Home / प्रदेश / इंदौर में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगी,फंसे थे 30 से अधिक कर्मचारी Attack News 

इंदौर में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगी,फंसे थे 30 से अधिक कर्मचारी Attack News 

इंदौर 24 अक्टूबर । सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एक बार फिर प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी, आग इतनी भीषण थी कि इससे उठने वाला धुंआ कई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा था, आग पर काबू पाने के लिए 7 दमकल लगी हैं, जो कई घंटो तक आग पर काबू नहीं पा सकी हैं।

आगजनी की यह घटना ई सेक्टर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में हुई है, बताया जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लगी है, जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी थी, तब 30 से अधिक कर्मचारी वहां काम कर रहे थे, हालांकि किसी भी तरह की जनहानि होने से पहले उन्हें बाहर निकाल लिया गया, फैक्ट्री में प्लास्टिक दाना बनाने का काम होता है, ऐसे में वहां बड़ी मात्रा में प्लास्टिक स्क्रैप रखा हुआ था।

इसमें लगी आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करना पड़ी, आग पर काबू पाने के लिए फैक्ट्री के चारो ओर से दमकल की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, आग पर काबू पाते समय फायर ब्रिगेड के पास संसाधनों की कमी नजर आई, कई टैंकर पानी और फोम डालने के बावजूद कई घंटों तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका, फैक्ट्री में आगे की ओर से जेसीबी मशीन, जबकि साइड से फैक्ट्री की दीवार तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा ।

आग की वजह से फैक्ट्री का टीन शेड भी पूरी तरह से नष्ट हो गया है, जिस तरह की आग लगी है, उससे माना जा रहा है कि देर रात तक इस पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकेगा, आग की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची है, हजारों की तादाद में सठिय रहवासी सड़कों पर उतर आये, पूरे घटनाक्रम में यह भी लापरवाही सामने आई है कि फैक्ट्री में आग बुझाने वाले संयंत्र और संसाधन ही मौजूद नहीं थे।
attacknews

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …