तमिलनाडु में शशिकला के 180 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग ने की है छापामारी Attack News 

चेन्नई, 09 नवंबर । आयकर विभाग के अधिकारियों ने “क्लीन मनी” अभियान के तहत अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से निष्कासित नेता शशिकला और उनके परिवार के सदस्यों के 180 से अधिक आवासीय तथा व्यावसायिक ठिकानों पर आज छापेमारी की है जो अभी भी जारी है।attacknews

सुश्री शशिकला और उनके परिवार के सदस्यों पर नोटबंदी के बाद फर्जी कंपनियों के माध्यम से पैसों की हेराफेरी करने का आरोप है।

सुश्री शशिकला के भतीजे टी टी वी दिनाकरण ने इस छापेमारी को “राजनीति से प्रेरित” बताते हुए कहा है कि इसका उद्देश्य उन्हें और उनकी चाची को राजनीति में अलग-थलग करना है।

नरेन्द्र मोदी और शेख हसीना ने नयी ट्रेन को दिखाई हरी झंडी Attack News 

नयी दिल्ली. 09 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बंगलादेशी समकक्ष शेख हसीना ने आज कोलकाता और बंगलादेश के दक्षिण-पश्चिम औद्योगिक शहर खुलना के बीच एक नई यात्री ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया।

श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच कोई शिष्टाचार नहीं आना चाहिए।attacknews

दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों को और बढ़ाया जाना चाहिए।

दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण से निपटने के लिए उच्च न्यायालय ने जारी किए आपात निर्देश Attack News 

नयी दिल्ली, नौ नवंबर । शहर में जारी धुंध के कहर के बीच दिल्ली उच्च न्यायालय ने वातावरण में धूल की मात्रा कम करने के लिए पानी का छिड़काव करने सहित अन्य कई निर्देश दिये हैं ताकि वायु की गुणवत्ता सुधारी जा सके।

हालात को ‘‘आपात स्थिति’’ बताते हुए, न्यायमूर्ति एस. रविन्द्र भट और न्यायमूर्ति संजीव सचदेव की पीठ ने सरकार से कहा कि कृत्रिम वर्षा करवाने के लिए वह ‘‘क्लाऊड सीडिंग’’ के विकल्प पर विचार करे, ताकि वातावरण में मौजूद धूल और प्रदूषकों की मात्रा पर तुरंत काबू पाया जा सके।

अदालत ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह शहर में जहां तक संभव हो विनिर्माण कार्यों को प्रतिबंधित करने पर विचार करे और अल्पावधि कदमों के रूप में ‘सम-विषम’ फॉर्मूला लागू करे।

पीठ ने कहा, ‘‘आज हम जिस स्थिति को झेल रहे हैं, लंदन उससे पहले गुजर चुका है। वह इसे ‘पी सूप फॉग’ (काला धुंध) कहते हैं। यह जानलेवा है। पराली जलना इसमें प्रत्यक्ष विलेन हैं, लेकिन अन्य बड़े कारण भी हैं।’’ पीठ ने कहा कि यह धुंध ‘‘वाहनों, विनिर्माण और सड़क की धूल तथा पराली जलाने से उत्पन्न प्रदूषण का जानलेवा मिश्रण है।’’ 1952 में लंदन को अपनी चपेट में लेने वाला यह ‘पी सूप’ धुंध अकसर बहुत मोटा, पीले/हरे/काले रंग का होता है और प्रदूषक तत्वों तथा सल्फर डाईऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों से मिलकर बनता है।attacknews

पीठ ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करे कि सड़कों पर ट्रैफिक जाम ना लगे और ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को मास्क उपलब्ध करवाया जाये।

अदालत ने केन्द्रीय पर्यावरण सचिव को निर्देश दिया कि वह अगले तीन दिन में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों के साथ बैठक करें और वायु प्रदूषण को तत्काल कम करने की योजना बनाए।

वरिष्ठ अधिवक्ता और न्याय मित्र कैलाश वासुदेव ने अदालत से कहा कि शहर में वायु की गुणवत्ता सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है, पीठ ने उक्त कदम सुझाए।

अदालत ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की ओर से प्रस्तावित कदमों को भी ध्यान में रखा है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री प्रकाशचन्द्र सेठी ने प्लेन से 1600 किमी दूर से मंगाया था रात में पहनने वाला पायजामा Attack News 

भोपाल 9 नवम्बर। हमारे देश में ऐसे ऐसे नेता हुए हैं जिन्होंने अपने ऐशों आराम के लिए कभी पैसों की परवाह नहीं किया.ऐसे ही मध्यप्रदेश के एक मुख्यमंत्री का किस्सा हैं जिन्होंने रात में पहनने के लिए पायजामा लेने हवाई जहाज को 1600 किमी दूर भेज दिया.

कांग्रेस नेता प्रकाशचंद्र सेठी मध्यप्रदेश के कद्दावर नेताओं में से एक थे. उन्होंने चार साल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने के बाद केंद्र की राजनीति में चले गए.

उनकी छवि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि इंदिरा गाँधी ने अपनी सरकार में उन्हें गृह मंत्री का दायित्व दिया हुआ था.attacknews

उनके कार्यकाल के एक अफसर ने अपनी किताब में एक घटना का जिक्र किया. जिसके अनुसार कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद की शादी में शामिल होने के लिए प्रकाशचंद्र सेठी श्रीनगर गए.

उनका कार्यक्रम तय था कि जिस दिन जा रहे हैं उसी दिन शादी में शरीक होने के बाद शाम तक भोपाल वापस आ जाएंगे. वहां जाने के बाद सेठी को अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा. उन्हें वहां रात में रुकना पड़ा.

उन्होंने रात में रुकने का प्लान तो कर लिया लेकिन उन्हें याद आया कि रात में पहनने के लिए उनके पास पायजामा तो हैं ही नहीं.

उन्होंने तुरंत अपने कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी और तुरंत विमान को भोपाल पायजामा लेने के लिए भेज दिया. श्रीनगर से भोपाल लगभग 1600 किमी दूर है.

रात साढ़े नौ बजे तक विमान उनका पायजामा लेकर श्रीनगर पहुंचा तब जाकर उन्होंने उसे पहना फिर सोने चले गए.

तमिलनाडु में शशिकला के जया टीवी के 21 ठिकानों सहित 80 ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे Attack News 

चेन्नई 9 नवम्बर। कथित रूप से टैक्स चोरी की जानकारी मिलने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कई टीम ने सुबह तकरीबन छह बजे जया टीवी और डॉ नमाधु एमजीआर (तमिल अखबार) के दफ्तरों पर छापा मारा।

आईटी डिपार्टमेंट AIDMK नेता शशिकला के नियंत्रण वाले जया टीवी के कार्यालय के अलावा उनके परिवार के सदस्यों, समर्थकों तथा पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के कोदांद एस्टेट समेत समेत राज्यभर में 80 जगहों पर छापेमारी कर रही है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के करीब 10 अधिकारियों ने गुरुवार सुबह करीब छह बजे इक्कटथुथंगल स्थित टीवी चैनल के कार्यालय में आई-कार्ड दिखाते हुए प्रवेश कर तलाशी लेना शुरू किया।

जया टीवी के 21 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ये सभी ठिकाने वीके शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन के हैं।

इनकम टैक्स का यह छापा जेल में बंद वीके शशिकला और उनकी कंपनी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं, शशिकला के करीबी लोगों ने इन छापों को राजनीति से प्रेरित बताया है।

जानकारी के मुताबिक, डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि टैक्स छिपाने की सूचना मिलने के बाद ये तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, टैक्स छुपाने की सूचना की हम पुष्टि करते हैं। हम टीवी चैनल और उसके वरिष्ठ अधिकारियों के गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं।attacknews

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह छापा ऑपरेशन क्लीन मनी अभियान के तहत चलाए जा रहे हैं। इसके तहत 80 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे जा रहे हैं। इस जांच में शेल कंपनियों, संदिग्ध निवेश आदि शामिल हैं।

इस बीच जया टीवी के वकील ने कहा कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सेलेक्टिव होकर कार्रवाई कर रही है। वकील ने कहा कि यह एक लोकतांत्रिक देश है और हम केंद्र सरकार के इस छापे से डरेंगे नहीं। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।

गौरतलब है कि जया टीवी चैनल की शुरुआत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता ने किया था। फिलहाल इस पर जेल में बंद AIDMK नेता वीके शशिकला के परिवारवालों का नियंत्रण है। शशिकला का भतीजा विवेक जयरामन इस चैनल को संभाल रहा है। बता दें कि जया टीवी नेटवर्क के पास न्‍यूज चैनल, इंटरटेनमेंट चैनल और एक फिल्मी चैनल है।

मलेशिया सरकार जाकिर नाईक को भारत को सौपने के लिए तैयार Attack News 

कुआलालम्पुर 8 नवम्बर । विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक को भारत के हवाले करने के लिए मलेशिया सरकार तैयार हो गई है।

मलेशिया की सरकार ने कहा कि यदि भारत सरकार उनसे जाकिर के प्रत्यर्पण की मांग करेगी तो वह उसे सौंप देंगे। मलेशिया सरकार के इस रुख से साफ है कि वहां की सरकार भी अब जाकिर पर सख्त हो चुकी है।attacknews

मलेशिया के उप प्रधानमंत्री अहमद जाहिद हमीदी ने कहा कि अगर भारत सरकार जाकिर के प्रत्यर्पण के लिए आवेदन करेगी तो वे उसे सौंप देंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक इस संबंध में मलेशिया सरकार के पास कोई आवेदन नहीं आया है। हमीदी ने कहा कि फिलहाल जाकिर का पासपोर्ट रद्द नहीं किया जा सकता, क्योंकि जाकिर ने अभी तक मलेशिया सरकार के किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है।

आपको बता दें कि भारत से भागने के बाद जाकिर नाईक मलेशिया में रह रहा है। जाकिर को पिछले महीने मलेशिया की सबसे बड़ी मस्जिद पुत्रा में देखा गया है। उसके साथ कुछ फॉलोवर और एक बॉडीगार्ड था। ब्रिटेन जाकिर पर बैन लगा चुका है। नाइक को मलेशिया की स्थायी नागरिकता दी गई है। जाकिर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और आतंक के मामले में एनआईए जांच कर रही है। उसने जुलाई 2016 में तब भारत छोड़ा था जब बांग्लादेश में मौजूद आतंकियों ने दावा किया था कि वे जाकिर के भाषणों से प्रेरित हो रहे हैं।

एनआईए ने मुंबई स्थित अपने ब्रांच में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत 18 नवंबर, 2016 को जाकिर के खिलाफ केस दर्ज किया था। आपको बता दें कि 51 वर्षीय जाकिर नाइक का जन्म मुंबई में 18 अक्टूबर 1965 को हुआ था। उसने एमबीबीएस किया है। नाईक एक मुस्लिम धर्मगुरु, राइटर और स्पीकर है। इसके अलावा वो इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन या आईआरएस का फाउंडर और अध्यक्ष है।

दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण कंस्ट्रक्शन और ट्रकों की एन्ट्री पर बैन Attack News 

नई दिल्ली 8 नवम्बर । दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर होने के बाद केजरीवाल सरकार ने इससे निपटने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिया है। दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम पर गुरुवार को फैसला लिया जाएगा।attacknews

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आपात मीटिंग के दौरान कई अहम फैसले लिए है। उपराज्यपाल ने इस बैठक के बाद ट्वीट कर अहम फैसलों की जानकारी दी है। दिल्ली में सभी प्रकार के सिविल कंस्ट्रक्शन पर तुरंत रोक लगा दी गई है।

इसके अलावा ट्रकों की एंट्री पर भी बैन लगा दिया गया है। केवल अनिवार्य वस्तुओं को लेकर आने वाले ट्रकों को इस रोक से मुक्त रखा गया है। इसके अलावा स्कूलों को रविवार तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। दिल्ली में पार्किंग किराए में बढ़ोतरी का आदेश दे दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के भी आदेश दे दिए गए हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों और कॉलेजों को रविवार तक बंद रखने की घोषणा की। सिसोदिया ने ट्वीट किया, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब हो गया है। इस स्थिति में, बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। यह निर्देश ऐसे समय दिया गया है, जब हवा की गुणवत्ता का स्तर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) में खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। क्षेत्र में 475 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर में पीएम 2.5 पार्टिकल का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है।

जम्मू-कश्मीर में मारे गए 170 आतंकवादी Attack News 

जम्मू 8 नवम्बर । जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने इस वर्ष करीब 170 आतंकवादियों को मार गिराया और इनमें अधिकतर घाटी में सक्रिय शीर्ष कमांडर थे। यह जानकारी बुधवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने दी।

मारे गए आतंकवादियों में मसूद अजहर का भतीजा ताल्हा राशिद, जैश ए मोहम्मद का महमूद भाई, लश्कर ए तैयबा का अबु दुजाना और वसीम शाह के साथ ही बुरहान वानी का उत्तराधिकारी हिज्बुल मुजाहिदीन का सब्जार अहमद भट शामिल है। वैद्य ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इस वर्ष केवल कश्मीर में करीब 170 आतंकवादी मारे गए। चार-पांच शीर्ष कमांडरों को छोड़कर अन्य शीर्ष आतंकवादियों को मार गिराया गया है।’’

उन्होंने कहा कि सेना, सीआरपीएफ और पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने कश्मीर में आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी है।

पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘‘जहां तक ‘ऑपरेशन आलआउट’ की बात है, काफी सफलता मिली है। श्रेय उन अधिकारियों और जवानों को जाता है जो बाहर क्षेत्र में काम करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच काफी अच्छा समन्वय है और दावा किया कि कुछ को छोड़कर ‘‘हिज्बुल और लश्कर ए तैयबा के अधिकतर शीर्ष नेतृत्व को खत्म कर दिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि हाल में जैश ए मोहम्मद द्वारा आत्मघाती हमले की नयी घटना देखी गई।

उन्होंने कहा, ‘‘आत्मघाती हमले करने में जेईएम का बड़ा हाथ रहा है, जो नयी घटना है लेकिन सुरक्षा बल और पुलिस इस चुनौती का सामना कर रहे हैं। आतंकवादियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सीमा पार से उनका मनोबल बढ़ाने का यह प्रयास है।’’

सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘सीमा पर नियंत्रण कायम करने और घुसपैठ रोकने में सेना बड़ा काम कर रही है। हमें काफी सफलता मिली है। चूंकि सीमा पर स्थितियां कठिन हैं, इसलिए कुछ लोग घुस जा रहे हैं। लेकिन अंदरूनी इलाकों में उनका खात्मा किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि दिसम्बर में हिमपात होता है और दर्रे बंद होने लगते हैं इसलिए सीमा पार से प्रयास किया जा रहा है कि इससे पहले ज्यादा से ज्यादा आतंकवादियों की घुसपैठ कराई जा सके।attacknews

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपना अभियान जारी रखेंगे और जल्द ही कश्मीर में शांति स्थापित होगी। काफी कुछ किया जा चुका है। मुझे उम्मीद है कि चीजें और सुधरेंगी।’’ पुलिसकर्मियों के आतंकवाद में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि इस तरह के दो मामले उनके संज्ञान में आए।

वैद्य ने कहा, ‘‘हम कारणों पर गौर कर रहे हैं। कई कारण हैं। पुलिस भी इसी समाज का हिस्सा है और वह प्रभावित हो सकती है। वे भी इसी समाज, इन्हीं गांवों में रहते हैं। यह गंभीर चुनौती नहीं है। पुलिस बल को आतंकवादियों से बचाने के लिए हमने कुछ कदम उठाए हैं।’’

लुटेरी दुल्हनों ने तबाह किये मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई परिवार,सरगना गिरफ्तार Attack News 

इंदौर 8 नवम्बर । फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शादी कराने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया। महाराष्ट्र की लड़कियों की शादी मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग शहरों में कराने के लिए 70 हजार से एक लाख रुपए तक लिए जाते थे।

शादी के बाद कुछ दिनों तक रुकने के बाद लुटेरी दुल्हनें ससुराल से नकदी और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो जाती थी। पूछताछ के बाद पुलिस इन लुटेरी दुल्हनों की तलाश में जुट गई हैं। पकड़ा गया आरोपी अजय वर्मा फर्जी शादियों का सौदागर है, उसने अब तक आधा दर्जन से ज्यादा घरों को शादियों के नाम पर उजाड़ा दिया हैं।

गिरोह की लुटेरी दुल्हनों से मध्यप्रदेश समेत राजस्थान के कई शहरों में फर्जी शादियां करवा कर आरोपी ने लाखों रुपए की ठगी की है। आरोपी ने कबूल किया है कि गिरोह में शामिल लुटेगी दुल्हनें शादी करने के पहले डिमांड करती थी। ससुराल और लड़के के मुताबिक शादी की कीमत तय की जाती थी।

शादी के बाद सुसराल में 8 से 15 दिन रुकने के एवज में दुल्हनें 50 हजार रुपए की डिमांड करती थी। उसके बाद 70 से 1 लाख रुपए लेकर अजय शादियां करवा देता था। ज्यादातर युवतियां महाराष्ट्र की गिरोह में शामिल हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि अब तो उसने आधा दर्जन से ज्यादा शादियां मध्यप्रदेश औऱ राजस्थान के अलग अलग शहरों में करवाई हैं।attacknews

एएसपी क्राइम ब्रांच अमरेंद्र सिंह ने बताया कि छोटी ग्वालटोली थाने में फर्जी दस्तावेज के आधार पर शादी कराने वाले गिरोह के खिलाफ केस दर्ज था। पहले पकड़े गए तीन आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि गिरोह का मास्टरमाइंड मध्यप्रदेश के आष्टा निवासी अजय वर्मा हैं। सूचना मिली थी कि वह इंदौर में हैं, जिसके बाद सरगना को पकड़ा गया है।

पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अब तक आधा दर्जन से ज्यादा फर्जी शादियां करवा चुका हैं। एक शादी के एवज में 80 हजार से एक लाख रुपए लेता था। शादी के बाद गिरोह में शामिल लुटेगी दुल्हनें कुछ दिन ससुराल में रुकती थी। बाद में मौका देखकर वहां से अपना सामान समेट कर वहां के गहने और नकदी लेकर फरार हो जाती थी।

हैरान करने वाली बात यह है कि इन सभी लुटेरी दुल्हनों के फर्जी पहचान पत्र शादी के पहले तैयार किए जाते थे, जिसके कारण ज्यादतर मामलों की शिकायतें नहीं हो पाती थी।

पुलिस की मानें तो इसके पहले भी इस तरह का गिरोह इंदौर में पकड़ा जा चुका है। लेकिन यह गिरोह इस तरह के काम करने में माहिर हैं। इस गिरोह में शामिल महिलाओं की संख्या भी ज्यादा हैं। पुलिस अब शामिल महिलाओं की तलाश में जुट गई हैं, जिनके पकड़े जाने के बाद आशंका है कि कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे।

इंदौर के अनाज व्यापारी को कार में ही जिंदा जलाकर कर दिया खाक Attack News 

इंदौर 8 नवम्बर । व्यापारी का कंकाल उसकी कार की डिक्की में मिला । उसे जिंदा जलाकर हत्या किये जाने की बात कही जा रही । व्यापारी को इंदौर से 200 किमी दूर ले जाकर हत्या कर दी गई । पुलिस ठेकेदार समेत 3 संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं।

व्यापारी सोमवार शाम अपने हाॅस्टल के ठेकेदार से मिलने का बोलकर घर से निकला था। सड़क किनारे पूर तरह जली हुई कार इंदौर के अनाज व्यापारी अनिल जैन की हैं। वह सोमवार शाम 6 बजे से लापता थे। जैन का शव 200 किलोमीटर पेट्रोल पंप के पास सनावद गांव से लगे बायपास पर मिला हैं। हत्यारों ने पहले हत्या की और फिर कार की डिक्की में शव रखकर कार को जला दिया। अनाज व्यापारी अनिल जैन भंवरकुआं थाना क्षेत्र से सोमवार शाम अपने हॉस्टल निर्माण का काम देखने वाले ठेकेदार दिलीप से मिलने का बोलकर घर से निकले थे।attacknews

रात 10 बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने थाने पर उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। अनिल जैन के बेटे के मुताबिक उसके पिता से उनके मोबाइल पर घटना वाले दिन शाम साढ़े सात बजे फोन लगाया था लेकिन फोन काट दिया गया। यही हाल करीब साढ़े 8 बजे भी हुआ, लेकिन उसके बाद फोन बंद हो गया, जिसके बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट करवाने की कोशिश की तो पुलिस ने सुबह आने को कहा, आला अधिकारियों को शिकायत करने के बाद डेढ़ बजे थाने पर गुमशुदगी दर्ज हुई थी।

बेटे का आरोप है कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 12 बजे पुलिस ने सूचना दी थी कि जिस कार से उसके पिता घर से निकले थे, वह कार जली हुई हालत में सनावद के पास मिली हैं, जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और कार से साथ व्यापारी की शिनाख्त हो पाई। इस बीच वहां के पुलिस स्टेशन, पेट्रोल पंप और फायर विभाग में जानकारी लेने पर पता चला कि कार को सोमवार रात 12 बजे ही जला दिया गया था।

कार में आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम ने कार की आग तो बुझा दी, लेकिन कार को चैक नहीं किया गया। यहीं नहीं घटनास्थल के नजदीक शक्ति पेट्रोल पंप संचालक ने भी सुबह वहां के पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी थी। उसके बाद सुबह 10 बजे मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भी कार को चेक नहीं किया। करीब साढ़े 12 बजे दोबारा वहां की पुलिस ने जब कार चेक किया तो उसकी डिक्की में जला हुआ कंकाल मिला।

कार में कंकाल होने की सूचना सनावद पुलिस ने भंवरकुआ थाने पर दी थी, जिसके बाद पुलिस टीम और परिजन यहां से रवाना हुए। परिजनों के मुताबिक पहली बार ही आग बुझाने के दौरान कार को चेक कर लिया जाता तो पूरे मामले की जानकारी सामने आ जाती। बेटे ने आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या की गई हैं। पुलिस की लगातार लापरवाही चल रही हैं, पुलिस अगर समय पर रियेक्ट करती को शायद ऐसा नहीं होता।

एएसपी धनंजय शाह ने बताया कि शव को इंदौर लाकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल में रखवाया गया । गुमशुदगी दर्ज करने के बाद ही आसपास के जिलों में कार नंबर समेत व्यापारी की सूचना प्रसारित कर दी गई थी। प्राथमिक तौर पर स्पष्ट हो गया है कि व्यापारी की हत्या की गई हैं। इस पूरे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए घटना की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं। संदेही ठेकेदार समेत दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।

अनिल जैन के हॉस्टल के निर्माण का काम ठेकेदार दिलीप देखता था। उसी से मिलने के लिए जैन उसके घर मुसाखेड़ी गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। पुलिस को आशंका है कि अनिल जैन और ठेकेदार दिलीप के बीच रुपयों के देनदेन को लेकर विवाद था, जिसके चलते दिलीप ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अनिल जैन की हत्या कर दी हैं। पुलिस अब इस पूरे मामले का जल्दी खुलासा करने की बात कह रही हैं।

हिन्दी में सबसे बड़ा उपन्यास लिखने वाले साहित्यकार मनु शर्मा का निधन Attack News  

नयी दिल्ली, आठ नवंबर । वरिष्ठ साहित्यकार और हिन्दी में सबसे बड़ा उपन्यास लिखने वाले मनु शर्मा का आज सुबह वाराणसी में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

शर्मा का उपन्यास ‘‘कृष्ण की आत्मकथा’’ आठ खण्डों में आया है और इसे हिन्दी का सबसे बड़ा उपन्यास माना जाता है। इसके अलावा उन्होंने हिन्दी में तमाम उपन्यासों की रचनाएं की।

शर्मा के पुत्र हेमंत शर्मा ने बताया कि उनके पिता का आज सुबह साढ़े छह बजे वाराणसी स्थित आवास पर निधन हुआ। उन्होंने बताया कि शर्मा का कल अंतिम संस्कार वाराणसी में किया जाएगा।attacknews

उनका जन्म 1928 को शरद पूर्णिमा को फैजाबाद के अकबरपुर में हुआ था। उन्होंने हिन्दी में कई उपन्यास लिखे जिनमें ‘‘कर्ण की आत्मकथा’’, ‘‘द्रोण की आत्मकथा’’, ‘‘द्रोपदी की आत्मकथा’’, ‘‘के बोले मां तुमि अबले’’, ‘‘छत्रपति’’, ‘‘एकलिंग का दीवाना’’, ‘‘गांधी लौटे’’ काफी विख्यात हुए। उनके कई कहानी संग्रह और कविता संग्रह भी आये। शुरूआत में वह हनुमान प्रसाद शर्मा के नाम से लेखन करते थे।

शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार के सर्वोच्च सम्मान ‘यश भारती’ से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें गोरखपुर विश्वविद्यालय से मानद डीलिट. की उपाधि से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें तमाम पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ के तहत जिन प्रारंभिक नौ लोगों को नामित किया था उनमें से एक मनु शर्मा भी थे।

आम आदमी पार्टी रघुराम राजन को बनाएगी राज्यसभा सांसद Attack News 

नई दिल्ली 8 नवम्बर । पिछले कुछ महीने से आम आदमी पार्टी में चल रही आतंरिक कलह के बीच चौंकाने वाला फैसला सामने आ सकता है।

आशंका जताई जा रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन को आम आदमी पार्टी राज्यसभा भेज सकती है।attacknews

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से राज्य सभा की तीन सीटें है, जिनके लिए जनवरी में चुनाव होने वाले है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी रघुराम राजन के साथ संपर्क बनाए हुए है। ऐसे में माना जा रहा है कि आप की ओर से उन्हें राज्य सभा भेजा जा सकता है। आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी ने यह फैसला लिया है कि हमारी पार्टी के किसी नेता को राज्य सभा नहीं भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली मशहूर हस्तियों को उच्च सदन भेजा जाएगा।

पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन से भी इस पर चर्चा चल रही है, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। पार्टी के कुछ नेता राज्य सभा सीट की उम्मीद लगाए हैं और किसी बाहरी को उच्च सदन भेजे जाने पर बवाल होना तय है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास की नाराजगी की खबरें इस साल के शुरुआत से ही आ रही हैं। अभी दिल्ली विधानसभा में 70 में से 66 विधायक आम आदमी पार्टी के हैं। दिल्ली से राज्य सभा की 3 सीटें आप के खाते में हैं, जिन पर जनवरी 2018 में चुनाव होना है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वीकारा : पंजाब में सक्रिय हैं ISI और विदेश में बैठे आतंकवाद के साजिशकर्ता Attack News 

चंडीगढ़ 8 नवम्बर । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब पुलिस द्वारा 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जगदीश गगनेजा की हत्या केस सहित निश्चित करके किये गए कत्ल के बहुत से मामलों को हल करने का ऐलान किया। इसे मुख्य मंत्री ने आई.एस.आई द्वारा पाकिस्तान और अन्य देशों में अपने नैटवर्क द्वारा राज्य की सदभावना को भंग करके अस्थिरता पैदा करने के लिए बड़ी साजिश का खुलासा भी किया।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि चाहे राज्य सरकार ने आर.एस.एस के राज्य के उप प्रधान ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा के कत्ल का केस सी.बी.आई को सौंप दिया था परंतु राज्य पुलिस द्वारा दहशतगर्द गिरोह बेनकाब करके इस कत्ल के केस की गुत्थी भी सुलझा ली गई है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि उनकी सरकार बनने के बाद दहशती गिरोह को काबू करने की यह आठवीं घटना है।

प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पुलिस जांच और संदिग्धों से पूछताछ का जि़क्र करते हुये मुख्यमंत्री ने बताया कि इन गिरफ्तारियों से बीते महीने मारे गए एक अन्य आर.एस.एस नेता रवीन्द्र गुसाईं के कत्ल के केस को भी हल कर लिया गया है। यह गिरफ्तारियां जनवरी, 2016 से लुधियाना, खन्ना और जालंधर में लक्षित कर किये गए कत्लों के बहुत से मामलों के साथ संबंधित हैं।

मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि गिरफ्तार किये गए साजि़शकत्र्ताओं में धर्मेंद्र उर्फ गुगनी नाम का एक गैंगस्टर भी शामिल है जो नाभा ज़ैल में बंद है और इसके साथ गर्मख्यालियों और गैंगस्टरों के बीच सांठ-गाँठ का शक सही साबित होता है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विस्तार में जानकारी देते हुये कहा कि 4 साजि़शकारों से की गई पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि वे विदेशों में विभिन्न स्थानों पर मिले और उनको प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन्होंने यह भी खुलासा किया है कि वे पाकिस्तान और कुछ पश्चिमी देशों में साजि़शकर्ताओं के साथ बातचीत करने के लिए इनक्रिप्टिड (गुप्त संदेश) मोबाइल सॉफ्टवेयर या एप भी प्रयोग करते थे।

मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आई.एस.आई की नजऱें हमेशा ही देश की अमन-शांति को भंग करने और नौजवानों को गर्मख्याली के रास्ते पर डालने की तरफ रही हैं। उन्होंने कहा कि सूबा सरकार किसी भी कीमत पर पंजाब की अमन -शान्ति और सदभावना में विघ्न डालने की इजाज़त नहीं देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मामलों की जांच से यह बात सामने आई है कि लक्षित कर किये गए कत्ल का मकसद सांप्रदायिक मतभेद पैदा करना था जिससे आई.एस.आई. अपनी भारत विरोधी योजना में और आगे बढ़ सके क्योंकि पाकिस्तान और विदेशी धरती पर पाकिस्तान की इस ख़ुफिय़ा एजेंसी के सक्रिय होनेके ठोस संकेत सामने आए हैं।तीन संदिग्धों की पहचान जिंमी सिंह (जम्मू का निवासी जो कि हाल ही में इंग्लैंड से कई वर्ष रहने के बाद वापिस लौटा था और एक हफ़्ता पहले दिल्ली के इंद्रिरा गांधी हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था, जगतार सिंह जौहल उर्फ जग्गी (इंग्लैंड का नागरिक जिसकी हाल ही में शादी हुई थी और जालंधर में पकड़ा गया था) धर्मेंद्र उर्फ गुगनी (लुधियाना के नज़दीक मेहरबान का गैंगस्टर जो कि हत्यारों को हथियार स्पलाई करता था), के तौर पर हुई है।

मुख्यमंत्री के अनुसार आज दोपहर काबू किये गए चौथा अपराधी जो कि बहुत से मामलों में प्रमुख शूटर था, की पहचान फि़ल्हाल नहीं की जा सकती क्योंकि उससे पूछताछ चल रही है और पुलिस के पास उसके विरूद्ध अह्म सबूत हैं।

मुख्य मंत्री ने डी.जी.पी. को यह निर्देश भी दिया है कि इन वारदातों का सुराग लगाने वाली पुलिस टीम और भविष्य में ऐसे अहम सुराग निकालने वाले पुलिस कर्मचारियों को ईनाम और सम्मान देने की रणनीति भी बनायी जाये।

डी.जी.पी. ने हालांकि पंजाब के सीमावर्ती राज्य होने के कारण भविष्य में अंतरराष्ट्रीय साजिशकारों द्वारा ऐसी घटनाओं के बिल्कुल ही न घटने की संभावना को दरकिनार नहीं किया परंतु साथ ही पंजाब के लोगों को भरोसा भी दिलाया कि वह पंजाब पुलिस की कोशिशों से सुरक्षित हाथों में हैं।डी.जी.पी. ने कहा कि हत्यारो ने हरेक केस में कुछ न कुछ सुराग ज़रूर छोड़े थे जैसे दुर्गा दास और ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा (जालंधर) केस में वही हथियार इस्तेमाल किया गया था जो अमित शर्मा के मामले में लुधियाना में इस्तेमाल किया गया था।attacknews

उन्होंने आगे कहा कि जांच से यह भी उजागर होता था कि उसी तरह का हथियार फरवरी, 2017 में डेरा सच्चा सौदा (खन्ना) के साथ संबंधित सतपाल कुमार और उसके पुत्र की हत्या में इस्तेमाल किया गया जो बाद में जुलाई, 2017 में लुधियाना के ईसाई पादरी सुल्तान मसीह के कत्ल में इस्तेमाल कि या गया और पिछले महीने आर.एस.एस. नेता रवीन्द्र गुसाईं केस में भी वही हथियार इस्तेमाल किया गया था। वास्तव में, उसी तरह के हथियार, 9 एम.एम., प्वाईंट 32 और प्वाईंट 30 बोर के पिस्तौल ही जनवरी, 2016 में आर.एस.एस. शाखा मामले में और फरवरी, 2016 के अमित अरोड़ा हत्या मामले में इस्तेमाल कि ये गये थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- कालेधन के खिलाफ जनता ने लड़ी बड़ी लड़ाई 

नईदिल्ली 8 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  कहा कि देश की 125 करोड़ जनता ने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी है।

नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर कई ट्वीट कर श्री मोदी ने देश की जनता का आभार जताया है।attacknews

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा,“मैं भ्रष्टाचार और काला धन को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कई फैसलों का समर्थन करने के लिए भारत की जनता को झुक कर प्रणाम करता हूं।

रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रघुम्न ठाकुर का हत्यारा कक्षा 11 वी का ही छात्र निकला Attack News 

नई दिल्ली 8 नवम्बर । गुरुग्राम के रायन इंटरनेशल स्कूल की दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या की जांच कर रही सीबीआई ने स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार किया है।attacknews

सीबीआई का कहना है कि इसी छात्र ने प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या की है। बताया जा रहा है कि इस छात्र ने परीक्षा टालने और पैरेंट-टीचर मीटिंग टालने के लिए प्रद्युम्न की हत्या की थी।

सीबीआई का कहना है कि प्रद्युम्न की हत्या यौन शोषण के लिए नहीं की गई थी।

सीबीआई का कहना है कि बस कंडक्टर अशोक ने नहीं बल्कि स्कूल की 11वीं कक्षा के छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या की।

सीबीआई ने बुधवार सुबह प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस वारदात के संबंध में जांच के दौरान कई वैज्ञानिक सबूत भी मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी छात्र दिखा है। सीबीआई का कहना है कि आरोपी छात्र स्कूल में चाकू लेकर आया था।

सीबीआई ने आज दोपहर को उसे ज्यूवेनाइनल कोर्ट में पेश किया। जब कि आरोपी छात्र के पिता का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है। उनका कहना है कि सीबीआई पहले ही उससे 4-5 बार पूछताछ कर चुकी है।

साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने ही टॉयलेट के पास स्कूल के माली को सबसे पहले देखा था।कंडक्टर अशोक कुमार को ही गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस वक्त आरोपी ने हत्या की बात कबूल की थी, लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गया था। आरोपी कंडक्टर ने कहा था कि उसने पुलिस और स्कूल प्रशासन के दबाव में आकर हत्या की बात स्वीकार की थी। बाद में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई।