Home / पर्यावरण / मध्यप्रदेश में 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अनेक हिस्सों में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, राजगढ़ में 3 बहे attacknews.in

मध्यप्रदेश में 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अनेक हिस्सों में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, राजगढ़ में 3 बहे attacknews.in

भोपाल, 28 जुलाई । अगले दो-तीन दिन में बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का एक और क्षेत्र बनने से मध्यप्रदेश में व्यापक वर्षा होने के आसार है।


इस बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान कटनी, मंडला, जबलपुर, अनूपपुर, विदिशा, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, गुना, हरदा, रायसेन, सीहोर, अलीराजपुर और अशोकनगर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।


मध्यप्रदेश के पश्चिम एवं दक्षिणी क्षेत्र में दो दिन से हो रही व्यापक वर्षा के चलते कई नदी नालों में उफान आने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।


मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में गरोड (मंदसौर) में 200 मिमीमीटर, शुजालपुर में 190 मिमी, शाजापुर में 177 मिमी, आष्टा में 175 मिमी, अठनेर (बैतूल) 136 मिमी, होशंगाबाद में 106 मिमी एवं मंदसौर में 90 मिमी वर्षा हुई है।


राजधानी भोपाल में भी पिछले चौबीस घंटों के दौरान 120़ 9 मिमी पानी बरसा है। कल रात तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान शहर में विभिन्न स्थानों पर 8 से 10 पेड़ उखड़ गए। शहर के निचले इलाकों में जल भराव हो गया।

नगर में आज भी सुबह से सावन की हल्की झड़ी लगी हुई है और सड़कों पर पानी बह रहा है। घने बादलों की वजह से कहीं कहीं दिन का पर्याप्त उजास ना होने से वाहन चालकों को हेडलाइन जलाकर गुजरना पड रहा है।


इस दौरान मंदसौर में 90 मिमी तथा जिले के गरोठ क्षेत्र में 200 मिलीमीटर पानी बरसा है। सिवना नदी का जल स्तर बढ़ने से कालाभाटा बांध का एक गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है। 


बैतूल में कल रात सूखी एवं धार नदी में बाढ आने से शहर के निकट जबलपुर- नागपुर राष्ट्रीय मार्ग पर तेज गति से पानी बहने से यह मार्ग बाधित हो गया था, जो आज दोपहर पानी उतरने के चालू हो सका। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतातें लगी गई थी।


शाजापुर एवं शुजालपुर में भारी बारिश होने से बाढ़ के हालात बन गए तथा वर्षा का पानी कई लोगों के घर में घुस गया। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


सीहोर जिले में कुलांस नदी में उफान आ गया। इस नदी का पानी भोपाल के बडे तालाब में आता है। नदी के आए उफान से कुछ गांवों में भी पानी घुसा है। होशंगाबाद में भी अच्छी बारिश हो रही है और नर्मदा का जल स्तर बढ़ रहा है।


प्रदेश में आज भी अनेक स्थानों पर बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने इन्हीं क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

राजगढ़ जिले के नदी-नाले उफनने से 3 लोग बहे

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पिछले दो दिन से हो रही बारिश से क्षेत्र के सभी प्रमुख नदी, नाले उफान पर आ गये और आज तीन लोग पानी के तेज प्रवाह में बह गये , जिनका कोई पता नहीं चला है।


पुलिस के अनुसार ग्राम गुलखेड़ी के समीप आज प्रात: उतावली नदी को पार करने की कोशिश कर रहा पहाड़ सिंह सांसी (22 ) तेज बहाव में बह गया। कोटरी कलां के समीप बरखेड़ा डोर स्थित सूखड़ नदी में गांव के सरपंच का बड़ा भाई रमेश मालवीय (50 ) तथा तलेन थानांतर्गत अबाड़ा के नाले में प्रताप सिंह मीना (22) बह गया। लेकिन अभी तक किसी का पता नहीं चला है। तीनों की तलाश की जा रही है।

attacknews.in 

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

दिल्ली में मई में बारिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़े;चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 119.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज attacknews.in

नयी दिल्ली, 20 मई । दिल्ली में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण …

चक्रवात से मुंबई में बारिश का रिकॉर्ड टूटा: मई में 24 घंटे में अब तक की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई attacknews.in

मुंबई, 18 मई । मुंबई में चक्रवाती तूफान ताउते के कारण 230 मिलीमीटर बारिश हुई। …

चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ ने और विकराल रूप लिया है और ‘विकराल चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हुआ, 180-190 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से चली हवाएं 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी attacknews.in

मुंबई/ दिल्ली, 17 मई । भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि तूफान …

चक्रवाती तूफान पूर्व-मध्य सागर पर केंद्रित,अति तीव्र तूफ़ान में बदला अरब सागर का बवंडर ‘ताऊ ते’, गुजरात में भारी वर्षा की चेतावनी जारी;गृह मंत्री ने ‘ताउते’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की attacknews.in

चक्रवाती तूफान ताउते पूर्व-मध्य सागर पर केंद्रित हैदराबाद/अहमदाबाद/मुंबई/नईदिल्ली 16 मई । चक्रवाती तूफान ताउते रविवार …

ओ री चिरैया कहां तू चली गई:अब भी उपयुक्त कदम नहीं उठाया तो गौरैया की बातें दादी नानी की कहानियों तक ही सीमित रह जायेंगी;पिछले 40 साल में गौरैया की संख्या में करीब 60 प्रतिशत की कमी आई attacknews.in

मेरठ/इटावा 21 मार्च । बढ़ती आबादी के दबाव में छोटे और पक्के मकानों ने गौरैया …