पुणे/इंदौर 16 सितंबर । पश्चिम बंगाल में पर्वतीय इलाके, सिक्किम, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज से बहुत तेज और अति वृष्टि हो सकती है जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश में पृथक स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात , मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक,तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तेज बारिश होने का अनुमान है।
करीब 10 हजार करोड़ का नुकसान, केंद्र की टीम करेगी आंकलन : मोहंती
इधर इंदौर में मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एस आर मोहंती ने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर आज कहा कि अब तक करीब 10 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन सामने आया है। केंद्र सरकार की एक टीम 19 और 20 सितंबर को राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी।
श्री मोहंती ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित मंदसौर जिले का गांधीसागर बांध पूरी तरह सुरक्षित है और उसमें अभी करीब 10 फुट और पानी आ सकता है। उन्होंने कहा कि गांधीसागर की स्थिति को लेकर राजस्थान के अधिकारियों से भी चर्चा हुई है। वर्तमान में उसमें एक हजार 315 फीट तक पानी है। पानी लगातार उतर भी रहा है।