Home / terrorism/ terrorist / तिरुवनंतमपुरम हवाईअड्डे से एनआईए ने दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार,बंगाल के दो सीमावर्ती जिलों में आतंकवादियों की धरपकड़ का अभियान जारी attacknews.in
इमेज

तिरुवनंतमपुरम हवाईअड्डे से एनआईए ने दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार,बंगाल के दो सीमावर्ती जिलों में आतंकवादियों की धरपकड़ का अभियान जारी attacknews.in

तिरुवनंतमपुरम/कोलकाता/मुर्शिदाबाद 22 सितंबर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार रात को केरल के तिरुवनंतमपुरम अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन घंटे की पूछताछ के बाद कथित तौर पर दो आतंकवादियों को हिरासत में ले लिया।

सूत्रों ने बताया कि दोनों आतंकवादियों के सऊदी अरब से यहां पहुंचने के बाद एनआईए ने दोनों को हिरासत में ले लिया जिसमें से एक गुल नवाज उत्तर प्रदेश का निवासी है जबकि दूसरा शुहैब केरल के कन्नूर से ताल्लुक रखता है।

इन दोनों में से एक आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा जबकि दूसरा इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ हैं। सऊदी अरब के रियाध से यहां लौटने के बाद ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ समेत कई जांच एजेंसियों ने इनसे लगभग तीन घंटे पूछताछ की जिसके बाद इन्हें हिरासत में ले लिया गया।

सूत्रों के अनुसार उन्हें पहले कोच्चि ले जाया जाएगा जिसके बाद शुहाब को बेंगलुरु जबकि गुल नवाज को दिल्ली ले जाया जाएगा। इन दोनों आतंकवादियों को बेंगलुरु में हुए विस्फोट को लेकर हिरासत में लिया गया है तथा इस मामले में दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका था।

इससे पहले एनआईए ने 19 सितंबर को तीन आतंकवादियों को केरल के एर्नाकुलम से और छह को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। हिरासत में लिए जाने के बाद एजेंसी ने बताया था कि प्रारंभिक जांच में सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान स्थित अल-कायदा के आतंकवादियों ने इन्हें राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई इलाकों में बड़े हमले करने के लिए तैयार किया था।

इसके अलावा हिरासत में लिए गए आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में डिजिटल उपकरण, जिहादी साहित्य एवं दस्तावेज, तेज हथियार,देशी बम और रक्षा जैकेट बरामद किये गये थे।

बंगाल के दो सीमावर्ती जिलों में एनआईए का अभियान जारी

कोलकाता/ मुर्शिदाबाद से खबर है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का पश्चिम बंगाल के दो सीमावर्ती जिलों मुर्शिदाबाद तथा मालदा में आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान जारी है।

एनआईए का मानना है कि शनिवार के छापे के बाद भी पाकिस्तान समर्थिक अल-कायदा के और आतंकवादी इन जिलों में छिपे हुए हैं। एजेंसी ने एक साथ छापे मार कर केरल से तीन और मुर्शिदाबाद से छह अल-कायदा के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

अल-कायदा के और आतंकवादी पकड़े जायेंगे:एनआईए

इससे पहले 20, सितम्बर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने कहा था कि अल-कायदा आतंकवादी संगठन के और सदस्य पकड़े जायेंगे। एजेंसी ने शनिवार को नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था उनमें तीन केरल और छह पश्चिम बंगाल के हैं।

एनआईए ने गिरफ्तार आतंकवादियों को हिरासत में दिए जाने का आग्रह करते हुए अदालत को रविवार को बताया कि आतंकवादियों के इस समूह के 10 से अधिक अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है। इस समूह के सभी लोग बांग्ला बोलते हैं। उनकी देश के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर हमला करने की योजना है। उसने बताया कि इस समूह के और भी लोगों का पता चला है लेकिन फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

एनआईए ने अलकायदा आतंकवादियों से पूछताछ शुरू की:

कोलकातासे खबर है कि ,राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान समर्थित अल कायदा आतंकवादियों से पूछताछ शुरू कर दी है। इन छह आतंकवादियों को कल रात एक स्थान से पकड़ा गया था।

एनआईए सूत्रों ने बताया कि इन सभी आतंकवादियों को रात भर चलाए गए एक अभियान के दौरान पकड़ा गया था और शहर की एक स्थानीय अदालत ने इन्हें 24 सितंबर तक एनआईए हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है। इसके बाद एनआईए ने इन सभी आतंकवादियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

“अल-कायदा आतंकवादी मुशरर्फ सीधा-साधा दिखता था”

कोच्चि,से खबर है कि ,राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के देशव्यापी छापे के दौरान शनिवार को गिरफ्तार केरल के तीन आतंकवादियों में से एक मुशरर्फ हुसैन बहुत सीधा साधा दिखता था और पड़ोसियों तथा कार्यस्थल पर साथियों के साथ उसका व्यवहार भी बहुत सौम्य था। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से छह और आतंकवादी भी पकड़े गए हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …