भोपाल , 16 मार्च !मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में होने वाली तीन बैठकों में शामिल होंगे।
प्रदेश भाजपा द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कल बैठक बुलाई हैं। सुबह साढ़े 1़0 बजे होने वाली बैठक में पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल, 14 अप्रैल को महू में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के आयोजन, 22 अप्रैल से उज्जैन में आरंभ सिंहस्थ महोत्सव आदि पर विचार-विमर्श किया जायेगा। इसमें प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला अध्यक्ष-महामंत्री, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष-महामंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, संभागीय संगठन मंत्री, महापौर एवं नगरपालिका अध्यक्ष और मंडी अध्यक्ष भाग लेंगे।
स्मृति ईरानी डिग्री विवाद में कोर्ट ने डीयू से मांगे संबंधित दस्तावेज
नई दिल्ली. 2004 से 2014 के अलग-अलग हलफनामों में अपनी पढ़ाई-लिखाई को लेकर गलत जानकारी देने के मामले में केंद्रीय मानव विकास संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
कानूनी मुश्किलों में घिरी स्मृति ईरानी को पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को झटका दिया है.
कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को आदेश दिया कि स्मृति ईरानी की ग्रेजुएशन की डिग्री के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं.
वहीं, चुनाव आयोग से भी कहा कि वह इस मामले में हलफनामा दें.
यहां पर याद दिला दें कि कोर्ट ने मामले को सुनवाई योग्य माना था.
दरअसल शिकायत के मुताबिक अलग-अलग हलफनामों में स्मृति ईरानी ने अपनी शिक्षा को लेकर अलग-अलग जानकारियां दी हैं.
2004 के लोकसभा चुनावों में परचा भरते वक्त बताया कि 1996 में उन्होंने डीयू से पत्राचार के जरिये बीए किया है.
2011 में राज्यसभा चुनावों में परचा भरते वक़्त बताया कि 1994 में डीयू के पत्राचार विद्यालय से बीकॉम पार्ट वन किया है, जबकि 2014 में अमेठी से लोकसभा चुनाव का पर्चा भरते हुए जानकारी दी कि डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से 1994 में उन्होंने बीकॉम पार्ट-वन किया है.
अमेरिका चुनाव : हो गया तय हिलेरी या ट्रंप में से एक बनेगा राष्ट्रपति
वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मुकाबला लगभग तय हो गया है. अब तब जो नतीजे मिले हैं उसके मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन की दावेदारी और मजबूत हो गई है. यानि कुल मिलाकर अब ये कहा जा सकता है कि अमेरिका में अगला राष्ट्रपति हिलेरी और ट्रंप में से कोई एक होगा. हिलेरी और ट्रंप लगातार अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटा रहे हैं. रियल एस्टेट दिग्गज डोनॉल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा रिपब्लिकन प्राइमरी में जीत दर्ज करके अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने दो अहम राज्यों में जीत दर्ज की.
पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी को उत्तर कैरोलीना में 107 डेलीगेट में से कम से कम 56 डेलीगेट का समर्थन मिलने का अनुमान है. हिलेरी अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी सीनेटर बर्नी सैंडर्स से फ्लोरिडा में भी अच्छी खासी बढ़त के साथ आगे चल रही हैं. हिलेरी को 65.6 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है जबकि सैंडर्स को 30.6 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है. डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में सभी 99 डेलीगेट का समर्थन प्राप्त करने में सफल रहे. उल्लेखनीय है कि रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रबियो ने अपने गृहराज्य फ्लोरिडा में शर्मनाक हार मिलने के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी समाप्त कर दी. रबियो के लिए फ्लोरिडा में कल रात काफी दु:खदायी रही और उन्हें ट्रंप को मिले शानदार 45.3 प्रतिशत समर्थन के मुकाबले मात्र 27.8 प्रतिशत समर्थन मिला. ट्रंप ने बड़े टीवी चैनलों द्वारा उनकी जीत का अनुमान लगाए जाने के पहले ही ट्वीट किया, मेरे खिलाफ नकारात्मक और नकली विज्ञापन पर रिकॉर्ड राशि खर्च किए जाने के बावजूद मुझे फ्लोरिडा में बड़ी जीत मिली. मंगलवार को हुए प्राइमरी चुनाव को सुपर ट्यूजडे-2 करार दिया जा रहा है. मंगलवार को फ्लोरिडा, ओहायो, उत्तर कैरोलिना, इलिनोइस और मिसौरी में प्राइमरी चुनाव हुए.
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हिलेरी और ट्रंप को उत्तर कैरोलीना में बढ़त प्राप्त है जहां जीओपी के 72 डेलीगेट मतदान कर रहे हैं. टेक्सास सीनेटर टेड क्रूज ट्रंप को कड़ी टक्कर दे रहे है. ओहायो में 66 डेलीगेट का समर्थन दांव पर है. वहां जॉन कैसिच ट्रंप से आगे चल रहे हैं. ओहायो में हिलेरी आगे चल रही हैं.
‘भारत माता की जय’ न कहने पर AIMIM विधायक का निलंबन
नई दिल्ली. बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा से एआइएमआइएम के विधायक वारिस पठान को निलंबित कर दिया गया है। एक खबर के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के नेता राम कदम ने कहा, “उन्होंने भारत माता की जय बोलने से इनकार कर दिया जिसके बाद उन्हें आम राय से इस सत्र के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया है।”
उन्होंने कहा कि सभी विधायक दलगत भावना से ऊपर उठकर वारिस पठान के निलंबन पर एक सुर में बोले। इससे पहले एमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवेसी भारत माता की जय बोलने से इनकार करने को लेकर चर्चा में रहे हैं
उन्होंने कहा कि संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना जरूरी है। वहीं, वारिस पठान द्वारा भारत माता की जय न कहे जाने के विरोध में सभी पार्टी के विधायकों ने उनके निलंबन की मांग की।
भगोरिया पर्व की रंगारंग शुरुआत
झाबुआ ! भगोरिया पर्व अंचल में बांसुरी की धुन पर गूंजेगी उल्लास की कुर्राटियां, आज चांदपुर, खट्टाली, बोरी व बरझर में भगोरिया, आदिवासी संस्कृति के होंगे दर्शन, देशी-विदेशी सैलानियों का लगेगा जमावड़ा आलीराजपुर. आदिवासी बहुल जिले में बुधवार से उल्लास के पर्व भगोरिया पर्व शुरू होगा। अंचल के इस सबसे बड़े कार्निवाल को निहारने के लिए एक सप्ताह तक देशी-विदेशी सैलानियों का जमावड़ा लगा रहेगा। सप्ताहभर तक चलने वाले इस त्योहार के लिए शासन-प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इन सबके बीच अंचलवासियों का उत्साह भी चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है।
भगोरिया की शुरुआत बुधवार को चांदपुर, खट्टाली, बोरी, बरझर से होगी तथा समापन 22 मार्च को आम्बुआ व बखतगढ़ में होगा।भगोरिये में अपनी ओर आकर्षित कर लेने वाली मनमोहक पारंपारिक विशेषभूषा में सजी-धजी आदिवासी बालाएं, मांदल की थाप और बांसुरी की धुन पर थिरकती युवाओं की टोली, चारों और उल्लास और उमंग का माहौल बिखरेगी, जो आदिवासी लोक संस्कृति को विश्व मानचित्र पर जीवंत कर देगी।
अंचल में भगोरिया वैसे तो अपनी रोमांचित कर देने वाली विशेषताओं से भरा है, किंतु भगोरिया हाट की संगीत के बिना कल्पना करना बेमानी होगी, हालांकि आदिवासी समाज में संगीत का पहले ही महत्वपूर्ण स्थान है किंतु भगोरिया के दौरान बांसुरी से निकलने वाली सुमधुर धुन और मांदल से मस्ती बांध देने वाली निकलने वाली थाप की बात ही कुछ और है। भगोरिया हाट में आदिवासी नृत्यदलों के सदस्यों द्वारा बजाए जाने वाला संगीत सहज ही हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। बांसुरी की धुन पर लोक नृत्य करते हुए पहुंचेंगे भगोरिया हाट बाजारों में हजारों आदिवासी नगरीय सीमा में प्रवेश करने के बाद से हाट स्थल तक ढोल मांदल की थाप व बांसुरी की धुन पर लोक नृत्य करते हुए पहुंचेंगे। ताड़ी व शराब की मस्ती में मदहोश होकर कुर्र…कुर्र कर कुर्राटियां भी जमकर लगाएंगे। आदिवासियों की लोक संस्कृति से रूबरू होने के लिए बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए कुर्राटियां आकर्षण का केंद्र रहती हैं।
अक्सर लोग कुर्राटिर्याे की तीव्रता से टोली के उत्साह को भी भांप लेते है। कुर्राटियां संगीत के साथ ही सुनाई दे तो, ही सुखद लगती है, अन्यथा अंचल के आदिवासी आवेश में आने के बाद भी जोरदार तरीके से कुर्राटी लगाते है, इस प्रकार की कुर्राटी प्राय: विवाद होने की स्थिति में सामने वाले को ललकारने के उद्वेश्य से लगाई जाती है। आज भी बरकरार है पारंपरिक वाघयंत्र बुधवार को अंचल में सूर्योदय के साथ दिनभर लोक संगीत की सुमधुर धुनें गूंजती रहेंगी।
यह गूंज सप्ताह भर तक अंचल के वातावरण में संगीत घोलती रहेगी। आदिवासियों द्वारा बजाय जाने वाले सभी वाद्ययंत्रों का निर्माण स्वयं उनके द्वारा किया जाता है। वाद्ययंत्रों के निर्माण की परंपरा अंचल में सदियों से चली आ रही है।
हालांकि आधुनिक युग में धीरे-धीरे अन्य म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट का उपयोग भी प्रचलन में आने लगा है। एक सप्ताह तक चलेगा पर्व 16 मार्च चांदपुर, खट्टाली, बोरी, बरझर। 17 मार्च सौंडवा,जोबट, फुलमाल। 18 मार्च वालपुर, कठ्ठीवाड़ा, उदयगढ़। 19 मार्च उमराली, नानपुर। 20 मार्च छकतला, सोरवा, आमखुंट। 21 मार्च आलीराजपुर, चंद्रशेखर आजाद नगर। 22 मार्च आम्बुआ, बखतगढ़।
मौनी बाबा आश्रम के संत सुमन भाई बनेंगे निरंजनी के महामंडलेश्वर
उज्जैन. सिंहस्थ के दौरान मौनी बाबा आश्रम के संत सुमन भाई को महामंडलेश्वर की पदवी से नवाजा जाएगा। इस बात की घोषणा बुधवार को अभा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि महाराज ने गंगाघाट स्थित मौनी बाबा के आश्रम पर की। वे यहां सारस्वत सम्मान के लिए बतौर अतिथि बुलवाए गए थे। सिंहस्थ के पहले मौनी बाबा आश्रम के संत सुमन भाई को महामंडलेश्वर बनाने की घोषणा हो गई। सिंहस्थ में उन्हें संन्यास सहित अन्य विधियों के अनुसार निरंजनी अखाड़े की दीक्षा देकर महामंडलेश्वर बनाया जाएगा।
इसी के साथ वे वानप्रस्थ आश्रम से संन्यासी जीवन आरंभ करेंगे। साथ ही उनका नया नामकरण संस्कार भी किया जाएगा।
महामंडलेश्वर बनाए जाने घोषणा के बाद सुमन भाई ने कहा कि मैं गृहस्थ नहीं, बल्कि 12 साल से वानप्रस्थ आश्रम में रह रहा हूं। अब संन्यासी जीवन आरंभ करूंगा।
सुमन भाई से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे भी इसका पूर्वाभास नहीं था कि महाराज जी मुझे इस पदवी के लायक समझकर इसकी घोषणा करेंगे।
अब तक सुमन भाई को अनेक पदवियों से नवाजा जा चुका है। इनमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय से मानस भूषण, डॉक्ट्रेट की उपाधि, बद्री केदार ट्रस्ट से मानस मणि, शुकताल की भागवत पीठ से मानस सम्राट, काशी विश्व परिषद व भारत धर्म महामंडल से मानस सुमन की उपाधि, अभा काशी विद्वत परिषद से मानस राजहंस, सिंगापुर, इंडोनेशिया व अफ्रीका में भी कई पदवियां मिल चुकी हैं।
कार्यक्रम में अर्चना सुमन, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, संत सत्कार समिति की सरोज अग्रवाल, दीपक राजवानी, बीएल मेहता आदि मौजूद थे।
मप्र में विपक्ष का विधानसभा से बर्हिगमन
भोपाल, 16 मार्च| मध्य प्रदेश में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर विधानसभा में दिए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा नहीं कराए जाने से नाराज कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को जमकर नारेबाजी की और सदन से बहिर्गमन किया। राज्य में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी, बिजली कर्मचारी और रोजगार सहायक हड़ताल पर हैं। कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को कर्मचारियों की इस हड़ताल पर स्थगन प्रस्ताव देकर चर्चा कराए जाने की मांग की। कांग्रेस विधायकों की मांग जब पूरी नहीं हुई तो उन्होंने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया और फिर सदन से बाहर चले गए।कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने सदन के बाहर संवाददाताओं से कहा, “राज्य के विभिन्न विभागों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिससे सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
फिर भी सरकार कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है। सरकार का रवैया कर्मचारी विरोधी है।”सदन के बाहर कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार को कर्मचारी विरोधी बताया। कांग्रेस का कहना है कि सरकार को कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। सरकार अगर खुद को कर्मचारियों की हितैषी बताती है तो वह चर्चा से क्यों भाग रही है?
मैडम तुसाद संग्रहालय में लगेगी मोदी की मोम की मूर्ति
लन्दन ! अगले महीने लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के मैडम तुसाद संग्रहालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मोम की मूर्ति लगाई जाएगी। विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय ने आज इसकी घोषणा की।
संग्रहालय में वर्ल्ड के कई प्रसिद्ध नेताओं की मूर्तियां लगी हैं। संग्रहालय ने मोदी को वर्ल्ड राजनीति की एक बेहद महत्वपूर्ण हस्ती बताते हुए कहा कि इस साल की शुरूआत में संग्रहालय के कलाकार एवं विशेषज्ञ भारतीय प्रधानमंत्री के नई दिल्ली स्थित घर पर उनसे मिले थे।
मोदी ने संग्रहालय को भेजे एक बयान में कहा कि मैडम तुसाद ने दुनिया भर की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की मूर्तियां बनाई हैं – मैं उनके साथ वहां होने के लिए खुद को कैसे योग्य समझूं लेकिन जब मुझे बताया गया कि आपका फैसला जनता की राय एवं भावनाओं से उपजा है तो मैं सहज हो गया।
उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान मैंने टीम को ध्यान से देखा और उसके समर्पण, पेशेवराना अंदाज और कौशल से काफी प्रभावित हुआ। मैं मैडम तुसाद तीन या चार बार गया हूं और मुक्षे विभिन्न गणमान्य लोगों की मूर्तियों के साथ तस्वीरें खिंचवाने का सौभाग्य मिला।
यूरोप और एशिया के इन सभी संग्रहालयों में मोदी की मूर्तियां उनके प्रसिद्ध कुर्ते और जैकेट से सजी होंगी और वे नमस्ते की मुद्रा में खड़े होंगे।
पन्ना में मंदिर में आरती के दौरान फायरिंग ,युवक की मौत
पन्ना !जिले में दो परिवारों में चुनाव रंजिश में हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 12 साल का एक लड़का गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हमला उस वक्त किया गया जब मंदिर में आरती चल रही थी. घटना के बाद मची अफरातफरी का फायदा उठाकर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मकरी कुठार में मंगलवार रात को दो परिवारों में खूनी संघर्ष हुआ. इसमें गांव के ही एक परिवार के 22 वर्षीय अमित चौबे की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई.
मंदिर में आरती के दौरान फायरिंग में एक की मौत, 12 साल के बच्चे की हालत नाजुक
वहीं, कंधे और सीने के बीच मे गोली लगने से 12 साल का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल रेफर किया गया.
मृतक के परिजन अवध ने बताया कि मंदिर में आरती के दौरान अचानक चार युवक आए, जिनमें से एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी. जिससे मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. भगदड़ का फायदा उठाते हुए सभी आरोपी वहां से भाग निकलने में कामयाब हुये. परिजन का आरोप है चुनावी रंजिश का बदला लेने यह हमला किया गया.
वहीं, पुलिस इस मुद्दे पर खुलकर कुछ भी बोलने से बच रही है. पन्ना कोतवाली टीआई रघुनाथ खातरकर का कहना है कि फिलहाल मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उनका दावा है कि हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
तहसीलदार मीना मेहरा ने लगाये जमकर ठुमके
सिवनी !मध्यप्रदेश के सिवनी के छपारा तहसीलदार मीना मेहरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में महिला तहसीलदार एक आयोजन के दौरान जमकर ठुमके लगा रही हैं.
बताया जा रहा है कि मीना मेहरा ने प्राकृतिक आपदा से फसलों को बचाने के लिए मंगलवार की शाम छपारा के बड़े बगीचे स्थित हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया था. मंदिर में पूजा के बाद भजन कीर्तन का भी आयोजन रखा गया था.
देर शाम तक भजन का दौर जारी था और कई महिलाएं भजन की धुनों पर नाच रही थीं. इसी बीच भजन की धुन पर नाच रही कुछ महिलाओं ने तहसीलदार मीना मेहरा से भी नाचने की फरमाइश की.
जिसके बाद महिलाओं की फरमाइश पर तहसीलदार मीना मेहरा ने भी भजन के गीतों पर जम कर ठुमके लगाये. मंदिर में किसी व्यक्ति ने मोबाइल के कैमरे में तहसीलदार के इस डांस की तस्वीरें कैद कर लीं.
देखते ही देखते वीडियो अन्य सोशल नेटवर्क पर वायरल हो गया. यह वीडियो पूरे शहर के अलावा प्रशासनिक अमले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
#Dance#woman officer
खतरे में सीएम व VIP की जिंदगी, इंजीनियर की डिग्री फर्जी
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य VIP की जिंदगी खतरे में है। क्योंकि स्टेट हैंगर में एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियर संजय सुराना की डिग्री फर्जी है। एयरक्राफ्ट मेंटनेंस ने खुद माना है कि मेंटनेंस इंजीनियर संजय सुराना के पास बेल हेलीकाप्टर 407 का लाइसेंस है, जबकि एयरक्राफ्ट मेंटनेस का लाइसेंस नंबर 6154 गलत और फर्जी है।
डायरेक्टर जनरल सिविल एवीएशन ने 13 घटनाओं की जांच में सीधे तौर मेंटनेंस इंजीनियर सुरैना को जिम्मेदार ठहराया है और छह एयरक्राफ्ट पायलटों ने लिखित में इसकी शिकायत की है। प्रदेश सरकार के एविएशन प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैस ने नियुक्ति के मामले में जांच कर ली है और अभी सुरक्षा के बिंदुओं से जांच की जा रही है।
सरकार ने 1994 में एयरक्राफ्ट के लिये एससी, एसटी सीट पर दो पद सीनियर मैकेनिक और रेडिय मैकेनिक के लिय आवेदन मंगवाए थे। इसमें 16 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 31 अगस्त 1994 को इस इंटरव्यू में न ही सुरैना भाग लिये और न ही आवेदन किया था। इस दोनों पदों के लिये आर मारिया का सीनियर मैकेनिक और रविन्द्र कुलहरे को रेडियो मैकेनिक के लिये चयन किया गया था।
डायरेक्टर एविएशन ने इन्हीं दोनों का नाम चयन प्रक्रिया के बाद सरकार को भेजा था, लेकिन अंतिम चरण में संजय सुरैना का नाम शामिल करके भेजा गया। इसके बाद मप्र सरकार ने डायरेक्टर जनरल को पत्र लिखकर कहा है कि जिन दो पदों पर भर्ती के लिये कहा गया था, उसमें से सीनियर रेडियो मैकेनिक पर योग्यता अनुरूप नियुक्ति नहीं की गई है। 19 सितंबर 2014 को डीजीसीए ने सुरैना को पूरा दस्तावेज फिर से 15 दिनों के अंदर जमा करने को कहा था। लेकिन मेंटनेस इंजीनियर सुरैना ने इसके खिलाफ कैट में अपील की, जहां से केस खारिज कर दिया गया है। वर्ष 2015 में भी डीजीसीए ने दस्तावेज पूरा जमा करने को निर्देश दिये, लेकिन अभी तक जमा नहीं किया गया है।
क्या है विवाद
इस पूरे मामले में गलती डीजीसीए के तरफ से हुई है, जब एयरक्राफ्ट मेंटनेस इंजीनियर रिक्त पदों के लिये आवेदन किया ही नहीं, तो नियुक्ति के लिये मप्र सरकार को क्यों भेजा गया। मेंटनेस इंजीनियर संजय सुरैना के पास बेल हेलीकाप्टर 407 का लाइसेंस है, जबकि एयरक्राफ्ट मेंटनेस का लाइसेंस नंबर 6154 फर्जी बताया जा रहा है, इसका खुलासा डीजीसीए ने अपनी जांच रिपोर्ट में किया है। मप्र एविवएशन के प्रमुख सचिव सीधे तौर पर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
मंत्री और विधायकों के भत्ते के इजाफे में सीएम ने लगाई रोक
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 18 करोड़ की लागत से एनजीटी भवन निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट में आठ से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंत्री और विधायकों को 119 फीसदी महंगाई भत्ता को कुछ सुधार के साथ मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ मंत्री और विधायकों के वेतन सहित अन्य भत्तों में भी इजाफा किए जाने की मंजूरी दी गई लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फिलहाल इस फैसले पर रोक लगा दी है।
वहीं बैठक में अशासकीय व्यक्ति को जमीन आवंटन को लेकर सुधार किया गया है। इसके तहत कलेक्टर और संभागायुक्त 20 लाख से एक करोड़ तक के जमीन का आवंटन कर सकेंगे। वहीं एक करोड़ से अधिक के भूमि का आवंटन राजस्व मंत्री के स्तर पर होगा।
इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
स्वतंत्रता सेनानियों के मानदेय में वृध्दि 25 हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन स्वरूप मिलेगा
वैट संशोधन, स्टॉप अधिनियमों में भी संशोधन किया गया है
आगर मालवा में जेल को उपजेल का दर्जा
एमडीआर के तहत सड़क निर्माणों को मंजूरी
सबसे सुरक्षित मेल सिस्टम को माल्या ने नकारा, जाने क्या है प्रोटोनमेल
नई दिल्ली। लोन नहीं चुकाने की चल रही जांच के बीच भारत छोड़ने पर विवादों में घिरे उद्योगपति विजय माल्या ने उस साक्षात्कार से खुद को दूर रखने का प्रयास किया, जिसमें उन्हें यह कहते हुए दिखाया गया है कि देश में लौटने का यह सही समय नहीं है।
माल्या ने अपने आधिकारिक ट्वीटर पेज पर ट्वीट किया, ‘‘मीडिया में बिना पुष्टि के यह बयान देखकर स्तब्ध हूं कि मैंने संडे गार्जियन को साक्षात्कार दिया। मैंने किसी को कोई बयान नहीं दिया।’’ उन्होंने उस साक्षात्कार के बारे में विस्तार से जिक्र नहीं किया है।
किंगफिशर एयरलाइन के लिए ऋण के कुल बकाया राशि नौ हजार करोड़ रूपये नहीं चुकाने के लिए विवादों में आए माल्या ने दो मार्च को देश छोड़ दिया था, जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक गतिरोध पैदा हो गया और आरोप-प्रत्यारोप छिड़ गया।
किंगफिशर एयरलाइन द्वारा आईडीबीआई के बकाया नौ सौ करोड़ रूपये कथित तौर पर नहीं चुकाने के मामले में धनशोधन जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने 18 मार्च को उन्हें मुंबई कार्यालय में पेश होने का समन जारी किया है।
इस बात को लेकर खबर चली कि माल्या लंदन में हैं लेकिन अपने ठिकाने के बारे में माल्या ने चुप्पी साध रखी है लेकिन कभी कभार ट्वीट करते हैं कि वह ट्वीट करते हैं।
संडे गार्जियन ने सोमवार को उनके हवाले से ई-मेल साक्षात्कार का जिक्र करते हुए लिखा, ‘‘मैं दिल से भारतीय हूं। निश्चित तौर पर मैं लौटना चाहता हूं। लेकिन वहां मुझे अपना पक्ष रखने का उचित अवसर नहीं मिलेगा। मुझे अपराधी घोषित किया जा चुका है। मेरा मानना है कि यह सही समय नहीं है।’’
क्या होता है प्रोटोनमेल
जिस तरह से जीमेल का सर्वर अमेरिका में मेंटेन होता है, उसी तरह से प्रोटोनमेल का सर्वर स्विटजरलैंड में स्थित है। प्रोटोनमेल अपना सर्वर खुद मेंटेन करते हैं। उनका अपना हार्डवेयर और नेटवर्क होता है। इसमें किसी तीसरी पार्टी की कोई दखलंदाजी नहीं होती है।
प्रोटोनमेल के जरिए भेजे गए संदेश इनक्रिप्टेड होते हैं। यानि इसे जिसे भेजा गया है, सिर्फ वही खोल सकते हैं। रिसीवर अपना मेल खोलने के बाद पासवर्ड डालते हैं, और इसके बाद ही वो मेल खुल पाता है।
प्रोटोनमेल के दो डाटा सेंटर हैं, जो लुइसियाना और एटिनघॉसेन में स्थित हैं। सभी डाटा इनक्रिप्टेड होते हैं। उनका मुख्य डाटा सेंटर ग्रेनाइट चट्टान से बने एक जगह पर है। यह एक हजार मीटर नीचे है।
डाटा सेंटर क्योंकि स्विटजरलैंड में है, इसलिए यह न तो अमेरिका और न ही यूरोपियन ज्युरिडिक्शन में आता है। स्विस कानून के मुताबिक, किसी मेल का सर्विलांस करना हो तो इसके लिए स्विटजरलैंड कोर्ट से इजाजत लेनी होगी। साथ ही मेल चलाने वालों का कहना है कि किसी ने सर्विलांस की इजाजत मांगी है, तो वो अपने कस्टमर को इसकी खबर दे देते हैं। इसका मतलब है कि कस्टमर कोर्ट जा सकता है। और बिना कोर्ट की इजाजत के डाटा किसी को भी नहीं दिया जा सकता है।
इससे भी बड़ी बात यह है कि प्रोटोन मेल स्विस फेडरन एक्ट के दायरे में नहीं आता है। प्रोटोन मेल को यूरोपियन ऑरगेनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च (सर्न) द्वारा बनाया गया है।
पीएम के काफिले में सेंध लगाने की कोशिश, युवक गिरफ्तार
मैसूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला ललित महल पैलेस होटल की तरफ जा रहा था कि अचानक एक शख्स काफिले में घुस आया। प्रधानमंत्री के काफिले में सेंध लगाने की कोशिश करने वाले शख्स को पुलिस ने तुरंत अपने कब्जे में ले लिया। खबर लिखे जाने तक इस शख्स की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जानबूझकर काफिले में सेंध लगाई या गलती से आ गया। पुलिस इस अनजान शख्स से पूछताछ कर रही है कि वह प्रधानमंत्री के काफिले में कैसे घुस आया, जबकि प्रधानमंत्री के काफिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होती है। आतंकवादी हमला नाकाम करने के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने पंजाब के पठानकोट के पास स्थित वायुसेना के एक अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले को नाकाम करने के लिए उनकी प्रशंसा की। पीएमओ की ओर से जारी एक ट्वीट के अनुसार, मोदी ने मैसूर में कहा, “अपने जवानों और सुरक्षा बलों पर गौरवान्वित हूं।”
प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया से दूर रहेंगे प्रदेश के दिग्गज नेता
भोपाल। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव में रसूखदारों और दिग्गज की भूमिका सिर्फ चुनाव देखने की रहेगी। यहां तक चुनाव या रायशुमारी की प्रक्रिया से भोपाल के नेताओं को दूर रखा गया है। इस बार प्रक्रिया में बदलाव करते हुए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति को पारदर्शी बनाया गया है।
यह स्थिति मंडल और जिलाध्यक्ष का निर्वाचन न होने के कारण बनी है। प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के निर्वाचन में जिले से चुने गए प्रदेश प्रतिनिधियों के अलावा विधायक दल और संसदीय दल से चुने गए प्रदेश प्रतिनिधि ही शामिल हो सकते हैं। विशेषकर मतदान का अधिकार केवल इन्हीं को होता है।
प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पद छोड़ने को तैयार हैं मंत्री
दरअसल, भोपाल में निर्वाचन प्रक्रिया न होने के कारण जिलाध्यक्ष के साथ ही प्रदेश प्रतिनिधि भी नहीं चुने जा सके है। यहां के सांसदों और पांचों विधायक को विधायक और संसदीय दल से प्रतिनिधि चुनते समय भी शामिल नहीं किया।
भोपाल शहर के साथ नौ अन्य संगठनात्मक जिलों के यही हाल हैं। इनमें अनूपपुर, गुना, अशोकनगर, नीमच, होशंगाबाद, कटनी, रतलाम, सीहोर और सतना में भी जिलाध्यक्ष का चुनाव नहीं हुआ है।
272 प्रतिनिधि होंगे शामिल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन चुनाव अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चार व पांच जनवरी को होने वाले निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है। इस चुनाव में प्रदेश के 46 संगठनात्मक जिलों के केवल 272 प्रदेश प्रतिनिधि ही वोटिंग कर सकेंगे।
चार जनवरी को मिलेगा भाजपा को नया प्रदेशाध्यक्ष
भोपाल सहित कुल दस जिलों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। चयनित प्रदेश प्रतिनिधियों में जिलों से निर्वाचित 252 प्रदेश प्रतिनिधि, विधायक दल से निर्वाचित 17 और संसदीय दल से निर्वाचित तीन प्रतिनिधि मतदाता है।
चार जनवरी को नामांकन कराने के साथ ही नाम वापसी तक की प्रक्रिया होगी। यदि आमराय नहीं बनती है तो पांच जनवरी को मतदान होगा।
भोपाल में इसलिए अटके हैं चुनाव
मंडल चुनाव में ही यहां के नेताओं ने रायशुमारी से तैयार पैनल में दांव पेंच लड़ा दिए थे। सूत्रों की मानें तो प्रदेश कार्यालय में पहुंचने से पहले ही पैनल बदल दी गई। कुल 17 में से करीब आधा दर्जन मंडलों से यह शिकायत प्रदेश संगठन के पास पहुंची थी कि जो पैनल रायशुमारी से बनी थी, उसे बदलकर दूसरी पैनल प्रदेश कार्यालय भेजी गई है। संगठन ने शिकायत को गंभीर मानते हुए यहां मंडल अध्यक्षों के नाम ही घोषित नहीं किया।