बर। कश्मीर पर भारत को तरह-तरह की गीदड़ भभकी और बार-बार परमाणु युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान के अस्पतालों में आवारा कुत्तों के काटने पर रैबीज के इलाज के काम में आने वाला टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है।
लरकाना में मंगलवार को एक अस्पताल में रैबीज का टीका नहीं होने की वजह से उपचार नहीं हो पाया और 10 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई!
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मीर हसन को आवारा कुत्ते ने काट लिया। उसे इलाज के लिए शिकारपुर के अस्पताल ले जाया गया किंतु उसे वहां इलाज नहीं मिल सका क्योंकि अस्पताल में रैबीज का टीका उपलब्ध नहीं था।
हसन के अभिभावकों ने बताया कि बाद वह उसे लरकाना शहीद बेनजीर भुट्टो अस्पताल ले गए किंतु वहां भी उपचार के लिए जरुरी टीका उपलब्ध नहीं था जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई।
उधर इस्लामाबाद की एक रिपोर्ट के अनुसार पोलियो के दो नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर इस वर्ष अब तक पोलियों के 48 मामले सामने आ चुके हैं।
पाकिस्तान में बुधवार को पोलियों के दो और मामले सामने आये जिसके बाद देश में पोलियों से प्रभावित बच्चों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी है।
विश्व स्वास्थय संगठन (डब्ल्यूएचओ) की पोलियों से प्रभावित देशों की सूची में केवल पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही शामिल है।
इस सूची में होने की वजह से वर्ष 2014 से पाकिस्तान के हर नागरिक को विदेशी देश जाने के लिए पोलियों टीकाकरण का प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर जाना जरूरी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 30 माह की बच्ची और एक 23 महीने के बच्चे की पोलियों रिपोर्ट्स में इस बीमारी की पुष्टि हुयी है। इस देश में इस वर्ष पोलियों के अब तक 48 मामले दर्ज किये जा चुके हैं।
डान के अनुसार एक एक पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के अधिकारी ने कहा, “ बच्ची को पैर में लकवा है और वह लक्की मारवत जिले की निवासी है। पोलियों के वाइरस की वजह से वह इस बीमारी से प्रभावित हुयी है। इसके अलावा 23 महीने का बच्चा तोरघर जिले का है जो इससे प्रभावित है।”
उन्होंने बताया की दोनों ही मामलों में अभिभावकों ने बच्चों को पोलियों का टिका नहीं लगवाया था।
उल्लेखनीय है कि पोलियों का विशेष रूप से पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों पर असर होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। यह वाइरस शरीर के तंत्रिका तंत्र में प्रवेश कर जाता है जिसकी वजह से शरीर का कोई भी हिस्सा लकवा गस्त हो सकता है और यहां तक की मौत भी हो सकती है।
Home / स्वास्थ्य / परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान के पास नहीं है रैबीज का इलाज और दूसरी बीमारी पोलियो ग्रस्त हो रहा है देश attacknews.in
Tags Attack News
Check Also
बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in
गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …
मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in
भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in
भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …
क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in
नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …
शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in
नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …