मल्लापुरम/ औरंगाबाद/ पटना 15 दिसम्बर ।नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) वापस लिए जाने की मांग को लेकर विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया है।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के तत्वाधान में रविवार को यहां आयोजित बैठक में आंदोलन को लेकर एक मुस्लिम समन्वय समिति के गठन का भी निर्णय लिया गया।
महाराष्ट्र में सीएए के विरोध में एआईएमआईएम का राज्यव्यापी प्रदर्शन का एलान
औरंगाबाद से खबर है कि, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने रविवार को नागरिक संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में 20 दिसंबर को पूरे राज्य में आंदोलन करने का एलान किया।
एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने यहां के सुबेदार गेस्ट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने से एक विशेष समुदाय के मन में भय पैदा हुआ है।
उन्होंने कहा उनकी पार्टी सीएए और एनआरसी के विरोध में थी। श्री जलील ने कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में विधेयक की प्रति को फाड़कर पार्टी का रुख स्पष्ट कर दिया है।
एआईएमआईएम सांसद ने घोषणा की 20 दिसंबर को आंदोलन करने के अलावा, पार्टी संबंधित स्थानों पर सरकारी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेगी।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पटना में प्रदर्शनकारियों का उत्पात
इधर बिहार की राजधानी पटना में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने आज जमकर उत्पात मचाया।
राजधानी के कारगिल चौक से लेकर अशोक राजपथ तक के इलाके में बड़ी संख्या में युवकों ने इस कानून के विरोध मे जमकर उत्पात मचाया। बीच सड़क पर आगजनी की। सड़क पर आने और जाने वाले लोगों की भी पिटाई की। कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान समाचार संकलन कर रहे पत्रकारों के कुछ वाहनों में तोड़-फोड़ की गई।
उपद्रव के बाद कई थानों की पुलिस कारगिल चौक पर पहुंची। पुलिस कारगिल चौक के निकट बी. एन. कॉलेज के छात्रावास में छापेमारी कर रही है। बड़ी संख्या में पुलिस के पहुंचने पर उपद्रवी फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से उपद्रवियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।