नई दिल्ली 11 फरवरी । आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ अयोध्या में विवाद स्थल पर राम मंदिर और मस्जिद को किसी दूसरी जगह बनाने का फॉर्मूला तैयार करने वाले मौलाना सलमान नदवी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) से निकाल दिए गए हैं। इससे नदवी बेहद खफा है और उन्होंने इसके बाद जमकर अपनी भड़ास निकाली है।attacknews.in
भड़के मौलाना नदवी कहा है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में अब कट्टरपंथियों का कब्जा हो गया है। इसलिए वह किसी की बात सुनने को भी तैयार नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह खुद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जुदा हुए हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं हिंदू और मुस्लिमों में एकता स्थापित करने की बात कर रहा हूं। मैं इस्लामिक शरीयत के मुताबिक ही हल निकालना चाहता हूं। शरीयत में मस्जिद किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने का विकल्प दिया हुआ है। बोर्ड के सदस्यों को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए था।’attacknews.in
मौलाना नदवी ने आगे कहा कि वह हिंदू-मुस्लिम समुदाय मिलकर आगे भी बातचीत का सिलसिला जारी रखेंगे। सबसे पहले तो अयोध्या में जाकर साधु-संतों से इस मसले पर बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह लड़ाई-झगड़े के पक्ष में नहीं हैं और मिलकर हल निकालना चाहते हैं।
जब नदवी से यह पूछा गया कि यूपी के शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी AIMPLB को बैन कराना चाहते हैं, तो इस पर नदवी ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को ना तो बैन करना चाहिए और ना ही भंग किया जाना चाहिए।
दरअसल, मौलाना नदवी का मुस्लिम समाज में बड़ा रुतबा है और वह मुस्लिम बोर्ड के एग्जीक्यूटिव मेंबर भी थे। लेकिन राम मंदिर के उनके फॉर्मूले ने मुस्लिम बोर्ड के सभी सदस्यों को नाराज कर दिया और उन्हें बोर्ड से बेदखल भी होना पड़ा।attacknews.in