Home / स्वास्थ्य / कोरोना पाजिटिव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से स्वस्थ हैं,अब अस्पताल से करेंगे कार्य attacknews.in

कोरोना पाजिटिव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से स्वस्थ हैं,अब अस्पताल से करेंगे कार्य attacknews.in

भोपाल, 25 जुलाई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि वे चिकित्सक की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं और पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।

श्री चौहान ने यहां चिरायु अस्पताल में भर्ती होने के लगभग दो घंटे बाद अपरान्ह ट्वीट में लिखा है ‘कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मैं डॉक्टर की सलाह पर चिरायु अस्पताल में एडमिट हो गया हूं। वहां सभी प्रकार के टेस्ट किए गए हैं। मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं।’

कोरोना संक्रमण के बाद चिरायु अस्पताल पहुंचे शिवराज

कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण की पुष्टि के बाद आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपना इलाज कराने के लिए यहां चिरायु अस्पताल पहुंचे।

श्री चौहान ने स्वयं की कोरोना संबंधी रिपोर्ट पॉजीटिव आने की सूचना ट्वीट कर दी थी। इसके कुछ ही समय बाद वे चिरायु अस्पताल पहुंच गए।

इसके पहले उन्होंने अपने संदेश में कहा कि वे इलाज के दौरान ही राज्य की कोरोना संबंधी समीक्षा करने का प्रयास वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। अन्यथा यह कार्य वरिष्ठ मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग और प्रभुराम चौधरी करेंगे।

श्री चौहान 25 मार्च से लगातार कोरोना संबंधी मामलों की समीक्षा प्रतिदिन करते आ रहे हैं।

इस बीच श्री चौहान के संपर्क में पिछले चार पांच दिनों के दौरान आए मंत्री, अधिकारी, नेता और अन्य व्यक्ति भी आवश्यक ऐहतियात बरत रहे हैं। वे अपने सरकारी दायित्वों के साथ ही या तो क्वारेंटाइन होकर अपने स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं या फिर ऐहतियातन कोरोना संबंधी जांच करा रहे हैं।

श्री चौहान हाल के दिनों में लखनऊ में राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम दर्शन के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुहास भगत और एक मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ एक ही विमान से गए थे।

वहां से लौटने के बाद श्री भदौरिया ने स्वास्थ्य सामान्य नहीं नजर आने पर कोरोना जांच करायी और वे कोरोना संक्रमित निकले थे। श्री भदौरिया का इलाज भी चिरायु अस्पताल में चल रहा है।

वहीं श्री शर्मा और श्री भगत की कोरोना संबंधी रिपोर्ट कल शाम निगेटिव आयी। जबकि श्री चौहान की रिपोर्ट आज पॉजीटिव पायी गयी।

इसके बाद श्री चौहान ने राज्य की जनता के नाम एक संदेश सोशल मीडिया पर जारी किया और इलाज के लिए चिरायु अस्पताल पहुंच गए। अब वे यहां भर्ती रहकर अपना इलाज कराएंगे।

श्री चौहान बीते तीन चार दिनों के दौरान राज्य मंत्रालय, प्रदेश भाजपा कार्यालय भी गए। उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही मंत्रियों से ‘वन टू वन’ चर्चा की।

वहीं राज्य के वरिष्ठ राजनेताओं, मंत्रियों और अन्य लोगों ने श्री चौहान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि श्री चौहान मजबूत इच्छाशक्ति वाले इंसान हैं। और वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर वापस जनसेवा के कार्य में जुट जाएंगे।

राज्य में अभी तक लगभग एक दर्जन जनप्रतिनिधि कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। इनमें मुख्य रूप से मंत्री अरविंद भदौरिया और ओमप्रकाश सक्लेचा, विधायक कुणाल चौधरी और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी शामिल हैं।

राज्य में खासतौर से राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अॅनलॉक टू (एक जुलाई से) के बाद से भोपाल में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और आज रिकार्ड 221 संक्रमित पाए गए। इनमें शहर के एक प्रमुख अस्पताल के संचालक के परिजन भी शामिल हैं। भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5330 के पार हो गयी है। जिले में कोरोना के कारण 151 लोगों की मौत हो चुकी है, हालाकि राहत भरी खबर यह है कि इनमें से लगभग 3400 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। शेष लोगों का अस्पताल, होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है।

इस बीच कल रात आठ बजे से भोपाल जिले में पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, जो चार अगस्त की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और निजी कार्यालय इत्यादि बंद रहेंगे।

चिकित्सकों की सलाह पर भर्ती हुआ हूं – शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं और इस संबंध में किसी को भी जिद नहीं करना चाहिए।

श्री चौहान ने ट्वीट में कहा है ‘मुझे डॉक्टर्स ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, मैं कोविड 19 के लिए डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूँ। कोरोना के मरीज को ज़िद नहीं करना चाहिए कि हम होम क्वारेंटाइन ही रहेंगे या अस्पताल नहीं जायेंगे। हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिये।’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद जानकारी दी थी कि, वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने की जानकारी खुद ही दी थी।

चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर एवं संदेश जारी कर कहा, ‘‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझमें कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे। जांच के बाद मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी कोरोना वायरस जांच करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग पृथक-वास में चले जाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। मैं कोरोना वायरस दिशा-निर्देश का पूरा पालन कर रहा हूं । डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को पृथक करूंगा और इलाज करवाऊंगा । प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना वायरस को निमंत्रण देती है।’’

चौहान ने बताया, ‘‘मैंने कोरोना वायरस से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन समस्याओं को लेकर कई लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा लें।’’

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस का समय पर इलाज होता है तो यह बिल्कुल ठीक हो जाता है।

चौहान ने बताया, ‘‘मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। मैं यथासंभव अब वीडियो कॉन्फ्रेंस से कोरोना वायरस की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्वयं भी पृथक-वास में रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा।

चौहान ने कहा, ‘‘आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहे और गाइडलाइन का पालन जरूर करें

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …