नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं के लिए साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले जम्मू-कश्मीर के दो निवासियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।
एनआईए ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (राेकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत लखनऊ की एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किये गये हैं।
आरोपी निसार अहमद शेख जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के बोनास्तान गांव का निवासी है और दूसरा आरोपी निवासी निशाद अहमद बट हुंजाला गांव का रहने वाला है।
अधिकारियों ने आरोप पत्र में बताया कि एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपियों शेख और बट ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी ओसामा बिन जावेद को आश्रय दिया था और उसकी सहायता की थी। बाद में ओसामा बिन जावेद मुठभेड़ में मारा गया था।
एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ओसामा बिन जावेद और हिजबुल मुजाहिदीन के अन्य आतंकवादियों के लिए शेख सुरक्षित यातायात का प्रबंध करता था और बट उनके ठहरने की व्यवस्था करता था। बट हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय देने के लिए अपने घर में गुप्त स्थान मुहैया कराता था।”