भुवनेश्वर/ कटक, एक अप्रैल। कटक जिले में बांकी के तालाबास्ता गांव में एक बंदर द्वारा छीने गये एक शिशु का शव आज एक कुंए में मिला।
पुलिस ने बताया कि कल एक बंदर शिशु को उसकी मां से छीनकर भाग गया था। शिशु का शव उसके घर के निकट एक कुएं में मिला है।
पुलिस और वन विभाग के अधिकारी16 दिन के शिशु का कल पता नहीं लगा पाये थे।
पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने सबसे पहले शव को15 फुट गहरे कुएं में तैरते हुए पाया और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बांकी अस्पताल ले गई है।
जांच अधिकारी प्रियब्रत राउत ने कहा,‘‘ हम शिशु की मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है।’’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि नवजात बंदर के चंगुल से फिसलकर कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई लेकिन जांच चल रही है और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
नवजात घर में अपनी मां के साथ सो रहा था कि इसी दौरान बंदर कथित रूप से शिशु को ले गया। शिशु की मां ने बताया कि उसने बंदर को बच्चे के साथ भागते हुए देखा और इसके बाद वह चिल्लाई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तालाबास्ता गांव और इसके आसपास बंदरों का खतरा काफी बढ़ गया है जिस कारण जीवन और संपत्ति के नुकसान की घटनाएं हो रही है।attacknews.in