Home / क़ानून / दिल्ली में पुलिस ने वकीलों को दौड़ा – दौड़ाकर बेरहमी से पीटा, गोलियां चलाई , जवाब में वकीलों ने भी हिंसा फैलाई attacknews.in

दिल्ली में पुलिस ने वकीलों को दौड़ा – दौड़ाकर बेरहमी से पीटा, गोलियां चलाई , जवाब में वकीलों ने भी हिंसा फैलाई attacknews.in

नयी दिल्ली, 02 नवंबर ।दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच तीस हजारी कोर्ट परिसर में शनिवार को झड़प हुई जिसमें एक वकील घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद में पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हुई है। इस दौरान पुलिस की कुछ गाड़ियों में आग लगा दी गयी है। इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनी गयी है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार पार्किंग को लेकर झड़प हुई जिसमें वकील उग्र हो गये और अदालत परिसर में जबरदस्त हंगामा तथा आगजनी की गयी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। फिलहाल हालात तनावपूर्ण है।

तीस हजारी की घटना से वकीलों में रोष

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पुलिस साथ मामूली विवाद के दौरान हिंसक झड़पें होने से कुछ वकील घायल हो गये जिसमें एक वकील को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से वकीलों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और घटनास्थल पर तनाव बरकरार है।

दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव जयवीर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने वकीलों के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की है और गोलियां भी चलायी है। हालांकि पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है। इस घटना के विरोध में वकील सोमवार को अदालत का बहिष्कार करेंगे।

श्री चौहान ने बताया कि आज दोपहर बाद एक वकील की गाड़ी लॉकअप वाहन से टकराने के बाद विवाद शुरु हुआ। वकील ने वाहन टक्कर का विरोध किया तब कुछ पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। कुछ वकीलों ने जब इसका विरोध किया और इसी दौरान पुलिस के साथ झड़पें शुरू हो गयी। पुलिस ने कुछ चैबरों में घुसकर वकीलों के साथ मारपीट की है।

श्री चौहान ने बताया कि इस घटना में चार वकील घायल हो गये हैं। उन्होंने कहा कि झड़प के दौरान पुलिस ने कुछ चक्र गोलियां भी चलायी है।

इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस दौरान कुछ पुलिस के वाहनों को आग के हवाले किया गया है। घटनास्थल पर हालात तनावपूर्ण होने के कारण अतिरिक्त पुलिस बलों को मौके पर तैनात किया गया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त attacknews.in

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान attacknews.in

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार attacknews.in

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी attacknews.in

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई attacknews.in

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई