Home / अंतराष्ट्रीय / NIA की चार्जशीट: पुलवामा आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर, 19 आरोपियों में मसूद का भाई राऊफ असगर भी शामिल attacknews.in

NIA की चार्जशीट: पुलवामा आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर, 19 आरोपियों में मसूद का भाई राऊफ असगर भी शामिल attacknews.in

नयी दिल्ली 25 अगस्त । पुलवामा आतंकवादी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए ) ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को आरोप पत्र में हमले की
साजिश का मास्टरमाइंड बताया है।

सूत्राें के अनुसार जांच एजेन्सी ने आज जम्मू की विशेष अदालत में दायर तेहर हजार से अधिक पृष्ठों के आरोप पत्र में मसूद अजहर के साथ 19 लोगों को आरोपी करार दिया है। इनमें अजहर का भाई राऊफ असगर भी शामिल है।

कुल 19 आरोपियों में से छह आतंकवादियों को विभिन्न मुठभेड़ों में मारा जा चुका है जबकि सात को पकड़ा जा चुका है और अन्य लापता है।

अब तक के सबसे बड़े आतंकवादी हमलों में शुमार पुलवामा हमले में गत वर्ष 14 फरवरी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 से भी अधिक जवान शहीद हुए थे।

आतंकवादियों ने विस्फोटकों से भरी एक वैन को बल की बस से टकरा दिया था जिसमें जवान सवार थे।
इसके बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी की थी जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गये थे।

आरोप पत्र में कहा गया है कि इस हमले के लिए पाकिस्तान से 20 किलोग्रमा विस्फोटक सामग्री लायी गयी थी। आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि हमला करने वाले आतंकवादी पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं के संपर्क में थे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे attacknews.in

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

भारत में धर्मांतरण मामले में होती थी पाकिस्तान से फंडिंग में एटीएस ने गिरफ्तार किए तीन और इरफान शेख, मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान तथा राहुल भोला attacknews.in

भारत में धर्मांतरण मामले होती थी पाकिस्तान से फंडिंग में एटीएस ने गिरफ्तार किए तीन और इरफान शेख, मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान तथा राहुल भोला

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार