Home / National / मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया attacknews.in

मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया attacknews.in

भोपाल, 17 मई ।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोरोना कर्फ्यू काफी मददगार साबित हुआ है और इसी को ध्यान में रखते हुए सभी 52 जिलों में संबंधित जिला आपदा प्रबंधन समिति के निर्णय उपरांत कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गयी है।

राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने आज यहां बताया कि इस संबंध में संबंधित जिला कलेक्टरों ने आदेश जारी किए हैं। बुरहानपुर जिले में कोरोना कर्फ्यू की अवधि 20 मई की सुबह छह बजे तक बढ़ायी गयी है। भोपाल समेत 25 जिलों में कर्फ्यू 24 मई की सुबह छह बजे तक बढ़ाया गया है। इनमें जबलपुर, रीवा, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, सिंगरौली, सतना, सीधी, अशोकनगर, धार, मंदसौर, राजगढ़, टीकमगढ़, पन्ना, खरगोन, गुना, बड़वानी, शाजापुर, निवाड़ी, खंडवा, छतरपुर, झाबुआ, कटनी, हरदा और दतिया जिले शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा अलीराजपुर, नरसिंहपुर, बैतूल, अनूपपुर और रतलाम जिलों में कर्फ्यू 25 मई की सुबह छह बजे तक बढ़ाया गया है। जबकि आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले में 25 मई की सुबह सात बजे तक और इंदौर में 29 मई की रात्रि तक कर्फ्यू की अवधि बढ़ायी गयी है।

इसके अलावा ग्वालियर समेत 19 जिलों में कर्फ्यू 31 मई की सुबह छह बजे तक लगाया गया है। इन जिलों में उज्जैन, शिवपुरी, सागर, मुरैना, नीमच, शहडोल, उमरिया, देवास, आगरमालवा, रायसेन, भिंड, बालाघाट, श्योपुर, सिवनी, सीहोर, विदिशा, मंडला और दमोह शामिल हैं।

डॉ राजौरा ने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग की ओर से 10 मई को ग्राम, विकासखंड, वार्ड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स के गठन के संबंध में आदेश जारी किए गए थे। अब तक 50, 846 ग्रामों में ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समूहों का गठन किया जा चुका है, जिनमें 5,34,627 सदस्य हैं। इसके अलावा 301 विकासखंड स्तरीय संकट प्रबंधन समूहों का गठन हुआ है, जिनमें 5784 सदस्य हैं।

उन्होंने बताया कि इसी तरह नगर निगमों के 884 वार्डों में, नगरपालिकाओं के 2218 वार्डों में और नगर परिषदों के 4190 वार्डों में, कुल 7292 नगरीय निकायों के वार्डों में वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूहों का गठन किया गया है। इनमें 1,16,932 सदस्य हैं। गांवों, कस्बों और शहरों में यह समूह कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सक्रियता से जुट गए हैं। वहीं सभी 52 जिलों में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समितियां पिछले एक वर्ष से क्रियाशील हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए