Home / medical/ medicine/ hospital/ health / शिवराज सिंह चौहान ने बताया:मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का निशुल्क वैक्सीनेशन 5 मई से शुरू होगा,45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन यथावत जारी रहेगा attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने बताया:मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का निशुल्क वैक्सीनेशन 5 मई से शुरू होगा,45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन यथावत जारी रहेगा attacknews.in

भोपाल, 03 मई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों के नि:शुल्क वैक्सीनेशन का कार्य पाँच मई से प्रारम्भ होगा। वैक्सीनेशन के लिए 5 करोड़ 29 लाख डोजेस की संभावित आवश्यकता के दृष्टिगत दोनों वैक्सीन निर्माताओं को क्रय आदेश जारी किए गए हैं।

श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास से कोविड-19 की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग द्वारा कोविड कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए डोजेस की जल्द से जल्द आपूर्ति के लिए आयात की संभावनाओं का भी परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कार्य यथावत जारी रहेगा।

घर घर सर्वे कर जहां कोरोना है उसे वहीं समाप्त कर दें-शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमें घर-घर सर्वे कर कोरोना को जहां है वहीं समाप्त कर देना है। कोरोना संक्रमण को बिल्कुल भी फैलने नहीं देना है। सर्वे के दौरान जो मरीज सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी के पाए जाते हैं, उनकी जांच, चिकित्सा परामर्श दिए जाने के साथ ही तुरंत मेडिकल किट देकर उनका इलाज प्रारंभ कराया जाए।

श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किल कोरोना अभियान संबंधी बैठक ले रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के संचालन के लिए हर गांव, मोहल्ले में टीम गठित की जाए, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों आदि को जोड़ा जाए। उन्होंने निर्देश दिए के अभियान के अंतर्गत प्रत्येक मरीज को मेडिकल किट अनिवार्य रूप से दी जाए। दवाओं की कमी नहीं आए, यह सुनिश्चित किया जाए।

मध्यप्रदेश में कम हो रही कोरोना पॉजिटिविटी दर

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये किये जा रहे प्रयासों से कोरोना की पॉजिटिविटी दर लगातार कम हो रही है। प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 30 अप्रैल को 21.12 था था, जो 2 मई को घटकर 20.9 फीसदी हो गया है। आज 3 मई को पॉजिटिविटी रेट और कम होकर 20.2 फीसदी पर आ गया है।

प्रदेश में प्रतिदिन पॉजीटिव केसेस की तुलना में रिकवरी अधिक हो रही है। प्रतिदिन 50 हजार से अधिक टेस्ट किये जा रहे हैं। रविवार 2 मई को 59 हजार 448 टेस्ट किये गए। सभी जिलों में सैम्पल लेने के लिये मोबाइल टीमें भी भेजी जा रही हैं।

शाजापुर में तीन ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित होंगे

कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार के प्रयासों से शाजापुर जिले में तीन ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जायेंगे।

श्री परमार ने बताया कि शाजापुर जिला अस्पताल में 2 और शुजालपुर सिविल अस्पताल में एक ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया जायेगा। जिला चिकित्सालय में भारत सरकार की ओर से 960 लीटर प्रति मिनिट और राज्य सरकार की ओर से 200 लीटर प्रति मिनिट ऑक्सीजन उत्पादन के संयत्र स्थापित होंगे। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत शुजालपुर सिविल हॉस्पिटल में 500 लीटर प्रति मिनिट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता का संयंत्र स्थापित होगा। राज्य मंत्री श्री परमार ने ऑक्सीजन संयंत्रों की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …