मोबाइल यूज़र्स 1 दिसम्बर से घर बैठे करा सकेंगे आधार लिंक Attack News 

नई दिल्ली 16 नवम्बर।अपना मोबाइल सिम आधार से लिंक करवाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों के स्टोर पर जाने की जरुरत नहीं होगी। UIDAI ने टेलीकॉम कंपनियों के आधार से सिम लिंक करने के तीन नए नियमों को मंजूरी दे दी है।

एक दिसंबर से आप घर बैठे अपने नंबर का रि-वैरिफिकेशन करवा सकते हैं। मोबाइल कंपनियां कस्टमर्स के नंबर को ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड), इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) व मोबाइल एप के जरिए नंबर रि-वैरिफिकेशन का ऑप्शन दे रही हैं।

UIDAI के सीईओ अजय भूषण पांडे ने बोला कि, “टेलीकॉम कंपनियों के तीन नए प्लान को मंजूरी कर लिया गया है। उनसे बोला गया है कि वे इस प्रक्रिया को 1 दिसंबर से लागू कर दें। ” खास बात ये है कि ये घर बैठे वैरिफिकेशन उन्हीं यूजर्स का हो सकेगा जिनका नंबर पहले से ही आधार के डेटाबेस में उपलब्ध हो। इसके अतिरिक्त बाकी नंबरों के लिए कस्टमर को कंपनी के स्टोर पर जाना होगा।attacknews

आपको बता दें कि 6 फरवरी मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख है। इसके बाद अहर आपने अपना नंबर लिंक नहीं कराया तो वह बंद हो जाएगा

टेलीकॉम विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग व गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों की सरलता के लिए दूरसंचार विभाग ने उपभोक्ताओं के दरवाजे पर रि- वैरिफिकेशन के आदेश दिए हैं। इसके अतिरिक्त टेलीकॉम विभाग ने ए आईरिस या फिंगरप्रिंट आधारित वैरिफिकेशन करने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स को आदेश दिए थे। नए नियमों में यह बताया गया था कि कंपनियों को रि-वैरिफिकेशन के लिए आईरिस जानकारों को तैनात करना होगा।