Home / प्रदेश / मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल पद की शपथ लेने के बाद केंद्र शासित प्रदेश की जनता को दिया महत्वपूर्ण संदेश attacknews.in

मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल पद की शपथ लेने के बाद केंद्र शासित प्रदेश की जनता को दिया महत्वपूर्ण संदेश attacknews.in

श्रीनगर 07 अगस्त ।केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के दूसरे उपराज्यपाल के रूप में श्री मनोज सिन्हा ने आज यहां पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

राजभवन में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने श्री सिन्हा को शपथ दिलायी। श्री सिन्हा ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली।

इससे पूर्व मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने श्री सिन्हा को जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किये जाने संबंधी राष्ट्रपति के आदेश को पढ़ कर सुनाया।

शपथ ग्रहण समारोह में चुनींदा अतिथि ही शामिल हुए।

पहले उपराज्यपाल श्री गिरीश चंद्र मुर्मू ने पांच अगस्त काे पद से त्यागपत्र दिया था और कल उन्हें भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रपति भवन ने कल सुबह श्री मुर्मू के त्यागपत्र को स्वीकार किये जाने और श्री सिन्हा को उपराज्यपाल नियुक्त किये जाने की घोषणा की थी।

घोषणा के बाद श्री सिन्हा कल दोपहर श्रीनगर पहुंच गये थे और शपथ एवं कार्यभार ग्रहण करने से पहले कल दिनभर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और परिस्थितियों की जानकारी ली।

जम्मू कश्मीर की जनता के हित में संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करेंगे: सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के नये उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि वह बिना किसी पक्षपात के राज्य की जनता की भलाई के लिये संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करेंगे।

श्री सिन्हा ने आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के दूसरे उपराज्यपाल की शपथ ग्रहण के बाद कहा कि बिना किसी भेदभाव के राज्य की जनता के कल्याणार्थ वह संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं राज्य की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी वाजिब शिकायतें सुनी जायेंगी और हम उनके समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे। मेरा लक्ष्य है कि राज्य में विकास की बहार को आगे ले जाऊं।”

उपराज्यपाल ने कहा, “ भारत का कश्मीर स्वर्ग है । मुझे राज्य को आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभाने का अवसर दिया गया है। पांच अगस्त एक महत्वपूर्ण तारीख है, इस दिन वर्षों तक जम्मू-कश्मीर अलग-थलग रहने के बाद मुख्यधारा से जुड़ा। वर्षों बाद यहां कई परियोजनाओं पर काम शुरु हुआ, मेरी प्राथमिकता इन परियोजनाओं के काम को तेजी से आगे बढ़ाने पर रहेगी।”

नरेंद्र मोदी सरकार ने गत वर्ष पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों और धारा 35 ए समाप्त कर दी थी और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था। राज्य का पहला उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मु को बनाया गया था। श्री मुर्मू को केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर का एक वर्ष पूरा होने पर हटाकर श्री सिन्हा को यह जिम्मेदारी दी गई है। श्री मुर्मू को देश का नया नियंत्रक एवं लेखा महापरीक्षक (कैग) नियुक्त किया गया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …