पाकिस्तान ने कल दाऊद इब्राहिम के देश में होने पुष्टि की और दूसरे दिन देश में होने की बात पर पलटी मारी और कहा:वह मौजूद ही नहीं हैं attacknews.in

पाकिस्तान ने कल दाऊद इब्राहिम के

इस्लामाबाद 23 अगस्त । पाकिस्तान ने कराची में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी की बात से एक बार फिर पलटी मारते हुए कहा है कि दाउद पाकिस्तान में मौजूद नहीं है।

पाकिस्तान ने अपनी अधिसूचना में कहा, “संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के चैप्टर सात के तहत सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2368 (2018) को अपनाया गया है जिसमें 18 अगस्त, 2020 तक, आईएसआईएल और अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने अपनी कुछ प्रविष्टियाें को मंजूरी दे दी है, जिसमें संपत्ति जब्त करना, यात्रा प्रतिबंध और निर्धारित हथियार तथा आंतकवादियों और उनके संगठनों की सूची दी गयी है।”