Home / terrorism/ terrorist / पूरे भारत में आतंकवाद से दहलाने की तैयारी कर रहे अल-कायदा के आतंकवादियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां,बड़े हमलों की थी साजिश,एनआईए ने केरल और पश्चिम बंगाल में की छापामारी attacknews.in
इमेज

पूरे भारत में आतंकवाद से दहलाने की तैयारी कर रहे अल-कायदा के आतंकवादियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां,बड़े हमलों की थी साजिश,एनआईए ने केरल और पश्चिम बंगाल में की छापामारी attacknews.in

नईदिल्ली/कोलकाता, 19 सितंबर ।पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से गिरफ्तार किये गये अल कायदा के सभी छह आतंकवादी 24 सितंबर तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हिरासत में भेज दिये गये हैं।

एनआईए ने इन आतंकवादियों को शुक्रवार की रातभर छापा मार कर गिरफ्तार किया था और आज इन सभी को बंकशाल अदालत में पेश कर हिरासत में ले लिया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को केरल और पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर पाकिस्तान प्रायोजित अलकायदा के मॉड्यूल के नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एनआईए ने केरल के एर्णाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार तड़के छापेमारी की।

एनआईए ने पश्चिम बंगाल और केरल सहित देश के विभिन्न स्थानों से चल रहे अलकायदा के अंतरराज्यीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

अधिकारी ने बताया कि समूह निर्दोषों की हत्या करने के उद्देश्य से देश के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमले की योजना बना रहा था।

उन्होंने बताया कि एनआईए ने 11 सितंबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पश्चिम बंगाल के छह और केरल से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।

एनआईए ने मुर्शिद हसन, याकूब बिस्वास, मुसरफ हुसैन को एर्णाकुल से गिरफ्तार किया है जबकि नजमुस साकिब, अबू सुफियान, मैनुल मंडल, लियू यिन अहमद, अल मामून कमाल और अतितुर रहमान को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

शुरुआती जांच से खुलासा हुआ कि गिरफ्तार व्यक्तियों को पाकिस्तान में रह रहे अलकायदा के आतंकवादी सोशल मीडिया मंच के जरिये कट्टरपंथी बना रहे थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित विभिन्न स्थानों पर हमले के लिए उकसा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि मॉड्यूल सक्रियता से पैसे जुटा रहा था और उसके सदस्यों की योजना नयी दिल्ली जाकर हाथियार और गोला-बारूद खरीदने की थी।

उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से देश के विभिन्न हिस्सों में संभावित हमले टल गए।

अधिकारी ने बताया कि इनके पास से डिजिटिल उपकरण, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, कट्टा, स्थानीय स्तर पर बनाए गए जिरह बख्तर, घर में ही विस्फोटक उपकरण बनाने की जानकारी देने वाले लेख और साहित्य सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए हिरासत में लेने के लिए उन्हें केरल और पश्चिम बंगाल की संबंधित अदालतों में पेश किया गया ।

एजेंसी ने कहा,“प्रारंभिक जांच के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान स्थित अल-कायदा के आतंकवादियों ने इन्हें राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई इलाकों में बड़े हमले करने के लिए तैयार किया था।”

उनके पास से बड़ी संख्या में डिजिटल उपकरण, जिहादी साहित्य एवं दस्तावेज ,तेज हथियार,देश बम और रक्षा जैकेट बरामद किये गये हैं।

आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर धनखड़ ने ममता पर किया प्रहार

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले से छह आतंकवादियों की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य अवैध बम बनाने का घर बन गया गया है और गंभीर रूप से खराब होती कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारियों से पुलिस विभाग के शीर्ष पर बैठे लोग बच नहीं सकते।

श्री धनखड़ ने ट्वीट किया,“ ममता बनर्जी के पुलिस अधिकारी राजनीतिक एजेंडे पर काम करते हैं ,विपक्षी दलों पर निशाना साधते हैं। पुलिस विभाग को देखने वाले लोग राज्य की तेजी से खराब होती कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं। राज्य अवैध बम बनाने का स्थान बन चुका है, इससे लोकतंत्र की स्थिति डवांडोल हो सकती है। लोकतंत्र से समझौता नागरिकों के जीवन के लिए खतरनाक है। ममता के अधिकारियों का प्रशासन और पुलिस के राजनीतिकरण करने पर ज्यादा ध्यान है।”

आज अल-कायदा के गिरफ्तार आतंकवादियों की याेजना दिल्ली समेत देश के कई अन्य इलाकों की सरकारी इमारतों और मासूम लोगों को निशाना बनाना था। उनके पास से बड़ी संख्या में संवेदनशील दस्तावेज और हथियार बरामद हुए हैं।

बंगाल आतंकवादियों के लिए महफूज जगह : राहुल सिन्हा

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के महासचिव राहुल सिन्हा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि आतंकवादियों के लिए राज्य एक महफूज जगह बन गई है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में एक साथ छापे मारकर अल-कायदा के नौ आतंकवादियों को आज तड़के गिरफ्तार किया जिनकी राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई इलाकों में हमला करने की योजना थी। इसी को लेकर श्री सिन्हा ने कहा,“ चरमपंथी पश्चिम बंगाल को सुरक्षित मानते हुए राज्य में आ रहे हैं और हमलों की योजना बना रहे हैं।”

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए इन चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रही हैं और बंगलादेश-पश्चिम बंगाल सीमा आतंकवादियों के लिए नयी जगह बन गई हैं।

उन्होंने कहा,“ केंद्र सरकार ने बंगलादेश सीमा पर कंटीले तार लगाने के लिए राज्य सरकार से बार-बार जमीन देने का अनुरोध किया है लेकिन राज्य सरकार ने इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की हैं।”

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, “ राज्य सरकार की मदद से राज्य में आतंकवादी हरकतें बढ़ रही हैं और जब इसी तरह की कोई घटना सामने आती है तो राज्य प्रशासन उसे दबाने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों में इससे पहले विस्फोटक बरामद किये जाने या फटने की गतिविधियां दर्ज की गई हैं लेकिन प्रशासन ने उन्हें हमेशा छोटी-मोटी घटनाओं के तौर पर दर्शाया हैं।”

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …