भोपाल, 24 जून । मानसून ने मध्यप्रदेश के पूर्वी एवं दक्षिणी भागों में सोमवार को दस्तक दे दी और अगले 48 घंटों में इसके राज्य के अन्य भागों में पहुंचने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक जी डी मिश्रा ने सोमवार को बताया, ‘‘मानसून मध्यप्रदेश के पूर्वी एवं दक्षिणी भागों में प्रवेश कर चुका है। इससे मध्यप्रदेश के बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा एवं खंडवा जिलों में सोमवार को बारिश हुई।’’
उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटे में मानसून के प्रदेश के अन्य भागों में पहुंचने की उम्मीद है।
मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कई स्थानों पर वर्षा हुई, जबकि उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों और शेष संभागों में छिटपुट जगहों पर बारिश हुई।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में मध्यप्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, आगर मालवा, इंदौर, धार, बड़वानी एवं उज्जैन जिलों में कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है।
इसके अलावा, मौसम विभाग ने नीमच, शाजापुर, देवास, मंदसौर, खंडवा, खरगौन एवं बुरहानपुर जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जताया है।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साहा ने बताया कि इस बार मानसून भले ही करीब दस दिन विलंब से प्रदेश में पहुंचने वाला है, लेकिन यह बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ब्रांच से सक्रिय है।
उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रहे मानसून ने मध्यप्रदेश की दक्षिण पूर्व सीमा बालाघाट को छूआ और इसके बाद जबलपुर संभाग के बालाघाट एवं मंडला तथा शहडोल संभाग के डिंडोरी से प्रवेश किया है। इसी प्रकार अरब सागर से आ रहा मानसून इंदौर संभाग के झाबुआ से प्रदेश में प्रवेश करेगा ।
श्री साहा के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून को अनुकूल परिस्थितियां मिलने से यह रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसी तरह अरब सागर ब्रांच से मध्य भाग कोंकण, दक्षिणी गुजरात होता हुआ मध्यप्रदेश के दक्षिणी पूर्व और दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश में अगले चौबीस घंटों में पहुंच गया है।
इस बीच पिछले चौबीस घंटों में बालाघाट और जबलपुर में हल्की वर्षा हुई। इंदौर में भी मानसून पूर्व की बारिश हुई।
attacknews.in