गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा : मतदान 9 और 14 दिसम्बर को Attack News 

नयी दिल्ली 25 अक्टूबर । गुजरात विधानसभा के चुनाव दो चरणों में नौ तथा 14 दिसंबर को होंगे और मतगणना 18 दिसंबर को होगी ।

मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि कुल 182 सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों के लिए नौ दिसंबर को मतदान कराया जाएगा और दूसरे चरण में शेष 93 सीटों के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा ।

पहले चरण की अधिसूचना 14 नवंबर को जारी की जाएगी ।

attacknews

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा:राहुल गांधी असभ्य शब्दों के इस्तेमाल के आदि हैं,मैं उनकी मानसिक हालत समझ सकता हूँ Attack News 

इंदौर 24 अक्टूबर। नोटबंदी और जीएसटी के कारण नौकरियों की संख्या में कमी की बात खारिज करते हुए कौशल विकास एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस विषय में सरकार के खिलाफ बेवजह माहौल बनाया जा रहा है। इस बात का हौवा खड़ा किया जा रहा है।

प्रधान इंदौर के पास दूधिया गांव में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, इसके बाद उन्होंने कहा कि बेवजह इस बात का हौवा खड़ा किया जा रहा है कि देश में जीएसटी और नोटबंदी से नौकरियां घटी हैं। उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी से नौकरियों में कमी की खबरों को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि आप कोई नया जूता लेते हो, तो वह भी तीन दिन काटता है और चौथे दिन पैर में ​फिट बैठ जाता है। प्रधान ने दावा किया कि देश में जीएसटी की वजह से करदाताओं की संख्या बढ़ी है और कर प्रणाली आसान हुई है।

वहीं नौजवानों को रोजगार देने में सरकार की नाकामी के विपक्ष के आरोप पर केंद्रीय मंत्री ने सियासत के नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग तीन पीढ़ी से देश पर शासन कर रहे थे, वे लोग आज नौजवानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बताये जाने को प्रधान ने ‘असभ्यता’ करार दिया। उन्होंने कहा कि वह (राहुल) इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल के आदी हैं। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें। वर्ष 2014 के आम चुनावों में जनता ने उन्हें करारी हार का स्वाद चखाया था। लिहाजा मैं उनकी मानसिक हालत समझ सकता हूं।

मंत्री ने कहा कि वह (राहुल) अपने भविष्य के बारे में चिंतित हैं, मैं उन्हें शुभेच्छाएं देता हूं। प्रधान आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने दूधिया गांव पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर और मध्यप्रदेश की खेल तथा युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्विपक्षीय समझौते के तहत भारतीय युवाओं को कृषि, कपड़ा उद्योग, सेवा क्षेत्र और कल-कारखानों में प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिये जापान भेजेगी।

प्रधान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार को इस अवसर का लाभ लेने के लिये आगे आना चाहिए। हम प्रदेश के युवाओं को जापान भेजने से पहले उन्हें जापानी भाषा सिखाने का इंतजाम करने को तैयार हैं। प्रधान ने यह भी कहा कि अगर प्रदेश सरकार का सहयोग मिलता है, तो पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत सूबे में ड्राइवरों के प्रशिक्षण के लिये संस्थान खोल सकते हैं।
attacknews

मध्यप्रदेश में होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव में शासन के मनमाने नियमों के विरोध में NSUI ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका Attack News 

भोपाल 24 अक्टूबर। प्रदेश में कई सालों बाद छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जा रहे हैं, लेकिन चुनाव को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एनएसयूआई ने शिवराज सरकार पर चुनाव में हार के डर से मनमाने नियम बनाने का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

एनएसयूआई ने सरकार पर प्राइवेट, अनुदान प्राप्त और तकनीकी कॉलेजों में चुनाव न कराने पर सवाल खड़े किए हैं। एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप चुनाव नहीं करवा रही है। एनएसयूआई का कहना है कि प्रदेश में 457 सरकारी कॉलेज, 76 अनुदान प्राप्त और 840 निजी कॉलेज है।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए जो अनुमोदन राजभवन भेजा था, उसमें प्राइवेट कॉलेजों को शामिल किया गया था, लेकिन इसके बाद राज्य सरकार ने राजभवन को बिना बताए प्राइवेट कॉलेज को हटा दिया। एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि भाजपा हार के डर से सिर्फ गिने चुने कालेजों में छात्रसंघ चुनाव करा रही है। जो कि छात्रों के साथ छलावा है। चुनाव की प्रक्रिया को लेकर एनएसयूआई ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

एनएसयूआई का आरोप है कि प्रदेश सरकार लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप चुनाव नहीं करवा रही है। नियम अनुसार सभी कॉलेज में चुनाव करवाना चाहिए था, जो नहीं करवाए गए। इसके अलावा हार के डर से बीजेपी सरकार अपने प्रभाव के चलते कॉलेज में चुनाव कराने के लिए समितियों में उन प्रोफेसर और लेक्चरर को चुनाव अधिकारी बना रही है, जिसकी वजह से चुनाव निष्पक्ष नहीं होंगे।
attacknews

इंदौर में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगी,फंसे थे 30 से अधिक कर्मचारी Attack News 

इंदौर 24 अक्टूबर । सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एक बार फिर प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी, आग इतनी भीषण थी कि इससे उठने वाला धुंआ कई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा था, आग पर काबू पाने के लिए 7 दमकल लगी हैं, जो कई घंटो तक आग पर काबू नहीं पा सकी हैं।

आगजनी की यह घटना ई सेक्टर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में हुई है, बताया जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लगी है, जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी थी, तब 30 से अधिक कर्मचारी वहां काम कर रहे थे, हालांकि किसी भी तरह की जनहानि होने से पहले उन्हें बाहर निकाल लिया गया, फैक्ट्री में प्लास्टिक दाना बनाने का काम होता है, ऐसे में वहां बड़ी मात्रा में प्लास्टिक स्क्रैप रखा हुआ था।

इसमें लगी आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करना पड़ी, आग पर काबू पाने के लिए फैक्ट्री के चारो ओर से दमकल की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, आग पर काबू पाते समय फायर ब्रिगेड के पास संसाधनों की कमी नजर आई, कई टैंकर पानी और फोम डालने के बावजूद कई घंटों तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका, फैक्ट्री में आगे की ओर से जेसीबी मशीन, जबकि साइड से फैक्ट्री की दीवार तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा ।

आग की वजह से फैक्ट्री का टीन शेड भी पूरी तरह से नष्ट हो गया है, जिस तरह की आग लगी है, उससे माना जा रहा है कि देर रात तक इस पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकेगा, आग की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची है, हजारों की तादाद में सठिय रहवासी सड़कों पर उतर आये, पूरे घटनाक्रम में यह भी लापरवाही सामने आई है कि फैक्ट्री में आग बुझाने वाले संयंत्र और संसाधन ही मौजूद नहीं थे।
attacknews

पुलिस वाहन से बालक की मौत,गुस्साए लोगों ने सिपाही को पीटा Attack News 

ग्वालियर 24 अक्टूबर। प्रदेश में इन दिनों पुलिस पर पिछले दिनों से लगातार हमले हो रहे हैं, आज फिर एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस के वाहन ने एक बच्चे को टक्कर मार दिया। जिसके बाद गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूटा है।

जानकारी के अनुसार, आज शिवपुरी लिंक रोड पर वाटर पार्क के पास पुलिस वाहन से टकराकर एक मासूम बालक की मौत हो गई, इस घटना में बालक का पिता भी मामूली रूप से जख्मी हुआ है।

दरअसल, गुना पुलिस लाइन का एक वाहन एक मुलजिम को लेकर हाईकोर्ट में पेशी के लिए आ रहा था जैसे ही यह वाहन वाटर पार्क के पास पहुंचा सड़क के किनारे खेल रहा मासूम वाहन से टकरा गया।

घटना में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। बालक को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस वाहन के चालक पर हमला बोल दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस वाहन के चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। कंपू पुलिस ने पुलिस वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
attacknews

कश्मीर में सरकारी नौकरी के साथ-साथ आतंकवादी गतिविधियों को ऐसे अंजाम देता था सलाहुद्दीन का बेटा शाहिद यूसुफ Attack News

नयी दिल्ली, 24 अक्तूबर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वैश्विक तौर पर वांछित आतंकवादी सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को 2011 के आतंकी वित्त पोषण से जुड़े एक मामले में आज गिरफ्तार कर लिया। शाहिद पर कथित तौर पर अपने पिता से रूपये लेने का आरोप है।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि 42 वर्षीय शाहिद फिलहाल जम्मू कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में कार्यरत है। उसे आज पूछताछ के लिये एनआईए मुख्यालय में बुलाया गया था और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एनआईए ने आरोप लगाया कि शाहिद को ‘अंतरराष्ट्रीय धन स्थानांतरण माध्यमों ’ के जरिये एजाज अहमद भट से रकम प्राप्त हुई। एजाज भगोड़ा आरोपी है और अभी सउदी अरब में रह रहा है।

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि शाहिद ‘‘भट के कई भारतीय संपर्कों में से एक है’’ जो धन स्थानांतरण कोड्स के जरिये रकम हासिल करने के लिये टेलीफोन पर उसके संपर्क में रहता था।

एनआईए द्वारा अप्रैल 2011 में दर्ज किया गया मामला दिल्ली के रास्ते हवाला के जरिये पाकिस्तान से जम्मू कश्मीर में रकम के स्थानांतरण से जुड़ा है । इस रकम के आतंकी वित्त पोषण और अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिये इस्तेमाल होने का शक था।

एनआईए अब तक इस मामले में दो आरोप पत्र दायर कर चुकी है। इनमें पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी के निकट सहयोगी जी एम भट, मोहम्मद सिद्दीक गनई, गुलाम जीलानी लीलू और फारूक अहमद डागा शामिल हैं। यह चारों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

इनके अलावा एनआईए ने मोहम्मद मकबूल पंडित और ऐजाज अहमद भट का नाम भी आरोप पत्र में शामिल किया है लेकिन ये दोनों अभी फरार हैं। दोनों के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किये गये हैं। सैयद सलाउद्दीन के नाम से कुख्यात शाहिद के पिता मोहम्मद यूसुफ शाह को इस साल जून में अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा विशेष रूप से वैश्विक आतंकी घोषित किया है।

आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रमुख होने के अलावा वह युनाइटेड जेहाद काउंसिल (यूजेसी) का अध्यक्ष भी है। यूजेसी कश्मीर में सक्रिय विभिन्न आतंकी संगठनों का गठजोड़ है।

एनआईए ने आतंकी वित्त पोषण से जुड़े दो और मामले भी दर्ज किये हैं। इनमें से एक मामला नवंबर 2011 में दर्ज किया गया था तो दूसरा इस साल मई में दर्ज किया गया था।

जांच एजेंसी ने 2011 के दूसरे मामले में सैयद सलाउद्दीन समेत 10 लोगों के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दायर कर रखा है। हालिया मामले में एनआईए ने गिलानी के कुछ करीबी रिश्तेदारों और सहयोगियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
attacknews

आतंकवाद का खात्मा करने के लिए भारत और अफगानिस्तान एक हुए Attack News 

नयी दिल्ली, 24 अक्तूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने आज विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की तथा आतकंवाद के खात्मे पर अपनी ‘‘दृढ़ प्रतिबद्धता’’ दोहरायी।

दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के साझा लक्ष्य को आगे ले जाने के तरीकों पर चर्चा की ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘रणनीतिक साझेदार के साथ ‘पड़ोसी पहले’ की नीति को आगे बढ़ाते हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाऊस में राष्ट्रपति गनी का स्वागत किया।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति गनी ने आज विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की तथा आतकंवाद के खात्मे पर अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहरायी।’’ सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अशरफ गनी से भेंट की।

कुमार ने सुषमा और गनी की भेंट के बाद ट्वीट किया था, ‘‘#पड़ोसी पहले। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नयी दिल्ली में अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी से भेंट की। द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।’’ भारत की एक दिवसीय यात्रा पर आये गनी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी भेंट की।

गनी की यात्रा से पहले मंत्रालय ने कहा था कि दोनों पक्षों को नयी विकास साझेदारी सहित विभिन्न पहलूओं वाले द्विपक्षीय रणनीति साझेदारी की समीक्षा का अवसर मिलेगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने 16 अक्तूबर को अपनी काबुल यात्रा के दौरान गनी को भारत आने का न्योता दिया था।
attacknews

देरी से GST रिटर्न भरने पर कंपनियों से वसूला नहीं जाएगा जुर्माना Attack News 

नयी दिल्ली 24 अक्टूबर। सरकार अगस्त और सितंबर महीने के लिये शुरुआती जीएसटी रिटर्न भरने में देरी को लेकर कंपनियों से जुर्माना नहीं वसूलेगी.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्विटर पर लिखा है, करदाताओं को सुविधा देते हुए जीएसटीआर-3बी भरने के लिये विलम्ब शुल्क को समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कंपनियों से जो विलम्ब शुल्क (लेट फी) पहले ही लिये जा चुके हैं, उसे उनके खातों में वापस कर दिया जाएगा.

To facilitate taxpayers, late fee on filing of GSTR-3B for Aug & Sept has been waived. Late fee paid will be credited back to taxpayer ledger.

गौरतलब है कि अरुण जेटली का यह ट्वीट ऐसे समय आया है. जब पहले से ही सरकार जीएसटी के क्रियान्वन को लेकर आलोचना झेल रही है. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने पिछले दिनों जीएसटी में होने वाले खामियों को स्वीकारा था. राजस्व सचिव ने कहा कि नये माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किये जाने के बाद अब लघु और मझौले उद्योगों के बोझ को कम करने के लिए कर दरों में पूरी तरह बदलाव करने की जरूरत है.

जीएसटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर थी लेकिन सर्वर में गड़बड़ी होने की वजह से कारोबारी टैक्स भर नहीं पाये हैं. कारोबारियों को हर रोज पेनाल्टी के रूप में 100 रुपये चुकाने होते थे. सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे व्यपारियों को होता था. उनके पास संसाधन का आभाव है. इसके पहले भी जुलाई महीने में सरकार ने लेट फीस माफ कर दी थी.

सरकार अगस्त और सितंबर महीने के लिये शुरुआती जीएसटी रिटर्न भरने में देरी को लेकर कंपनियों से जुर्माना नहीं वसूलेगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्विटर पर लिखा है, करदाताओं को सुविधा देते हुए जीएसटीआर-3बी भरने के लिये विलम्ब शुल्क को समाप्त कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि कंपनियों से जो विलम्ब शुल्क (लेट फी) पहले ही लिये जा चुके हैं, उसे उनके खातों में वापस कर दिया जाएगा. इससे पहले, सरकार ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत जुलाई महीने के रिटर्न फाइल करने में देरी को लेकर लगने वाले शुल्क को समाप्त कर दिया था. कंपनियों की यह मांग रही है कि सरकार 3बी रिटर्न भरने में देरी को लेकर लगने वाले जुर्माने को समाप्त करे.

वहीं अगस्त और सितंबर के लिये क्रमश: 51.37 लाख और 42 लाख रिटर्न दाखिल किये गये. उचित कर के भुगतान के बाद संबंधित महीने के लिये शुरुआती रिटर्न जीएसटीआर-3बी अगले महीने की 20 तारीख तक भरा जाना है. जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) के पास उपलब्ध आंकडे के अनुसार भारी संख्या में कंपनियों ने निश्चित तारीख खत्म होने के बाद रिटर्न भरे.जुलाई महीने के लिये केवल 33.98 लाख रिटर्न भरे गये, वहीं बाद में यह संख्या बढकर 55.87 लाख तक पहुंच गयी. इसी प्रकार, अगस्त महीने में 28.46 लाख रिटर्न अंतिम तारीख तक भरे गये लेकिन बाद में यह आंकड़ा 51.37 लाख पहुंच गया.सितंबर महीने में यही स्थिति रही. अंतिम तारीख तक 39.4 लाख रिटर्न फाइल किये गये जबकि कल तक संख्या बढकर 42 लाख पहुंच गयी.
attacknews

अरबों रुपये का कर दिया देश का सबसे बड़ा फर्जी स्टाम्प घोटाला,11साल बाद जेल में हो गई उसकी मौत Attack News 

पुणे, 24 अक्टूबर । अरबों रुपये के फर्जी स्टाम्प पेपर घोटाले के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी की कल रात बेंगलुरु के एक अस्पताल में मौत हो गयी।

यरवदा जेल के एक अधिकारी ने आज बताया कि तेलगी (65) की मौत बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में हुई है।

;वह पिछले 11 वर्षाें से जेल में था।
attacknews

बच्चों को इंदौर से मुंबई ले जाकर किया जाने वाला था धर्मांतरण,अचानक घटित हो गई यह घटना Attack News 

इंदौर 24 अक्टूबर। GRP ने मुंबई ले जाए जा रहे 5 बच्चों को मुक्त करवाया है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि पांचों बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए मुंबई ले जाया जा रहा था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने सभी बच्चों को मुक्त करवाया लिया है। साथ ही बच्चों को मुंबई ले जा रहे पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

दरअसल हाईकोर्ट के वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे ने GRP से शिकायत की थी कि, पांच बच्चों को धर्मांतरण के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उन्हें एक लड़की ने फोन कर ये जानकारी दी थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

शिकायत मिलने के बाद GRP और हिंदुवादी संगठनों ने प्लेटफॉर्म नंबर चार से बच्चों को मुक्त करवाया है। साथ ही उन्हें मुंबई ले जा रहे पांच लोगों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ में इन लोगों का कहना है कि सभी बच्चे ईसाई हैं और इन्हें तीन दिन की प्रेयर के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है।

वहीं पुलिस पूछताछ में एक बच्चे ने खुलासा किया है कि वो हिंदु है, और अपने मम्मी-पापा के साथ रहना चाहता है। बच्चों को मुंबई ले जा रहे लोगों पर आरोप है कि ये लोग बच्चों के माता-पिता को रुपए का प्रलोभन देकर उनका और बच्चों का माइंडवॉश कर देते थे और बच्चों से लगाव खत्म करवाने के लिए बच्चों को माता-पिता से दूर रखा जाता था।

आरोप है कि इंदौर, जबलपुर और भोपाल से बच्चों को मुंबई और फिर केरल ले जाया जा रहा था।

वहीं पुलिस हिरासत में आए अमृत कुमार का कहना है कि सभी बच्चे विजयनगर इलाके के स्कीम नंबर 78 के रहने वाले हैं और इनको अवंतिका एक्सप्रेस से तीन दिन की प्रेयर के लिए मुंबई ले जा रहे हैं। उसने धर्म परिवर्तन के आरोपों को नकार दिया है।
attacknews

नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 41 महीने में दे दिये इतने भाषण Attack News 

नई दिल्ली 24 अक्टूबर । प्रधानमंत्री बनने के बाद 41 महीनों के दौरान नरेन्द्र मोदी अब तक 775 बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं और वहां पर भाषण दिए हैं। इस तरह से उन्होंने महीने में औसतन 19 भाषण दिए हैं। हर तीन दिनों में उनका दो बार भाषण होता है। पीएम मोदी ने 26 मई 2014 को शपथ ली थी। भाषण देना और इस दौरान जनता से संवाद स्थापित करना मोदी की लोकप्रियता की एक बड़ी वजह मानी जाती है।

इकोनोमिक टाइम्स में छपी खबरों के मुताबिक पीएम मोदी के ज्यादातर भाषण आधे घंटे से अधिक के हैं। ये निष्कर्ष पीएम मोदी के निजी वेबसाइट, पीआईबी के आंकड़े और अलग-अलग मंत्रियों से बातचीत के आधार पर निकाले गए हैं। मोदी ने सबसे ज्यादा 2015 में भाषण दिए हैं। इस साल उन्होंने 264 भाषण दिए। उन्होंने विदेशों में अब तक 164 बार भाषण दिया है। अखबार लिखता है कि पीएम मोदी के पास भाषण देने की कला बेजोड़ है।

मंत्री जितेन्द्र सिंह के हवाले से कहा गया है कि मोदी हर बात को अपने तरीके से रखते हैं। वे जानते हैं कि सामने वाले को किस तरीके से बात कहनी है। यह कला उन्हें भगवान से मिली है।

मोदी के पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने 10 साल के कार्यकाल में कुल 1401 बार भाषण दिए। हर महीने औसतन 11 बार।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी बताते हैं कि मोदी का सारा ध्यान भाषण पर ही रहता है, सरकार चलाने पर नहीं।
attacknews

कश्मीर में हिजबुल कमांडर सलाहुद्दीन का बेटा शाहिद यूसुफ सरकारी नौकरी के साथ करता रहा गद्दारी,अब हुई कार्रवाई Attack News

श्रीनगर 24 अक्टूबर। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ हवाला फंडिंग का आरोप है। यूसुफ कश्मीर में सरकारी नौकरी करता है। सलाहुद्दीन पीओके से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।

यूसुफ को 2011 हवाला फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि सलाउद्दीन की दो पत्नियां हैं। यूसुफ पहली पत्नी का बेटा है। सलाउद्दीन अपनी दूसरी पत्नी के साथ पीओके में रहता है।

यूसुफ कश्मीर में कृषि विभाग में जूनियर इंजीनियर है। हाल ही में केन्द्र सरकार ने कश्मीर में आतंकी गतिविधि जारी करने वालों पर कड़ा शिकंजा कसा है। उनकी आर्थिक सप्लाई लाइन को लगातार एक्सपोज कर उसे समाप्त करने की कोशिश की जा रही है।

यूसुफ को मीरवाइज उमर फारूक का करीबी बताया जाता है। पूछताछ में यूसुफ ने बताया है कि कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान के आलावा दुबई और लंदन से भी फंड मिलता है।

अलगाववादी नेताओं के घरों और उनके ठिकानों पर भी छापे मारे जा चुके हैं। इस कड़ी में सरकार ने सैयद अलीशाह गिलानी और उनके बेटे पर भी शिंकजा कसा गया है।
attacknews

मध्यप्रदेश में पांच दिन में आज एक ओर पुलिसकर्मी पर अपराधियों ने किया हमला Attack News 

बड़वानी 23 अक्टूबर । प्रदेश में बदमाशों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं, झाबुआ, छतरपुर को बाद अब बड़वानी जिले से मामला सामने आया है, जहां तीन बदमाशों द्वारा हमला एक प्रधान अरक्षक पर दराती से हमला कर दिया है। जिससे आरक्षक के हाथों में चोटें आई हैं।

दरअसल, घटना जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के ओझर चौकी पर पर पदस्थ प्रधान आरक्षक के साथ घटी है। बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक जगदीश भासले गतदिवस स्थाई वारंटी की तलाश में निकले थे इसी दौरान मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 200 मीटर दूरी पर उनकी नजर तीन बदमाशों पर पड़ी, प्रधान आरक्षक ने जब तीनों बदमाशों गुड़ा उर्फ तेरसिंग भील, बगल भील और अन्ना भील से पूछा कि, यहां क्या कर रहे हो?

इतना कहते ही तीनों आरोपियों में से एक गुड़ा उर्फ तेरसिंह ने कहा कि, यह तो वही पुलिस वाला है जिसने हमे शराब के केस में पकड़ा था और दराती से प्रधान आरक्षक जगदीश भासले पर हमला कर दिया। जिस में जगदीश भासले को दोनों हाथों में चोटें आईं हैं, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
attacknews

डीजीपी शुक्ला ने कहा:साइबर अपराध से लोगों को स्वयं बचाव करना होगा Attack News 

इंदौर 23 अक्टूबर। अठारवीं मप्र पुलिस राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज दोपहर आरएपीटीसी मे प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने किया और पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता को ड्यूटी का हिस्सा बताया।योग्यता की परख होने की बात कही।

तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे डीजीपी शुक्ला ने परेड की सलामी ली। इसके साथ ही घुड़सवार पुलिस जवानों ने करतब भी दिखाए।

मीडिया से चर्चा करते हुए डीजीपी शुक्ला ने कहा कि, अगले पांच साल में मप्र पुलिस की शूटिंग टीम को देश की सबसे बेहतर टीम के तौर पर तैयार करेंगे। इसके लिए अच्छे खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

पुलिस कर्मचारियों पर प्रदेश में बढ़ रहे हमलों पर डीजीपी शुक्ला ने कहा कि पुलिस तेजी से काम कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जाती है। मौके पर झगड़ रहे दोनों पक्षों का बीचबचाव करने में पुलिस दुश्मन बन जाती है और दोनों पक्ष पुलिस पर हमला कर देते हैं। यह क्षणिक होता है, पुलिस का कोई दुश्मन नहीं है, सब अपने ही है।

लगातार बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर डीजीपी ने आम जनता को ही इसके लिए जिम्मेदार और लापरवाह बताया। डीजीपी के मुताबिक यदि जनता अपना पासवर्ड और बैंक अकाउंट को सुरक्षित नहीं रखेगी, लालच में पड़ेगी तो वो साइबर क्रिमिनल्स के टारगेट पर रहेंगे। लोगों को खुद सुरक्षित रहना होगा, यह पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है, क्योंकि साइबर क्रिमिनल्स देश-विदेश में कहीं भी बैठकर वारदात को अंजाम देते हैं।

इसके साथ ही अवैध घुसपैठ को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मिलते ही घुसपैठियों पर कार्रवाई करते हैं। बंगलादेश के कई लोगों को प्रदेश से बाहर निकाला है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दूसरे से जुड़कर अपने संबंधों को मजबूत करने की बात पर भी जोर दिया।

attacknews

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 27 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक Attack News 

भोपाल 23 अक्टूबर । मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। 27 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक चलने वाले सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। 12 दिन के इस सत्र में किसानों के मुद्दे, मंत्रियों और उनके परिजनों पर लगे आरोपों पर हंगामा होने की उम्मीद है।

दरअसल, सूखे का संकट, किसानों को भुगतान में देरी के अलावा मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा का सीडी कांड और मंत्री संजय पाठक के बेटे की मारपीट की घटना को लेकर हंगामा हो सकता है।

मध्यप्रदेश की 14वीं विधानसभा का बारह दिवसीय शीतकालीन सत्र 27 नवम्बर (सोमवार) से आरंभ होकर 8 दिसम्बर (शुक्रवार) तक चलेगा। राज्यपाल ने इस आशय की अधिसूचना आज जारी कर दी है।

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार 12 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 10 बैठकें होंगी। जिनमें शासकीय विधि-विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किये जाएंगे। इस सत्र हेतु विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 8 नवम्बर तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 16 नवम्बर तक प्राप्त की जायेंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यान आकर्षण तथा नियम 267- क के अधीन सूचनाएं विधान सभा सचिवालय में दिनांक 22 नवम्बर से कार्यालीन समय में प्राप्त की जाएंगी। चतुर्दश विधानसभा का यह पंद्रहवां सत्र होगा।
attacknews