नयी दिल्ली 22 मई ।आतंकवाद निरोधक जांच एजेंसी एनआईए ने किश्तवाड़ साजिश मामले में तीन हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादियों के खिलाफ विशेष जम्मू अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है
एनआईए सूत्रों के मुताबिक जफर हुसैन, तनवीर अहमद मलिक और तारिक हुसैन गिरि के खिलाफ किश्तवाड़ साजिश में उनकी संलिप्तता के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया है।
एनआई के एक अधिकारी ने बताया कि अपराध में शामिल तथा जांच के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन अन्य आतंकवादियों ओसामा बिन जावेद, हारून अब्बास वानी और जाहिद हुसैन के खिलाफ भी आरोप तय किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि 2018-19 में हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा अंजाम दिया गया हिजबुल साजिश का मकसद हथियार लूटकर और एक समुदाय विशेष के प्रमुख व्यक्तियों को निशाना बनाकर उस समुदाय के लोगों के बीच आतंक फैलाना तथा किश्तवाड़ में आतंकवाद को पुनर्जीवित करना था।