भोपाल, 15 जनवरी । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने कल से शुरू हो रहे कोविड वैक्सीनेशन को लेकर आज वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से चर्चा कर कोविड की तैयारी और किये गये प्रयासों की सराहना की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंत्रीद्वय डॉ चौधरी और श्री सारंग ने मीडिया कार्यशाला में बताया कि प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स को यह वैक्सीन दी जायेगी। इसी दिन मध्यप्रदेश की 150 स्वास्थ्य संस्थाओं पर भी वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जायेगा। यह सभी संस्थाएं वेब कास्टिंग के माध्यम से केन्द्रीय कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ जोड़ी जायेंगी। कोविड वैक्सीनेशन तीन चरण में किया जायेगा।
कोरोना टीकाकरण के लिए मध्यप्रदेश में तैयारियां पूर्ण, 16 जनवरी से होगी शुरुआत
कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) के लिए 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाले राष्ट्र व्यापी अभियान के तहत मध्यप्रदेश में पहले चरण में 4,16,000 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसके लिए बुधवार को भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कुल तीन लाख सन्तानवे हजार वैक्सीन (टीके) पहुंच गए हैं। लगभग एक लाख नौ हजार वैक्सीन ग्वालियर पहुंचे। इस तरह कुल पांच लाख छह हजार वैक्सीन पहले चरण के लिए मध्यप्रदेश में पहुंचाए जाने का लक्ष्य पूरा किया गया है ।
कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है, महाभियान को सफल बनाएं: शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन आ गई है जो किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। नागरिकों को क्रमानुसार इसका लाभ मिलेगा। अब हमें कोरोना महामारी का पूरी तरह समापन करना है।
श्री चौहान ने कल एनएचएम भवन के उद्घाटन के पश्चात कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में कलेक्टर्स और कमिश्नर्स के साथ चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण के प्रथम चरण में करीब सवा चार लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। जिन्होंने हम सभी की जिन्दगी बचाने का कार्य किया है।
शिवराज सिंगरौली से करेंगे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल सुबह साढ़े दस बजे सिंगरौली जिला मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर से प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वैक्सीन लगाने के कार्य का शुभारंभ करेंगे। अखिल भारतीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्पूर्ण देश में कोरोना से बचाव के लिये दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे।
आधिकारिक जानकारी में श्री चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन संजीवनी बूटी जैसी है। नागरिकों को क्रमानुसार इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश में प्रथम चरण में करीब सवा चार लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने आव्हान किया कि जिलों के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, धर्मगुरू, समाज सेवी और मीडिया वैक्सीन के बारे में किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी या अफवाह को नहीं पनपने दें। सभी नागरिक सक्रिय सहयोग देकर इस महाभियान को सफल बनायें।