भोपाल,30 अप्रैल । मध्यप्रदेश को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब तक 2 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन की डोज मिल चुकी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं मरीजों के उपचार के लिये राज्य शासन द्वारा व्यापक स्तर पर प्रबंध किये जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 7 विभिन्न कंपनियों से रेमडेसिविर इंजेक्शन के लगभग 2 लाख डोज कल तक प्राप्त हुए हैं। आज निजी सप्लाई के 13 हजार 138 डोज प्राप्त होंगे, जिन्हें जिलों को वितरित किया जायेगा।
मध्यप्रदेश में एक लाख 23 हजार 743 कोरोना मरीजों तक पहुँची मेडिकल किट
मध्यप्रदेश के होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को अब तक एक लाख 23 हजार 743 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को कल तक 52 जिलों में एक लाख 23 हजार 743 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।
सागर के जिला अस्पताल में 10 दिन में तैयार हो जाएगा ऑक्सीजन प्लांट- राजपूत
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि यहाँ जिला अस्पता में ऑक्सीजन प्लांट 10 दिन में तैयार हो जाएगा और प्रतिदिन 100 बिस्तरों के मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना कहर को देखते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कल सागर जिला अस्पताल एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण के दौरान कहा कि यह प्लांट 10 दिन में तैयार हाे जाएगा। इससे 100 बिस्तरों के मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी और कोरोना संक्रमितों के उपचार में सहूलियत होगी ।
स्वास्थ्य सेवाओं को किया जा रहा है बेहतर- चौधरी
रायसेन,से खबर है कि,स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी ने कहा है कि जिले की सभी तहसीलों के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है और कोविड बिस्तर की संख्या बढ़ायी जा रही है।
श्री चौधरी ने यहाँ कल देर रात जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं और कोविड मरीजों की जानकारी ली तथा जिला चिकित्सालय को 10 आक्सीजन कंसंट्रेशन मशीन भी उपलब्ध कराई।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी तहसीलों के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है और कोविड बिस्तरों की संख्या बढ़ायी जा रही है ।