उज्जैन 11 अगस्त । मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने रविवार को उज्जैन के सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित स्मार्ट सिटी की एक विशेष बैठक में शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे मृदा प्रोजेक्ट, विभिन्न स्कूलों के अंतर्गत बनाए जा रहे स्कूल काम्पलेक्स, स्मार्ट रोड, स्मार्ट पोल, मयूर वन प्रोजेक्ट, ग्रीन वॉल, शी लान्ज, साइकिल ट्रैक, मल्टीमॉडल ट्रांजिस्ट हब, सीवर प्रोजेक्ट इत्यादि कार्यों के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी प्राप्त की।
नगरीय विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि शासन के सभी प्रोजेक्ट उच्च गुणवत्ता के साथ निश्चित समय सीमा में पूर्ण किए जाना चाहिए कहीं किसी प्रकार की कोई कठिनाई हो तो उसे अवगत कराया जाना चाहिए किंतु कार्य में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए।
श्री जयवर्धन सिंह जी के समक्ष पार्षद गण द्वारा शहर विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर अपने मत प्रस्तुत किये गये । जिसे सुनकर मंत्री ने कलेक्टर उज्जैन, आयुक्त नगर निगम और अन्य अधिकारियों से सकारात्मक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि फ्रीगंज पूल को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सम्मिलित करते हुए नया निर्मित कराया जाए ताकि शहर के दोनों भागों को बेहतर तरीके से जोड़ा जा सके।
क्षिप्रा नदी में शहर के मिलने वाले गंदे नाले पर भी चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में सप्त सागरों में से एक गोवर्धन सागर के विकास कार्यों कराये जाने की बात भी रखी गई।
बैठक में विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री महेश परमार, श्री मुरली मोरवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री कमल पटेल, क्षेत्रीय पार्षद, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अवधेश शर्मा, विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री एस.एस. रावत आदि उपस्थित थे।