भोपाल, 02 जून । नवतपा के अंतिम दिन मध्यप्रदेश के कुछ स्थानों पर मौसम के करवट बदलने से गर्मी से त्रस्त लोगों ने राहत की सांस ली तो वहीं अनेक स्थानों पर गर्मी का प्रचंड रुप आज भी बना रहा।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि इंदौर जिले के महू, देपालपुर, सांवेर ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर के कई हिस्सों में बादल गरजने के साथ आज शाम 5 बजे से बारिश हुई। मौसम के अचानक इस तरह करवट लेने से गर्मी से त्रस्त जनजीवन ने राहत की साँस ली है। इसके अलावा देवास, खंडवा और शहडोल संभाग के अनुपपूर और रीवा जिले में तेज हवाओं के साथ हल्की बादल दिखायी दिए।
इंदौर जिले के ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में वर्षा
नवतपा के अंतिम दिन मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के कई हिस्सों में जारी बारिश से मौसम में ठंडक घुल गयी है।
इंदौर जिले महू, देपालपुर, सांवेर जैसे ग्रामीण क्षेत्रो सहित शहर के कई हिस्सों में बादल गरजने के साथ आज शाम 5 बजे से बारिश शुरू हो गयी है। इसके पहले मौसम विभाग ने आज का अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया था। जो सामान्य तापमान से लगभग 3 डिग्री अधिक बताया जा रहा है। attacknews.in