भोपाल, 02 नवंबर । मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों के तबादला आदेश आज जारी किए। श्री राघवेंद्र कुमार सिंह नए वाणिज्यिक कर आयुक्त और श्री विकास नरवाल जनसंपर्क संचालक होंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री पी नरहरि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त पद की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। अब वे जनसंपर्क आयुक्त के पद से मुक्त हो गए हैं। श्री नरहरि नगरीय विकास एवं आवास विभाग के पदेन सचिव की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युुत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध संचालक विकास नरवाल को मध्यप्रदेश का जनसंपर्क संचालक बनाया गया है। वे मध्यप्रदेश माध्यम के कार्यपालक संचालक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी निभाएंगे। श्री नरवाल 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
उच्च शिक्षा आयुक्त राघवेंद्र कुमार सिंह को वाणिज्यिक कर आयुक्त, इंदौर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अभी तक वाणिज्यिक कर आयुक्त रहे डी पी आहूजा को उच्च शिक्षा आयुक्त बनाया गया है।
राज्य शासन में सचिव रहे रजनीश कुमार श्रीवास्तव को भू अभिलेख एवं बंदोबस्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है। इसका मुख्यालय ग्वालियर में है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह को नगर एवं ग्राम निवेश मध्यप्रदेश के संचालक की भी जिम्मेदारी दी गयी है।
भू अभिलेख एवं बंदोबस्त मध्यप्रदेश के अपर आयुक्त अनय द्विवेदी को कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।