Home / पर्यावरण / मध्यप्रदेश पहुंचा मानसून: अगले 48 घंटों में उज्जैन और इंदौर संभागों में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान attacknews.in

मध्यप्रदेश पहुंचा मानसून: अगले 48 घंटों में उज्जैन और इंदौर संभागों में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान attacknews.in

भोपाल, 24 जून । मानसून ने मध्यप्रदेश के पूर्वी एवं दक्षिणी भागों में सोमवार को दस्तक दे दी और अगले 48 घंटों में इसके राज्य के अन्य भागों में पहुंचने की संभावना है।


मौसम वैज्ञानिक जी डी मिश्रा ने सोमवार को  बताया, ‘‘मानसून मध्यप्रदेश के पूर्वी एवं दक्षिणी भागों में प्रवेश कर चुका है। इससे मध्यप्रदेश के बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा एवं खंडवा जिलों में सोमवार को बारिश हुई।’’ 

उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटे में मानसून के प्रदेश के अन्य भागों में पहुंचने की उम्मीद है।

मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कई स्थानों पर वर्षा हुई, जबकि उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों और शेष संभागों में छिटपुट जगहों पर बारिश हुई।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में मध्यप्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, आगर मालवा, इंदौर, धार, बड़वानी एवं उज्जैन जिलों में कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है।

इसके अलावा, मौसम विभाग ने नीमच, शाजापुर, देवास, मंदसौर, खंडवा, खरगौन एवं बुरहानपुर जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जताया है।


स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साहा ने  बताया कि इस बार मानसून भले ही करीब दस दिन विलंब से प्रदेश में पहुंचने वाला है, लेकिन यह बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ब्रांच से सक्रिय  है। 


उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रहे मानसून ने मध्यप्रदेश की दक्षिण पूर्व सीमा बालाघाट को छूआ और इसके बाद जबलपुर संभाग के बालाघाट एवं मंडला तथा शहडोल संभाग के डिंडोरी से प्रवेश किया है। इसी प्रकार अरब सागर से आ रहा मानसून इंदौर संभाग के झाबुआ से प्रदेश में प्रवेश करेगा ।


श्री साहा के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून को अनुकूल परिस्थितियां मिलने से यह रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसी तरह अरब सागर ब्रांच से मध्य भाग कोंकण, दक्षिणी गुजरात होता हुआ मध्यप्रदेश के दक्षिणी पूर्व और दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश में अगले चौबीस घंटों में पहुंच गया है।


इस बीच पिछले चौबीस घंटों में बालाघाट और जबलपुर में हल्की वर्षा हुई। इंदौर में भी मानसून पूर्व की बारिश हुई।

attacknews.in 

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

दिल्ली में मई में बारिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़े;चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 119.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज attacknews.in

नयी दिल्ली, 20 मई । दिल्ली में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण …

चक्रवात से मुंबई में बारिश का रिकॉर्ड टूटा: मई में 24 घंटे में अब तक की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई attacknews.in

मुंबई, 18 मई । मुंबई में चक्रवाती तूफान ताउते के कारण 230 मिलीमीटर बारिश हुई। …

चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ ने और विकराल रूप लिया है और ‘विकराल चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हुआ, 180-190 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से चली हवाएं 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी attacknews.in

मुंबई/ दिल्ली, 17 मई । भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि तूफान …

चक्रवाती तूफान पूर्व-मध्य सागर पर केंद्रित,अति तीव्र तूफ़ान में बदला अरब सागर का बवंडर ‘ताऊ ते’, गुजरात में भारी वर्षा की चेतावनी जारी;गृह मंत्री ने ‘ताउते’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की attacknews.in

चक्रवाती तूफान ताउते पूर्व-मध्य सागर पर केंद्रित हैदराबाद/अहमदाबाद/मुंबई/नईदिल्ली 16 मई । चक्रवाती तूफान ताउते रविवार …

ओ री चिरैया कहां तू चली गई:अब भी उपयुक्त कदम नहीं उठाया तो गौरैया की बातें दादी नानी की कहानियों तक ही सीमित रह जायेंगी;पिछले 40 साल में गौरैया की संख्या में करीब 60 प्रतिशत की कमी आई attacknews.in

मेरठ/इटावा 21 मार्च । बढ़ती आबादी के दबाव में छोटे और पक्के मकानों ने गौरैया …