Home / terrorism/ terrorist / ISIS में शामिल होकर एशियाई देशों के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले केरल के मोईद्दीन को एनआईए अदालत ने सुनाई उम्र कैद की सजा attacknews.in
इमेज

ISIS में शामिल होकर एशियाई देशों के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले केरल के मोईद्दीन को एनआईए अदालत ने सुनाई उम्र कैद की सजा attacknews.in

कोच्चि,28 सितंबर । केरल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक अदालत ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और सीरिया(आईएसआईएस) में शामिल होने और एशियाई देशों के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले सुबहानी हाजा मोईद्दीन को सोमवार को उम्र कैद की सजा सुनाई।

न्यायमूर्ति पी कृष्णा कुमार ने उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है और यह केरल में आईएसआईएस के किसी सदस्य के खिलाफ दर्ज किया गया पहला मामला है जिसमें एशियाई देशों के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप लगाए गए हैं।

आरोपपत्र के अनुसार सुबहानी (34) थोडुपुजहा का रहने वाला है और वह 2015 में इराक गया था जहां वह आईएसआईएस में शामिल हुआ। इसके बाद उसके हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया गया और फिर उसकी तैनाती इराक में मोसुल के समीप लड़ाई के मैदान में की गई थी।

एनआईए ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के मामले में उसे अन्य आरोपियों के साथ कन्नूर से 2016 में गिरफ्तार किया गया था।

जांच टीम ने यह भी पाया कि उसने केरल और तमिलनाडु में आईएसआईएस की गतिविधियों की फैलाने तथा विशिष्ट व्यक्तियों की हत्या की योजना बनाई थी।

एनआईए ने अपनी जांच में यह भी पाया कि इराक से भारत लौटने के बाद सुबहानी ने सोशल मीडिया के जरिए 15 लोगों की भर्ती की थी और वह अपनी गतिविधियों को सोशल मीडिया के जरिए बढ़ाता था। उसने सोशल मीडिया के जरिए आईएसआईएस के विभिन्न केन्द्रों से संपर्क भी किया था।

आरोपपत्र में यह भी कहा गया है कि सुबहानी शिवकाशी से विस्फोटक सामग्री एकत्र करने की फिराक में था और उसकी योजना भीड़ वाले क्षेत्रों में विस्फोट कराने की थी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …