भोपाल, 10 मई । मध्यप्रदेश में ग्रामीण और छोटे कस्बों में भी काेरोना की दूसरी लहर के जबर्दस्त प्रकोप के बीच आज राज्य सरकार ने इसकी राेकथाम के लिए विकासखंड और ग्राम स्तर पर तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (संकट प्रबंधन समूह) गठित करने के आदेश आज जारी कर दिए।
राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा की ओर से जारी आदेश सभी कलेक्टरों को भेज दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार ने जिला स्तर जिला संकट प्रबंधन समूह का गठन पिछले वर्ष अप्रैल माह में ही आदेश जारी कर किए हैं। अब सरकार ने विकासखंड स्तर, ग्राम स्तर और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तरीय प्रबंधन समूह गठित करने का निर्णय लिया है और इसी तारतम्य में आज आदेश जारी किया गया है।